Sunday, July 26, 2020

v इंदौर शहर में इन्वेस्टमेण्ट एडवाईजरी कंपनियों पर क्राईम ब्रांच की छापेमार कार्यवाही में मालिकों, संचालकों सहित कुल 08 आरोपी गिरफ्तार ।


v 05 कंपनियों के विरूद्ध थाना विजयनगर व लसूड़िया में पंजीबद्ध किये गये अपराध।
v 06 कंपनियों के कुल 09 ठिकानों पर डाली गई थी रेड।
v एडवाईजरी कंपनियों द्वारा कारित की जाने वाली ठगी के संबंध में आवेदकों सहित SEBI द्वारा क्राईम ब्रांच में दर्ज कराई गई थीं 50 से अधिक शिकायतें।
v कई राज्यों के आवेदकों को झांसा देकर निवेश के नाम पर ऐंठे रूपये।
v कई कंपनियां सेबी के नियमों का उल्लंघन कर एक से अधिक ठिकानों से हो रही थी संचालित।
v क्राईम ब्रांच ने थाना लसूड़िया व विजयनगर पुलिस के साथ की संयुक्त कार्यवाही।

इंदौर - दिनांक 26.07.2020- चिटफंड, मल्टी लेवल मार्केटिंग, तथा अनाधिकृत रूप से चलने वाली इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी कम्पनियों, साथ विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर लोगों से पूँजी जमा कराकर धोखाधड़ी करने वाली कम्पनियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक शर्मा इंदौर (झोन) द्वारा इंदौर झोन के समस्त जिलों में अभियान चलाया जा रहा है जिनके द्वारा उपरोक्त प्रकार की शिकायतों के लिये हेल्पलाइन नम्बर 7049124445 भी जारी किया गया है जिस पर फोन कॉल अथवा व्हाट्सअप के माध्यम से 24×7 घण्टे आप सभी ठगी करने वाली चिटफण्ड, इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी आदि जैसी अनाधिकृत कम्पनियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करा सकते हैं जिससे ऐसे जालसाजों के विरुद्ध त्वरित तथा प्रभावी कार्यवाही सम्भब हो सके।
              निक्षेपकों के साथ होने वाली आर्थिक ठगी की घटनाओं की शिकायत करने हेतु इंदौर जिले में पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा क्राईम ब्रांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर में श्री राजेष दण्डोतिया को शिकायतों का पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है उपरोक्त के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अपुअ अपराध द्वारा सिटीजन कॉप, हेल्पलाईन, ईमेल तथा स्वयं उपस्थित होकर फरियादियों द्वारा इस प्रकार की ठगी करने वाली कंपनियों के संबंध में प्राप्त शिकायतों का गंभीरतापूर्वक अवलोकन किया जिसमें सेबी के अधिकारियों से बातचीत कर एडवाईजरी कंपनियों के विरूद्ध लंबित शिकायतों, पुलिस विभाग में प्राप्त शिकायतों पर्यवेक्षण के दौरान यह पाया कि इंदौर शहर के विजयनगर तथा लसूड़िया में निवेश के नाम पर सलाह मुहैया कराने वाली कंपनियों द्वारा ठगी का बड़ा नेटवर्क स्थापित कर लिया है जिसमें कंपनियों द्वारा विभिन्न प्रकार की अनियमिततायें की जाती हैं।
            कुल 06 कंपनियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री राजेश रघुवंशी तथा अपुअ अपराध द्वारा संयुक्त छापेमार कार्यवाही की योजना बनाई गई।      
            क्राईम ब्रांच की टीमों ने रैकी कर 06 कम्पनियों के कुल 09 स्थान चिन्हित् किये जहां पर एक साथ रेड डाली जानी थी चूॅकि कुछ कंपनियां एक ही नाम से 02 अलग अलग  स्थानों पर संचालित हो रहीं थी अतः रेड के लिये अपुअ अपराध के नेतृत्व में 150 व्यक्तियों के पुलिस बल को आवश्यक कार्यवाही हेतु ब्रीफ किया गया। आज दिनांक 25.07.2020 को प्रातः करीबन 11 बजे क्राईम ब्रांच की टीम ने नीचे दर्शित कंपनियों के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की। कार्यवाही में जिन 05 कंपनियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किये गये हैं उनका विवरण नीचे दर्शित है-

