Tuesday, December 4, 2018

थाना आजाद नगर इंदौर द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़े गए शातिर चोर से जप्त की 12 चोरी की एलसीङी टीवी।



इन्दौर-दिनांक  04.12.2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा चोरी की वारदातों पर प्रभावी नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है  इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना आजाद नगर के अपराध क्रमांक 480/18 धारा 379  भादवी में दिनांक  23/10/2018  24/10/2018  की दरमियानी रात को हंस ट्रेवल्स की मूसाखेड़ी स्थित पार्किंग स्टैंड से अलग अलग गाड़ियों से कुल 12 एलसीडी टीवी चोरी हुई थी जिस पर थाना आजाद नगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, थाना प्रभारी आजाद नगर की टीम द्वारा घटना स्थल के पास सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संधिग्धों की तलाश करते हंस ट्रेवल्स बस पर काम करने वाले कुंदन पिता कमल मालवीय उम्र 26 वर्ष निवासी सोंग गुराडिया थाना खुडैल जिला इंदौर को सीसीटीवी फुटेज  में हुलिया के आधार पर   पकड़ा गया। इससे पूछताछ पर  12 एलसीडी टीवी चोरी करने की वारदातें घटित करना स्वीकार किया तथा 12 एलसीडी जप्त किए जाने में सफलता प्राप्त हुई है. जप्त की गई एलसीडी की कीमत करीबन 66000 रुपये है।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उपरोक्त अनुसार   12 एलसीडी जप्त करने में थाना प्रभारी आजाद नगर दिलीप पुरी व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।



लापता हुए 4 नाबालिक बच्चों को, पुलिस थाना सदर बाजार ने 24 घण्टे के अंदर ढूंढ निकाला



इन्दौर-दिनांक 04 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना सदर बाजर पर कल दिनांक 03.12.18 को जूना रिसाला में रहने वाले बच्चों के परिजनों ने बताया कि, कल दोपहर 12.00 बजे उनके 04 नाबालिग बच्चे जिनके नाम क्रमशः 1.जैन्नुद्दीन पिता मोहम्मद ईशाक उम्र 14 वर्ष नि.जूना रिसाला गली नं. 03 इंदौर 2.जुबैर पिता मोहम्मद ईशाक उम्र 13 वर्ष नि.जूना रिसाला गली नं.3 इंदौर,  3. जैद पिता मोहम्मद इस्माईल उम्र 11 वर्ष नि.जूना रिसाला गली नं. 3 इंदौर 4.मोहम्मद मोसीन पिता अब्दुल शकूर उम्र 11 वर्ष नि.जूना रिसाला गली नं. 3 इंदौर के घर से किला मैदान खेलने एवं पतंग उड़ाने का बताकर गए थे जो रात्रि तक घर नही आये है। परिजनों द्वारा थाने पर रिपोर्ट करने पर, थाना सदर बाजार की पुलिस तत्काल बच्चों की पतारसी हेतु लग गयी।
उक्त नाबालिक बच्चों की गुमशुदगी को गंभीरता से लेतु हुए, उप-पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरीनारायणचारी मिश्र व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा गंभीरता से कार्यवाही कर, तत्काल बच्चों की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश केतारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री शेष नारायण तिवारी द्वारा थाना प्रभारी श्रीमती सविता चौधरी को अलग अलग टीमे गठित कर, बच्चों की तलाशी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीमों को शहर सुनसान इलाकों, पार्क,  नदी-नाले व तालाब के आस-पास, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, मस्जिद, मजारो, कब्रिस्तानों,  व उनके संभावित स्थानों पर सघन चैकिंग कराई गयी साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी सूचना फैलाई गयी। जिसके फलस्वरूप टीम को बच्चों के सबंध में जानकारी मिली। जिस पर पुलिस थाना सदर बाजार की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर, 24 घण्टे के अंदर उक्त लापता बच्चो को दस्तयाब कर लिया गया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सदर बाजार श्रीमती सविता चौधरी, उनि शिवप्रताप सिंह सोलंकी, उनि. सिद्धार्थ गौतम, सउनि. सुरेश यादव, प्रआर.791 प्रबल प्रताप, आर.1609 मुकेश गायकवाड़, आर.765 प्रेम द्विवेदी, आर.3646 रोहित तथा आर.1001 नावेज शेख की अहम भूमिका रही ।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा लम्बे समय से फरार, चार स्थाई वारटियों को किया गया गिरफ्तार।


