इन्दौर- दिनांक २२ मई २०१०- पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २१ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेती मण्डी ढाबे के पास राजेन्द्र नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही मुकेश पिता अमरसिंह बंजारा (२०) नि. शब्जी मण्डी झोपड़पट्टी राजेन्द्र नगर इंदौर तथा राकेश पिता रमेश पंवार (१९) नि. १६९ आकाश नगर इंदौर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक छुरा बरामद किया गया। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक २१ मई २०१० को बड़ा गेट हातोद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले कमल पिता भेरूसिंह (२२) नि. देवधरम टंकी इंदौर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Saturday, May 22, 2010
चार लाख की सुपारी देकर भाई की हत्या करवाने के मामले में दो गिरफ्तार
.इन्दौर- दिनांक २२ मई २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अरविंद तिवारी ने बताया कि कल दिनांक २१ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार क्राईम ब्रान्च के कर्मचारियो द्वारा बस स्टेण्ड के पास महू से ग्राम सोनवाय थाना किशनगंज निवासी सिकंदर पिता अहमद पटेल (२०) तथा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल ३२ बोर तथा जीवित २ कारतूस बरामद किया गया है। क्राईम ब्रान्च द्वारा की गई पूछताछ मे खुलासा हुआ कि आरोपी सिकन्दर लूट करने का आदतन अपराधी है। इस सम्बन्ध मे जिला उज्जैन मे कई बार बन्द हो चुका है। अभी इसके पास मिली पिस्टल के सम्बन्ध मे पूछताछ की गई तो यह पिस्टल उसे इस्लाम पिता रहीमबख्स द्वारा दिया जाना बताया, साथ ही यह भी जानकारी मिली की इस्लाम एवं इसके भाई सलीम की आपस मे पुरानी रंजिश चल रही है। जिसके चलते इस्लाम अपने भाई सलीम की हत्या करवाना चाहता था, इस सम्बध मे आरोपी सिकन्दर को चार लाख रूपये मे सुपारी देकर सलीम की हत्या कराने की बात भी आरोपी सिकन्दर ने स्वीकार की है। इसी के चलते सलीम की हत्या करने के लिये इस्लाम ने एक पिस्टल व कारतूस कहीं से खरीदकर सिकन्दर को दी थी। पुलिस द्वारा आरोपी इस्लाम पिता रहीमबक्स को भी एक छुरे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस क्राईम ब्रान्च द्वारा दानो आरोपियो को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना महू के सुपुर्द किया गया है जहां पर दोनो आरोपियो से विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं आरोपी सिकन्दर से किशनगज व महू मे हुई लूट के सम्बध मे भी पूछताछ की जा रही हैं तथा इसका एक साथी अभी फरार है जिसके गिरफ्तार होने पर अन्य और भी लूट की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है। पुलिस महू द्वारा दोनो आरोपियो के विरूद्ध धारा २५/२७ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है।
Labels:
अवैध हथियार,
गिरफ्तारी
०३ आदतन अपराधी एवं १३ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २२ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
३८ गिरफ्तारी व १०७ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक २२ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३८ गिरफ्तारी व १०७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३८ गिरफ्तारी व १०७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २२ मई २०१०- पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक २१ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लसुड़िया मोरी देवासनाका इन्दौर से शराब बेचते हुए मिले यही लसूड़िया मोरी नि. सावन पिता मांगीलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस लसूड़िया द्वारा आरोपीे को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त ३ जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २२ मई २०१०- पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २१ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस क्षिप्रा कल दिनांक २१ मई २०१० को महादेव की गुमटी के पास क्षिप्रा सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त यही क्षिप्रा के रहने वाले महादेव पिता मांगीलाल, राजू पिता बाबूलाल तथा विनोद पिता प्रहलाद को पकड़ा तथा इनके कब्जे से १०४० रूपए व सट्टा पर्ची बरामद की। पुलिस क्षिप्रा द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३/४ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
सट्टा
दहेज प्रताडना के मामले में तीन के विरूद्ध प्रकरण
इन्दौर- दिनांक २२ मई २०१०- पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक २१ मई २०१० को १८.२५ बजे नंदबाग कॉलोनी इंदौर निवासी श्रीमती ममता पति प्रकाश लोधी (२१) की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति प्रकाश पिता तूफानसिंह लोधी, भागवन्ती बाई पति महेश तथा महेश के विरूद्ध धारा ४९८ ए. ३२३ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला श्रीमती ममता बाई के पिता ने शादी में यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद महिला का पति प्रकाश, भागवंती बाई तथा महेश द्वारा दहेज मे नगद रूपये लाने की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट करते रहते है। पुलिस बाणगंगा द्वारा महिला के पति प्रकाश, भागवंती बाई तथा महेश के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)