1. फ्रेंकलिन रिसच इन्वेस्टमेण्ट एडवाईजरी कंपनी, पता 208-209 दूसरी मंजिल अपोलो प्रीमियम टॉवर विजयनगर में छापामार कार्यवाही की गई जिसके विरूद्ध 08 शिकायतें दर्ज थी तथा यह कंपनी अवैध तरीके से 02 अलग अलग मंजिलों पर संचालित हो रही थी। कार्यवाही के दौरान कुल 02 आरोपियों प्रो0 1. तरूण चंदानी एवं निदेशक 2. आलोक कुमार के विरूद्ध थाना विजयनगर में अपराध क्रमांक 626/2020 धारा 418, 419, 420, 406, 34, 120-बी भादवि तथा धारा 6(1) निक्षेपकों का सरंक्षण अधिनियम 2000 के तहत दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया है जिसमें आरोपी आलोक कुमार को मौके से ही गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त कंपनी के विरूद्ध धोखाधड़ी व ठगी संबंधी कुल 08 शिकायतें दर्ज है।

2. वेल्थ रिसर्च फायनेंसियल सर्विस पता 213 प्रिंसेस बिजनेस पार्क विजयनगर जिला इंदौर में अरोपीगणों 1. चितरंजन सिंह 2.मनोज कुमार शर्मा पिता कालीचरण ग्राम व पोस्ट सतरााय तहसील अटेर जिला भिण्ट हाल मुकाम 68 महालक्ष्मीनगर इंदौर 3. विश्वनाथ के विरूद्ध थाना विजयनगर में अपराध क्रमांक  629/20 धारा 420, 406, 34 भादवि तथा धारा 6(1) निक्षेपकों का सरंक्षण अधिनियम 2000 के तहत दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया है। उपरोक्त कंपनी के विरूद्ध धोखाधड़ी व ठगी संबंधी कुल 05 शिकायतें दर्ज है। मनोज शर्मा को मौके से गिरफ्तार किया गया है।

3. केप्स विजन इन्वेस्टमेण्ट एडवाईजर प्लाट नम्बर 01 प्लाट नम्बर 15 विजयनगर इंदौर के विरूद्ध कार्यवाही में कंपनीके मालिक रवि प्रकाश पिता रजनीकांत मिश्रा स्थायी पता 04 शिवशक्तिपुरा गुढ़ा लशकर ग्वालियर के विरूद्ध अपराध क्रमांक  628/20 धारा 420, 406 भादवि तथा धारा 6(1) निक्षेपकों का सरंक्षण अधिनियम 2000 के तहत दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया है उपरोक्त कंपनी दो अलग अलग ठिकानों पर संचालित हो रही थी जिन पर कार्यवाही की गई। उपरोक्त कंपनी के मालिक को मौके से गिरफ्तार किया गया है इसके विरूद्ध विभिन्न माध्यमों से ठगी की 12 षिकायतें पुलिस में दर्ज कराई गई थी।

