Thursday, October 17, 2013

कुखयात दो पहिया वाहन चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्‌त में आधा दर्जन दो पहिया वाहन बरामद

 इन्दौर -दिनांक 17 अक्टूबर 2013 - उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी को शहर मे लूट एवं वाहनचोरी की घटनाओं को नियंत्रित करने हेतु निर्देशित किया था। इस पर अति पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी के द्वारा उप पुलिस अधीक्षक सलीम खान, आर.सी. राजपूत एवं निरीक्षक सोमा मलिक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति बिना नंबर की सिल्वर रंग की पेशन प्रो पर हथियारों से लेस होकर किसी बडी घटना को अंजाम देने के लिये पाटनीपुरा से अनूप टाकिज की तरफ जा रहे हैं। सूचना पर टीम द्वारा थाना एम.आई.जी. पुलिस के साथ मुखबिर के बताये हुलिये अनुसार व्यक्तियों का पीछाकर घेराबंदी की तो बदमाशों ने भागने का प्रयास किया तो टीम द्वारा बडी सूच-बूझ से दोनों व्यक्तियों को मय मोटरसाईकल के पकडा। पकडे गये व्यक्तियों के नाम पता पुछते शैलेन्द्र उर्फ कन्नू पिता योगेन्द्र जाति लोहार (29) नि 177 एमजी रोड नावेल्टीमार्केट देवास का बताया जिसकी तलाशी लेते एक लोडेड देशी पिस्टल मिली तथा दूसरे ने अपना नाम राकेश उर्फ सोनू पिता गगन सिंधी (25) नि 31/5 परदेशीपुरा इंदौर का होना बताया जिसकी तलाशी लेते जेब से बड़ा चाकु मिला। गाडी के कागजात पुछने पर सीएचएल अपोलो के पीछे से चुराना बताया क्योकिं देवास के शानु नाम के लडके ने एक देवास के  व्यापारी  जो काफी रकम लेकर आता है को लूटने के लिये गाडी चुराना बताया। आरोपियों को मय गाडी व आर्म्स लेकर क्राईम ब्रांच आया। तो आरोपियों से पृथक-पृथक पूछताछ कर एमआईजी, संयोगितागंज, एरोडम , एमजीरोड से लगभग आधा दर्जन दो पहिया वाहन वारदातें करना बताया आरोपियों की निशादेही पर वाहन जप्त किये गये। आरोपी शैलेन्द्र उर्फ कन्नू देवास का कुखयात बदमाश होकर लगभग डेढ दर्जन अपराध जिसमें हत्या का प्रयास, गोली मारकर लूट करना, चेन स्नेचिंग व अवैध हथियार रखने के अपराध घटित कर चुका है जो विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन है। आरोपी की गिरफ्‌तारी हेतु देवास के व्यापारी संघ द्वारा कलेक्टर व एसपी महोदय को ज्ञापन भी दिया गया, परंतु बदमाश देवास से फरार होकर इंदौर में रहकर घटनाओं कोअंजाम दे रहा था तथा राकेश उर्फ सोनू भी इंदौर का बदमाश है जिसके विरूद्ध विभिन्न थानों में आधा दर्जन अपराध पंजीबद्ध हो कर न्यायालय में विचाराधीन है।  आरोपियों से शहर में हो रही चेन स्नेचिंग की घटनाओं की पुछताछ जारी है अन्य घटनाओं का खुलासा होने की भी उम्मीद है। आरोपियों को वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना एमआईजी के सुपुर्द किया गया।
       
जप्त वाहनो की सूची
क्र थाना अप क्र धारा वाहन का प्रकार एवं रजिस्टेशन नं. इंजन नंबर चेचिस नंबर
1 एमआईजी 638/13 धारा 379  ताहि पेशन प्रो एमपी 09 एचए10ईडीएजीएम 60365 एमबीएलएचए10एएचएजीएम50886
2 एमआईजी 28/13 धारा 379  ताहि हीरोहोण्डा एवीटर एमपी 26 बीडी 1574 जेएफ21ई90एफ5039 8076085
3 एमआईजी 1004/10 धारा 379  ताहि हीरोहोण्डा पेशन एमपी 09 एमटी 6570 एचए10 ईडी 9 जीसी 00094 एचए10ईआर9जी000245
4 एरोडम 318/11 धारा 379  ताहि हीरोहोण्डा सीडी डीलक्स एमपी 09 एल के 1299 एसडी 2914615 04डी29एफ 20140
5 विजयनगर 165/11 धारा 379  ताहि टीवीएस स्कूटी बिना नम्बर 0 जी 3 एच ए 22/2641 21733
6 एमजीरोड 203/12 धारा 379  ताहि टीवीएस स्कूटी एमपी 09जेएल 6322 12477 14705
7 संयोगितागंज 1025/12 धारा 379  ताहि हीरोहोण्डा एमपी 47 बी 2204 03सी 18एम 18368 03सी 20सी 16042
         उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, गोंविदसिंह, प्रआर चंदरसिंह, अमरसिंह, तेजसिंह, रमेश योगेश्वर, आर रणवीरसिंह, अजीत यादव, श्याम पटेल, सुरेश मिश्रा, जितेन्द्रसेन का सराहनीय योगदान रहा।