  
इन्दौर-दिनांक 04 दिसम्बर 2018- शहर में अपराध नियत्रंण हेतू, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा स्थाई वारंटियों की धरपकड कर, प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा 4 स्थाई वारंटियों को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
 आज दिनांक 04.12.2018 को प्रभात गश्त के दौरान उनि उमाशंकर सिंह तोमर को  मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कि श्रीमानजेएमएफसी महोदय, जिला इंदौर श्री राहुल वर्मा साहब के न्यायालय से फौमुनं. 8002/2011 में दिनांक 30.11.2013 को जारी स्थायी वारंट में वारंटी 1) गोलू पिता रमेश राव मराठा 2) विक्की उर्फ विकास पिता हीरालाल मराठा 3) प्रदीप पिता भगवंत राव मराठा 4) अशोक पिता विजय राव मराठा के खुले आम अलग अलग स्थानों पर घुम रहे है। उक्त मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बतायें स्थान पर पहुच कर वारंटी गोलू पिता रमेश राव मराठा उम्र 36 साल नि. 41/1,लोकनायक नगर थाना छत्रीपुरा इंदौर पकडा गया। इसी प्रकार पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए प्रदीप पिता भगवंत राव मराठा उम्र 28 साल नि. 217 हरिओम नगर थाना चंदन नगर इंदौर व अशोक पिता विजय राव मराठा उम्र 35 साल नि. 33 पंचमूर्ति नगर थाना चंदन नगर इंदौर को घर पर से गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार वारंटी विक्की उर्फ विकास पिता हीरालाल मराठा उम्र 26 साल नि. 225 चांदमारी ईंटभट्टा थाना चंदन नगर इंदौर को राजमोहल्ला चौराहा इन्दौर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर मय वारंट के संबंधित न्यायालय में पेश किया जा रहा है। वारंटियों की धरपकड में उक्त मुलाजमानों द्वारासराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य किया गया।
       उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री सजंय मिश्रा, उनि उमाशकंर सिंह, आर 3257 ईश्वर सिंह, आर 2127 महेश, आर 1817 सुभाष, 973 योगेश परमार की सराहनीय भूमिका रही।



नकली पुलिस वाला बनकर, पुलिस के नाम पर धमकाने वाला आरोपी, क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।

·       
 ·        आरोपी से चोरी की मोटर साइकिल भी हुई बरामद।
 ·        आरोपी सिविल इंजीनियर ने, नौकरी पर आने जाने में परेशानी होने के कारण, चोईथराम मण्डी से चुराई थी होण्डा शाईन गाड़ी।

इंदौर-4 दिसंबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने व तथा पूर्व में चोरी गये वाहनों की पतारसी कर बरामदगी तथा संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गए।
           क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम शहर में से चोरी गये दो पहिया वाहनों की पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भंवरकुआ थाना क्षेत्र में एक लड़का चोरी की बाईक लेकर  घूम रहा है।  मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये हुलिये के आधार पर उपरोक्त वाहन चोर युवक की तलाश हेतु क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना भंवरकुआं क्षेत्र में निगरानी शुरू की गई। इसी दरमियान एक संदिग्ध युवक उमेश पिता सुरेन्द्र ओझा उम्र 26 निवासी ग्राम मिहाना, जिला गुना हाल मुकाम सांई विहार कॉलोनी, थाना राऊ, जिला इन्दौर को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा, जिसके पास होण्डा कंपनी का की मोटरसाइकिल शाईन भी थी। संदेह के आधार पर उपरोक्त युवक से उसके पास उक्त गाड़ी क्रमांक MP-09/NT-5510 इंजन नंबर JC36E75510249868 होण्डा शाईन के संबंध में वैधानिक दस्तावेज तलब किये गये जो आरेापी ने उसके पास नहीं होना बताये। आरोपी के पास उपरोक्त वाहन के दस्तावेज उपलब्ध ना होने तथा उक्त  वाहन चोरी का होने के संदेह के आधार पर संदेही व्यक्ति उमेश पिता सुरेन्द्र ओझा को पुलिस टीम द्वारा अभिरक्षा में लिया गया जिससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह मूल रूप से गुना का रहने वाला है व लगभग 3 वर्षों से इन्दौर में अपनी बहन के यहाँ राऊ में रहता है तथा उसने सिविल ब्रांच से इंजीनियरिंग की पढाई की है जो कि कंसट्रक्शन साईट्स पर सुपरवाईजर के पद पर काम करता है।  आरोपी ने उपरोक्त दो पहिया वाहन के संबंध में खुलासा किया कि पास उसके खुद का कोई वाहन ना होने के कारण उसको नौकरी पर पर आने-जाने में परेशानी होती थी जिसके चलते आरोपी उमेश ने उपरोक्त वाहन को चोईथराम मण्डी, इंदौर के पास से चुरा लिया था। आरोपी के कब्जे से चोरी का उक्त वाहन बरामद कर उसे पकडकर थाना भंवरकुआ के अपराध क्रमांक 736/18 धारा 379 भादवि के प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया जिससे अन्य चोरी गये वाहनों के बारे में भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
    आरोपी ने बताया कि उसके साथ कंसट्रक्शन कंपनी में काम करने वाला सहकर्मी उसकी प्रेमिका से बात चीत करता था इस बात की भनक जब आरोपी को लगी तो उसने अपने सहकर्मी को स्वयं को राउ पुलिस थाने का अधिकारी बताते हुये धमकाया कि वह आगे से उस लड़की से कभी बात चीत ना करे लेकिन उसके सहकर्मी ने यह बात भांप ली कि वह कोई फर्जी व्यक्ति बोल रहा है, जिसने आरोपी को मिलने के लिये बुलाया परंतु आरोपी जिस वाहन से मिलने गया उस पर नम्बर प्लेट नहीं थी जिसकी सूचना उस व्यक्ति ने क्राईम ब्रांच को कर दी। बाद क्राईम ब्रांच ने मौके से बरामद वाहन की तस्दीक की तो ज्ञात हुआ कि उपरोक्त वाहन थाना भवंरकुआ क्षेत्र से चोरी गया है जिसकी रपोर्ट थाना भवरंकुआ पर अपराध क्रमांक 736/18 धारा 379 भादवि के तहत दर्ज है अतः पुलिस ने आरोपी उमेश को पकड़कर चोरी का वाहन जप्त कर लिया।