4. निवेश आईकन 404 बी स्कीम नम्बर 54 पीयू4 कमर्शियल सेक्टर बी2  मेट्रो टॉवर विजयनगर पर कार्यवाही के दौरान  आरोपीगणों 1. वीरेन्द्र कुमार पिता कैलाशनारायण गुप्ता (मालिक) 396 ओम आंगन छोटा बांगड़दा एयरपोर्ट रोड इंदौर 2. मोहम्मद सलाउददीन आलम पिता मो0 सलीम (संचालक) निवासी  419 सिंगापुर टाउनशिप लसूड़िया जिला इंदौर 3.प्रिंयक शाह डाटा सपोर्टर व कम्पलायंस मैनेजर निवासी अंजनी नगर बड़ी भमौरी विजयनगर इंदौर 4. समीर श्रीवास पिता प्रदीप श्रीवास एकाउटेण्ट पिवासी 263 बजरंगनगर इंदौर के विरूद्ध थाना विजयनगर में अपराध क्रमांक 627/20 धारा धारा 420, 406, 34 भादवि तथा धारा 6(1) निक्षेपकों का सरंक्षण अधिनियम 2000 के तहत दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया है। कंपनी के विरूद्ध 17 आवेदकों द्वारा लाखों रूपये ठगी करने संबंधी शिकायतें पुलिस में दर्ज कराई गई हैं। प्रकरण में मोहम्मद सलाउददीन तथा प्रिंयक शाह की मौके से गिरफ्तारी की जाकर कंपनी को साक्ष्य संकलन हेतु सील किया गया है।

5. कैपिटल लाईफ मार्केट रिसर्च, पता 403, 404, 405 चौथी मंजिल ट्रेड हाउस साउथ तुकोगंज ढक्कन वाला कुआं के पास इंदौर के पते पर पंजीकृत थी जोकि ए-675 महालक्ष्मी नगर वीएन टॉवर नारीमन टॉवर रोड इंदौर के पते पर अवैध रूप से दो अलग अलग मंजिलों पर संचालित हो रही थी  जिसके विरूद्ध पूर्व से 02 शिकायतें दर्ज थी अतः कंपनी के 1. मालिक राजीव शर्मा 2. मैनेजर प्रभांशु बड़गईया 3. बृजेष ओझा को मौके से गिरफ्तार किया गया है जिनके विरूद्ध थाना लसूड़िया में अपराध क्रमांक 694/2020 धारा 418, 419, 420, 406, 109, 120 बी भादवि तथा धारा 6(1) निक्षेपकों का सरंक्षण अधिनियम 2000 के तहत दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया है। कंपनी के विरूद्ध 02 शिकायतें दर्ज हैं।

6. प्रोफिट विस्टा फायनेंसियल सर्विस पता 401 सगुन आर्केड विजयनगर इंदौर के विरूद्ध 04 शिकायतें दर्ज होने पर छापामार कार्यवाही के दौरान अधिकांश चीजें ठीक पाई गई किन्तु गुमास्ता का लायसेंस की वैद्यता समाप्त होने पर हिदायत दी गई।
            इस प्रकार कुल 06 कंपनियों के विरूद्ध 09 ठिकानों पर कार्यवाही की गई जिसमें 05 कंपनियों के विरूद्ध उल्लेखित थानों में अपराध पंजीबद्ध किये जाकर विवेचना में लिये गये हैं जिसमें सेबी की गाईडलाईन के विपरीत अनेकों अनियमिततायें पाई गई हैं।

            इन कंपनियों द्वारा sebi के दिशानिर्देशों का अनुपालन ना करते हुये, गलत पते पर ऑफिस संचालित किये जाना, बिना किसी विषेषज्ञता के निवेश हेतु स्वयं को सलाहकार बताते हुये लोगों से छल करना, निवेश के नाम पर पैसे प्राप्त कर लोगों के डीमेट एकाउण्ट ना खोलकर उनका निजी उपभोग करना, आदि अनियमिततायें कारित किया जाना पाया गया है। साथ मौके पर कार्यवाही के दौरान सभ्ज्ञी कंपनियों के कार्यालयों को साक्ष्य संकलन की दृष्टि से सील किया गया।
            इंदौर पुलिस आमजन से अपील करती है कि हेल्पलाइन नम्बर 7049124445 पर अथवा स्वयं उपस्थित होकर चिटफण्ड/मल्टी लेवल मार्केटिंग/पूँजी निवेश के नाम पर एडवाइजरी आदि कम्पनियों द्वारा कारित की जाने वाली ठगी अथबा यदि ऐसी कम्पनियां अनाधिकृत रूप से संचालित होना आपको ज्ञात है तो शिकायत दर्ज कराएं, आपका नाम गुप्त रखा जायेगा।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 108 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 26 जुलाई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2020 के सुबह से आज दिनांक 26 जुलाई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 108 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