क्राईम प्रिवेन्शन एजुकेशन अवेरनेस कार्यक्रम में पुलिस तथा बच्चों का सीधा संवाद






इन्दौर -दिनांक 17 अक्टूबर 2013 - ''आज दिनांक 17.10.2013 को सत्य साई स्कूल में क्राईम प्रिवेन्शन एजुकेशन अवेरनेस कार्यक्रम के तहत श्री विपिन माहेश्वरी पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन, श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उपमहानिरीक्षक, इन्दौर शहर द्वारा सीधा संवाद किया गया ।  कार्यक्रम में स्कूल के लगभग 500 बच्चें, शिक्षक, प्राचार्य, यातायात एवं संबंधित क्षेत्र के सभी पुलिस अधिकारी एवं आर.जे. अभिजीत उपस्थित हुये । कार्यक्रम में यातायात शिक्षा से संबंधित फिल्म, पुलिस से संबंधित फिल्म, पुलिस के द्वारा प्रदान की जा रही अत्याधुनिक सुविधाएं से अवगत कराया गया ।   संवाद के दौरान बच्चों द्वारा पुलिस महानिरीक्षक, महोदय से बडे महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे गये, जिनका श्री माहेश्वरी जी एवं कुछ प्रश्नों के उत्तर देने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया, जिनके प्रमुख अंश निम्नानुसार है :-
1. बायपास पर सिग्नल क्यों नही है ?
उत्तर :- बायपास मुखयतः बडे वाहनों/लंबी दूरी के वाहनों के आवागमन के लिए होता है जहॉ पर सामान्यतः सिग्नल नही लगाये जाते है तथा पासिंग के लिये अन्डर स्पेस और ब्रिज बनाये जाते है, जहां से सुरक्षित यातायात संचालित किया जा सके । 

2. पुलिस आमलोगो के बीच चोरो को कैसे पकडती है ?
उत्तर :- जब भी कोई अपराध घटित होता है तो अपराधी स्वयं ही कुछ न कुछ साक्ष्य छोडता है, अथवा घटनास्थल पर साक्ष्य मिलते है, इसके अतिरिक्त कईजिम्मेदार लोग भी पुलिस को सूचना देकर मदद करते है यह सूचना पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में मददगार होती है।  
3. लोग कहते है ? पुलिस वाले भ्रष्ट क्यों होते है ?
उत्तर :- हर संगठन में हर प्रकार के व्यक्ति होते है आपके स्कूल में भी कुछ अच्छे बच्चे होगे जो नियमों का पालन करते है और अनुशासन में रहते है जबकि कई बच्चे इसके विपरीत होते है, ठीक इसी प्रकार पुलिस में भी कई ऐसे अधिकारी/कर्मचारी है जो अपनी ड्‌यूटी बडी ईमानदारी से करते है इसके विपरीत कुछ वे अपनी ड्‌यूटी अच्छे से नही करते है ।  पुलिस विभाग में ऐसे अधिकारी/कर्मचारियों के विरुद्ध कडी कार्यवाही की जाती है । 
4. विजय नगर चौराहे को व्यवस्थित करने को लेकर आपका क्या प्लान ?
उत्तर :- विजय नगर चौराहे पर क्षमता से अधिक यातायात रहता है जो वर्तमान में चौराहे पर स्थित रोटरी व चौराहे के एक तरफ गहरी खुदाई भी की गई है हालांकि बी.आर.टी.एस. जक्शन होने के कारण ट्राफिक सिग्नल लगाये गये है लेकिन अभी संचालन कठिन हो रहा है। नगर निगम के इंजीनियरों की टीम द्वारा सर्वे किया जा रहा है जिसमें रोटरी को कैसे व कितना छोटा किया जाये, जिससे यातायात सुगम होसके । 

