इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2015-पुलिस थाना सिमरोल क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 24.07.2015 को फरियादी अब्दुल मोबिन खान पिता अब्दुल हाफीज खान (55) निवासी ग्राम बरदरी थाना सिमरोल हाल मुकाम 401, अपोलो आर्केट पलासिया इन्दौर के द्वारा थाने में रिपोर्ट की, कि रात्रि में कोई अज्ञात बदमाश मेरे ग्राम बरदरी स्थित मकान का ताला तोड़कर अन्दर घुसकर नगदी रुपये व चांदी की रकम करीबन दो लाख रुपये के चोरी कर ले गये है। फरियादी की रिपोर्ट पर तुरन्त अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना को गंभीरता
से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल
आरोपियों का पता लगाकर उन्हे गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। उक्त
निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती, अति. पुलिस
अधीक्षक मुखयालय सुश्री अंजना तिवारी के
मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी
सिमरोल एस.डी.मुले के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
पुलिस टीम द्वारा
घटना की बारीकी से जांच करते हुए प्रकरण के आरोपी रुघनाथ उर्फ अर्जुन पिता तेरसिंह
उर्फ डुडला भीलाला(22) निवासी ग्राम
सांघी (साततलाई) थाना भीकनगांव जिला खरगोन तथा सुनील पिता बहादर भीलाला (23) निवासी ग्राम
चिकलवास (जोगरिया फालिया) थाना भीकनगांव जिला खरगोन को गिरफ्तार कर चोरी गया माल 1 लाख 93 हजार रुपये तथा
चांदी की रकम व चिल्लर जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
उक्त आरोपियों को
पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिमरोल श्री
एस.डी.मुले के नेतृत्व में सउनि जीवन गोरा, सउनि विक्रमसिंह सोलंकी, सउनि रमेश मण्डलोई, प्रआर. मनोज सुलिया, आर. सुमित गौहर, आर. हरिनारायण डोडिया तथा आर. रविन्द्र देशमुख का महत्वपूर्ण एंव सराहनीय
योगदान रहा।