इन्दौर -दिनांक 17 अक्टूबर 2013 - उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी को शहर मे लूट एवं वाहनचोरी की घटनाओं को नियंत्रित करने हेतु निर्देशित किया था। इस पर अति पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी के द्वारा उप पुलिस अधीक्षक सलीम खान, आर.सी. राजपूत एवं निरीक्षक सोमा मलिक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति बिना नंबर की सिल्वर रंग की पेशन प्रो पर हथियारों से लेस होकर किसी बडी घटना को अंजाम देने के लिये पाटनीपुरा से अनूप टाकिज की तरफ जा रहे हैं। सूचना पर टीम द्वारा थाना एम.आई.जी. पुलिस के साथ मुखबिर के बताये हुलिये अनुसार व्यक्तियों का पीछाकर घेराबंदी की तो बदमाशों ने भागने का प्रयास किया तो टीम द्वारा बडी सूच-बूझ से दोनों व्यक्तियों को मय मोटरसाईकल के पकडा। पकडे गये व्यक्तियों के नाम पता पुछते शैलेन्द्र उर्फ कन्नू पिता योगेन्द्र जाति लोहार (29) नि 177 एमजी रोड नावेल्टीमार्केट देवास का बताया जिसकी तलाशी लेते एक लोडेड देशी पिस्टल मिली तथा दूसरे ने अपना नाम राकेश उर्फ सोनू पिता गगन सिंधी (25) नि 31/5 परदेशीपुरा इंदौर का होना बताया जिसकी तलाशी लेते जेब से बड़ा चाकु मिला। गाडी के कागजात पुछने पर सीएचएल अपोलो के पीछे से चुराना बताया क्योकिं देवास के शानु नाम के लडके ने एक देवास के व्यापारी जो काफी रकम लेकर आता है को लूटने के लिये गाडी चुराना बताया। आरोपियों को मय गाडी व आर्म्स लेकर क्राईम ब्रांच आया। तो आरोपियों से पृथक-पृथक पूछताछ कर एमआईजी, संयोगितागंज, एरोडम , एमजीरोड से लगभग आधा दर्जन दो पहिया वाहन वारदातें करना बताया आरोपियों की निशादेही पर वाहन जप्त किये गये। आरोपी शैलेन्द्र उर्फ कन्नू देवास का कुखयात बदमाश होकर लगभग डेढ दर्जन अपराध जिसमें हत्या का प्रयास, गोली मारकर लूट करना, चेन स्नेचिंग व अवैध हथियार रखने के अपराध घटित कर चुका है जो विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन है। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु देवास के व्यापारी संघ द्वारा कलेक्टर व एसपी महोदय को ज्ञापन भी दिया गया, परंतु बदमाश देवास से फरार होकर इंदौर में रहकर घटनाओं कोअंजाम दे रहा था तथा राकेश उर्फ सोनू भी इंदौर का बदमाश है जिसके विरूद्ध विभिन्न थानों में आधा दर्जन अपराध पंजीबद्ध हो कर न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपियों से शहर में हो रही चेन स्नेचिंग की घटनाओं की पुछताछ जारी है अन्य घटनाओं का खुलासा होने की भी उम्मीद है। आरोपियों को वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना एमआईजी के सुपुर्द किया गया।
जप्त वाहनो की सूची
क्र थाना अप क्र धारा वाहन का प्रकार एवं रजिस्टेशन नं. इंजन नंबर चेचिस नंबर
1 एमआईजी 638/13 धारा 379 ताहि पेशन प्रो एमपी 09 एचए10ईडीएजीएम 60365 एमबीएलएचए10एएचएजीएम50886
2 एमआईजी 28/13 धारा 379 ताहि हीरोहोण्डा एवीटर एमपी 26 बीडी 1574 जेएफ21ई90एफ5039 8076085
3 एमआईजी 1004/10 धारा 379 ताहि हीरोहोण्डा पेशन एमपी 09 एमटी 6570 एचए10 ईडी 9 जीसी 00094 एचए10ईआर9जी000245
4 एरोडम 318/11 धारा 379 ताहि हीरोहोण्डा सीडी डीलक्स एमपी 09 एल के 1299 एसडी 2914615 04डी29एफ 20140
5 विजयनगर 165/11 धारा 379 ताहि टीवीएस स्कूटी बिना नम्बर 0 जी 3 एच ए 22/2641 21733
6 एमजीरोड 203/12 धारा 379 ताहि टीवीएस स्कूटी एमपी 09जेएल 6322 12477 14705
7 संयोगितागंज 1025/12 धारा 379 ताहि हीरोहोण्डा एमपी 47 बी 2204 03सी 18एम 18368 03सी 20सी 16042
उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, गोंविदसिंह, प्रआर चंदरसिंह, अमरसिंह, तेजसिंह, रमेश योगेश्वर, आर रणवीरसिंह, अजीत यादव, श्याम पटेल, सुरेश मिश्रा, जितेन्द्रसेन का सराहनीय योगदान रहा।