Tuesday, July 28, 2015

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा दो नकबजन गिरफ्‌तार, एक लाख 93 हजार रूपयें की नगदी व चांदी के जेवर बरामद


इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2015-पुलिस थाना सिमरोल क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 24.07.2015 को फरियादी अब्दुल मोबिन खान पिता अब्दुल हाफीज खान (55) निवासी ग्राम बरदरी थाना सिमरोल हाल मुकाम 401, अपोलो आर्केट पलासिया इन्दौर के द्वारा थाने में रिपोर्ट की, कि रात्रि में कोई अज्ञात बदमाश मेरे ग्राम बरदरी स्थित मकान का ताला तोड़कर अन्दर घुसकर नगदी रुपये व चांदी की रकम करीबन दो लाख रुपये के चोरी कर ले गये है। फरियादी की रिपोर्ट पर तुरन्त अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल आरोपियों का पता लगाकर उन्हे गिरफ्‌तार करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती, अति. पुलिस अधीक्षक  मुखयालय सुश्री अंजना तिवारी के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी सिमरोल एस.डी.मुले के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
पुलिस टीम द्वारा घटना की बारीकी से जांच करते हुए प्रकरण के आरोपी रुघनाथ उर्फ अर्जुन पिता तेरसिंह उर्फ डुडला भीलाला(22) निवासी ग्राम सांघी (साततलाई) थाना भीकनगांव जिला खरगोन तथा सुनील पिता बहादर भीलाला (23) निवासी ग्राम चिकलवास (जोगरिया फालिया) थाना भीकनगांव जिला खरगोन को गिरफ्तार कर चोरी गया माल 1 लाख 93 हजार रुपये तथा चांदी की रकम व चिल्लर जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिमरोल श्री एस.डी.मुले के नेतृत्व में सउनि जीवन गोरा, सउनि विक्रमसिंह सोलंकी, सउनि रमेश मण्डलोई, प्रआर. मनोज सुलिया, आर. सुमित गौहर, आर. हरिनारायण डोडिया तथा आर.  रविन्द्र देशमुख का महत्वपूर्ण एंव सराहनीय योगदान रहा।


11 वर्ष से फरार लूट के अपराध का गैर जमानती वारंटी पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निदेश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही स्थाई एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस एरोड्रम द्वारा आज दिनांक 28.07.15 को करीब 11 वर्षो से लूट के प्रकरण का फरार गैर जमानती वारंटी देवेन्द्र पिता गजाधर तिवारी (25) निवासी भोलेनाथ कालोनी इंदौर को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
उक्त आरोपी देवेन्द्र तिवारी पुलिस थाना एरोड्रम के अपराध क्रं. 105/1988 धारा 394 भादवि के लूट के अपराध में वर्ष 2004 से न्यायालय में पेशी पर नहीं आ रहा था और फरार हो गया था। इसके विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। आरोपी अपना पता और ठिकाना बदल करके फरार हो गया और लगातार अपना पता बदल-बदल करके रहने लगा। आरोपी ने गोविन्द कालोनी थाना बाणगंगा, परदेशीपुरा मे सर्वहारा नगर को अपना ठिकाना बनाया। उसने मेव सिक्युरिटी मे भी करीब दो साल तक काम किया तथा रामा फास्फेट धर्मपुरी, आशा चाकलेट सांवेर मेभी काम किया। आरोपी अपनी पहचान छुपाने के लिये जगह बदलता रहा, जिसको आज थाना एरोड्रम की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
उक्त वारंटी को गिरफ्‌तार करने में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री कन्हैयालाल दांगी के नेतृत्व में सउनि हनुमंत सिंह जादौन एवं टीम की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा ''यातायात शिक्षा एवं अपराध रोकथाम कार्यक्रम'' का आयोजन किया गया



इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2015-यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा आज दिनांक 28.07.2015 को परमाणु उर्जा केन्द्रीय विद्यालय इन्दौर स्कूल के अन्तर्गत ''यातायात शिक्षा एवं अपराध रोकथाम कार्यक्रम'' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुखय आतिथ्य श्री पकंज श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात जिला इन्दौर द्वारा किया गया। इस दौरान यातायात पुलिस की ओर से उप पुलिस अधीक्षकद्वय श्री विक्रम सिंह रधुवंशी एवं श्री विजय सिंह पंवार तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। स्कूल प्रबंधन की ओर से प्राचार्य श्री ए.जोसफ जॉन द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।

कार्यक्रम में स्कूल के लगभग 700 बच्चे शामिल हुये। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा यातायात के नियमों की जागरूकता हेतु शिक्षाप्रद फिल्में दिखाईगई।  इसके उपरान्त बच्चों द्वारा जिज्ञासावंश प्रश्न पूछे गये, जिनके यातायात अधिकारियों द्वारा बडी सहजता से उत्तर दिये गये।



आठ वर्ष से फरार गैर जमानती वारंटी पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा गिरफ्‌तार



इन्दौर-दिनांक 28 जुलाई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निदेश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही स्थाई एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा आज दिनांक 28.07.15 को करीब आठ वर्षो से नकबजनी का फरार गैर जमानती वारंटी ठाकुर पिता चेतराम निवासी 1150 द्वारकापुरी हाल 46 सिलीकान सिटी इंदौर को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।

उक्त आरोपी ठाकुर पिता चेतराम पुलिस थाना अन्नपूर्णा के अपराध क्रं. 251/1998 धारा 457, 380, 411 भादवि मे वर्ष 2007 से न्यायालय में पेशी पर नहीं आ रहा था और फरार हो गया था। इसके विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था। आरोपी अपना पता बदलकर सिलीकान सिटी में चौकीदारी कर रहा था, जिसे आज पुलिस थाना अन्नपूर्णा की टीम ने सुदामा नगर ई सेक्टर इंदौर से गिरफ्‌तार किया गया।

उक्त वारंटी को गिरफ्‌तार करने में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री दिलीप गंगराड़े के नेतृत्व में प्रआर 2101 राकेश, आर. 3444 राहुल तथा आर. 3563 सुरेन्द्र की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।