5. शहर की सारी वाईन शॉप बन्द होनी चाहिय पुलिस क्यों नही बन्द करती ।
उत्तर :- इसके लिए एक पृथक से विभाग है, जो वाईन शॉप के संचालन एवं उनके विरुद्ध कार्यवाही करता है । 
6. खण्डवा जेल से आंतकवादी भागे उस समय पुलिस सो रही थी ऐसा हमने पेपर में पढा।
उत्तर :- पुलिस में भी कई शाखाएं होती है, जिनका अपना-अपना दायित्व होता है जिसमें जेल पुलिस भी है, जिनका दायित्व जेल एवं जेल में बन्द अपराधियों की सुरक्षा करना होता है।
7. सत्यसाई चौराहे पर स्कूल के सामने मैजिक वाले खडे रहते है, हमारा गर्ल्स स्कूल है, हमने कई बार शिकायत की सुनवाई नही होती ।
उत्तर :- निश्चित तौर पर इस समस्या का समाधान होगा । 
8. रेल्वे प्लेटफार्म पर कई फुटब्रिज है जिन पर काफी दिक्कते होती है ?
उत्तर :- पिछले सप्ताह वैष्णव मैनेजमेन्ट कॉलेज में बच्चों द्वारा पुलिस से वादा किया गया है कि वे रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड की समस्याओं एवं वहां बेहतर समाधानों व सुविधा दी जा उसका अध्ययन कर शीघ्र ही बाहर की व्यवस्था सुधारेगे ।  आपके यह संज्ञान में हो कि यातायात पुलिस एवं थाने की पुलिस केवल इन स्थानों के बाहर की व्यवस्था हेतु कार्य करतीहै, आंतरिक व्यवस्था हेतु पृथक से विभाग है जिनका दायित्व व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने का है । 
9. दतिया जैसी भगदड पर एक आम नागरिक को क्या करना चाहियें ?
उत्तर :- भीड वालों स्थानों पर जब भी जाये बहुत सतर्कता के साथ दिये गये निर्देशों का पालन करना चाहियें । अफवाहों से बचना चाहियें और प्रशासन को आने वाले श्रृधालुओं का पुर्वानुमान अनुसार स्पष्ट निर्देश एवं पर्याप्त व्यवस्था करनी चाहियें ।
10. एम.जी रोड व ए.बी. रोड पर थाने के सामने व्यवस्था नही रहती है । 
उत्तर :- प्रत्येक चौराहे पर पुलिसकर्मी लगाया जाना संभव नही होता है और हम सभी को भी नियमों का पालन करना चाहिय ताकि अव्यवस्था नही हो सके । 
11. सीट बेल्ट व हेलमेट पर सखती से कार्यवाही होना चाहियें ?
उत्तर :- यह एक स्वयं सुरक्षा हेतु उपयोग की जाने वाली वस्तुएं है जिनके उपयोग से सदैव लाभ ही हुये है किन्तु आमजनता इससे बचती है ।  इनका पालन न करने पर 500/- रूपये का दण्ड भी है ।  यह सही है कि दण्ड ज्यादा है किन्तु इनकी महत्तता बहुत अधिक है इसलिये इसका उपयोग अवश्य करना चाहियें । 
12. बी.आर.टी.एस. पर जो सिग्नल सिग्नल लगे है, वे सोलर पैनल से चलतेहै ये रात में कैसे काम करेगे ?
उत्तर :- सोलर पैनल से बैटरी चार्ज होती है जिसके उपरान्त यह रात में भी कार्य करते रहते है । 
13. बी.आर.टी.एस. कॉरीडोर पर जॉम को लेकर आपके क्या प्लान है ?
उत्तर :- बी.आर.टी.एस. में यातायात पुलिस अपने उपलब्ध संसाधनों से यातायात संचालन कर रही है ।  माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के उपरान्त 4 पहिया वाहनों को प्रवेश दिया गया है शेष वाहनों के प्रवेश पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है । 

              उत्कृष्ट प्रश्न पूछने पर रिदम, दिव्या एवं सिवानी तीन बच्चों को पुरूस्कृत किया गया ।  प्राचार्य महोदया द्वारा आभार व्यक्त किया गया और बच्चों से नियमों का पालन करने एवं एक अच्छे नागरिक बनने की अपेक्षा के साथ कार्यक्रम समाप्त किया गया ।