46 आदतन व 29 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 46 आदतन एंव 29 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 जामनती, 02 गिरफ्तार, 03 गैर जमानती, वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 जुलाई 2020 को 08 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2020 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सब्जी मंडी के पास निरंजनपुर इंदौर पीछे के द्वारा हार-जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, गोविन्द मेंहरा, राम गौर, शशिकांत परमार, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1800 रुपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना राजेन्द्र द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2020 को 12.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्टार सिटी बगीची के पास इंदौर पीछे के द्वारा हार-जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, राकेश, धर्मा उर्फ मिथुन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 390 रुपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2020 को 22.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बनेडिया तालाब के पास बाहर के लाईन मे ग्राम बनेडिया इंदौर पीछे के द्वारा हार-जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, गट्टु उर्फ सुभाष, राजा , विष्णु ,को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 390 रुपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                 पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 14 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2020 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा सुलभ काम्पलेक्स के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,यादव नगर मुसाखैडी निवासी शकील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3200 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर व एक कार डच्09ज्।4069 अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2020 कांे 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बिज्जु खेडी और पंचवटी कालोनी के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बिज्जुखेडी मांगलिया निवासी शारदा बाई पति तोताराम गंागोलिया और 33 देवास नाका निवासी भगवानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2700 कीमत की 05 लीटर व 21 पाव अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2020 को 5.20 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एल. आई जी लिंक रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 335/3 सोमनाथ की जूनी इंदौर निवासी घनश्याम कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6800 रूपयें कीमत की 85 क्वाटर व डच्09न्ज्ञ7478 एक कार अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2020 का 17.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटैल नगर खजराना इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 312 चमार मोहल्ला खजराना निवासी लीलाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपिया का घर बाडी मोहल्ला राऊ और सुर्य मंदिर केट के पास पर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी ललीता पति तेजराम जाटव और ़ऋषि पैलेस कालेानी निवासी लोकेन्द्र कोटै पिता बलीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2520 कीमत की 05 लीटर व 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अनिल , दीपक, दंेवेन्द्र ,को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 123 लीटर व क्वाटर 21 क्वाटर एक कार मो़ सा क्रं एम पी 09 वी क्यू 1108 और  ।बजपअं डच् 09 41 डभ् 0721  के साथ अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बालाजी धाम कालोनी की बाउन्ड्री के पास नावदा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भोलेनाथ मंदिर के पास गा्रम बिसनावदा इंदौर निवासी शुभम और लक्ष्मण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 14 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना किशंनगंज द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2020 को 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बजरंग फाटा केवटी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जयनगर डाक्टर कालोनी निवासी जावेद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2800 रुपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2020 को 14.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  आरोपी बबलू के घर के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, केलोद निवासी बबलू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर  अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2020 को 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सागौर तिराहा बेटमा के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गा्रम 52 मालीपुरा थाना छत्रीपूरा निवासी आलोक मेवाडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7500 रुपयें कीमत की 150 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई
               
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2020 को  23.30 बजे ंमुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साई मंदिर के पास आर एम भॅडारी मार्ग  पर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 408 पंचम की फेल इंदौर निवाी कार्तिक गोमे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे स अवैध छुरा जप्त किया गयां।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2020 को 21.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल मार्केट गोरी नगर इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 204 सोंलकी नगर निवासी अमित केा पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना जनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2020 को 12.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्यारे लाल चिकन साप के पास लोहामण्डी रोड सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, श्ंाकर जी मंदिर के पास लोहामण्डी निवासी अज राजभर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।




अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एऩ . टी. सी कलाली और कल्याणमील से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, अजय जाटव और शुभम धवाने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2020 को 21.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंदननगर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, चंदननगर के पास 1098 एन सेक्टर नंदन नगर निवासी जफर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।