यातायात थाने में यलो कार्ड बनने प्रारंभ

इन्दौर -दिनांक 17 अक्टूबर 2013 - यातायात पुलिस द्वारा आमजनता की सुविधा के लिये दिनांक 15.10.2013 से यातायात थाना एम.टी.एच इन्दौर पर यलो कार्ड बनाने का कार्य पुनः प्रारंभ किया गया है, काफी समय से यह कार्य बन्द होने के कारण पिछले दो दिवस में काफी अधिक संखया में वाहन मालिक, कार्ड हेतु थाने पर आ रहे है, असुविधा से बचने के लिये सभी व्यक्तियों से अनुरोध है :-
कार्ड बनवाने के लिये आवश्यक दस्तावेज
1. वाहन का पंजीयन एवं बीमा की एक-एक फोटोकॉपी । 
2. वाहन मालिक का एक फोटो
3. वाहन का पंजीयन एवं बीमा (मूल दस्तावेज) जो काउन्टर पर दिखाने होगे ।
समय :-
1. प्रातः 10 से 12 बजे तक अपने दस्तावेज जमा कर टोकन प्राप्त किये जा सकते है।
2. तैयार किये गये कार्ड दोपहर 2 से 5 में प्रदाय किये जायेगे । 

99 आदतन व 38 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 99 आतदन व 38 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

28 स्थायी, 36 गिरफ्तारी व 69 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 17 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 अक्टूबर 2013 को 28 स्थायी, 36 गिरफ्तारी व 69 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2013 को 13.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सियागंज इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले जीवनपिता रामचंद्र नामदेव (58) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 330 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2013 को 11.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देवेन्द्र नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें जीतनगर इंदौर निवासी मुरली पिता छज्जू सोलंकी (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 750 रूपये कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2013 को 16.10 बजे, सांवेर से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें यही के रहने वाले अनिल पिता विक्रम (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
              पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2013 को 12.10 बजे, तेजा मोहल्ला से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें यही के रहने वाले किशोर पिता गेंदालाल (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयेकीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
               पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2013 को, 16.50 बजे, फोरलेन रोड़ से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें नंदानगर निवासी राकेश पिता मांगीलाल (46) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
               पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2013 को, 10.00 बजे, ग्राम जनकपुर से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें कमदपुर निवासी पोपसिंह पिता जगन्नाथ (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 रूपये कीमत की 15 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 15 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2013 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तुकोगंज थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले गोमा की फेल निवासी रवि पिता भैयालाल चौधरी (22), मोमीनपुरा निवासी अब्दुल हमीद पिता अब्दुल जफर(43), गुलजार कॉलोनी निवासी एजाजपिता मोहम्मद शहजाद (22) तथा चित्रानगर निवासी शुभम पिता संतोष वेदपाल (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 छुरी तथा 03 चाकू जप्त किये गये।
              पुलिस थाना लसूड़िया़ द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2013 को 19.40 बजे, खालसा चौक निरंजनपुर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले निरंजनपुर निवासी अजय पिता करणसिंह ठाकुर (44) तथा गोपी पिता बुद्वसिंह (60) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे जप्त किये गये।
              पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2013 को 10.45 बजे, राजवाड़ा शिव विलास पैलेस इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले साउथ गाडराखेड़ी निवासी जीवन उर्फ सुनिल पिता चिन्तामण धानुक (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किये गये। 
             पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2013 को 20.30 बजे, कस्तूरबा ग्राम इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम उमरीखेड़ा निवासी विजय पिता रामचंद्र बोरासी (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
            पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2013 को 07.30 बजे, सुखलिया तिराहा इंदौर सेअवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले भगतसिंह नगर निवासी सुरेन्द्र पिता लक्ष्मीनारायण (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
            पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2013 को 19.10 बजे, द्वारकापुरी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले छावनी निवासी लक्की पिता अशोक (31) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
             पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2013 को 13.45 बजे, सुरलाखेड़ी चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले मांगलिया निवासी बहादुर पिता गोवर्धन (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
             पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2013 को 17.55 बजे, गौतमपुरा नाका से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले कृष्णधाम कॉलोनी निवासी विजय पिता नागूलाल (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
           पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2013 को 19.40 बजे, सुभाष चौक महूॅ गांव से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले योगेन्द्र पिता भूपेन्द्र सिकरवार (20) को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 01 कटार जप्त की गयी।
          पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2013 को 14.00 बजे, ग्वालीपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले उकाना निवासी रामप्रसाद पिता जग्गा भील (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2013 को 21.10 बजे, बेटमा इंदौर रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले सागौर रोड़ बेटमा निवासी श्रवण पिता किशननाथ (34) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी कट्‌टा 12 बोर तथा 01 जिंदा कारतूस जप्त किया गया।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।