इन्दौर पुलिस द्वारा वाहनों के कागजातों की सघन चेकिंग व हेलमेट अभियान
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि आज दिनांक को पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार हेलमेट नहीं पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों के विरूध्द यातायात पुलिस तथा जिला बल के व्दारा संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान शहर में लगभग ४० से अधिक स्थानों पर चेकिंग प्वाईन्ट लगाया जाकर थाना एवं यातायात बल के व्दारा दुपहिया वाहन चालकों के विरूध्द कार्यवाही की, इस दौरान यातायात थाना पूर्वीक्षेत्र के अधिकारियों व्दारा १८९५ चालान बनाये जाकर ९७,६०० रूपये तथा यातायात थाना पश्चिम क्षेत्र के अधिकारियों व्दारा ४१२ चालान बनाये जाकर २४,१५० रूपये जुर्माना वसूल किया गया । इस तरह कुल २३०७ से अधिक चालकों के विरूध्द नोटिस जारी किये गये ।
इसी तरह विभिन्न थानों के अधिकारियों व्दारा इस अवधि में १५४० से अधिक बिना हेलमेट धारण किये दुपहिया वाहन चालकों के चालान बनाये जाकर ७७,००० रु. राशि समनशुल्क के रूप में वसूल की गयी । यह कार्यवाही आगामी दिवसों में लगातार जारी रहेगी नगर के समस्त दुपहिया वाहन चालकों से अपील है कि दुपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयेाग करें एवं इन्दौर पुलिस द्वारा समस्त वाहनों के कागजातों की चेकिंग की जा रही, यातायात पुलिस द्वारा महू नाका, पश्चिम क्षैत्र, यातायात थाने में भी यलो कार्ड की सुविधा प्रारम्भ की जा चुकी है। यलो कार्ड से वाहन चालक एवं पुलिस को चेकिंग अभियान में आसानी होती है अत: वाहन चालक यलो कार्ड बनबा कर असुविधा से बचे।
यातायात पुलिस पूर्व व पश्मिच द्वारा सड़क पर खड़े रॉग पार्क वाहनो पर कार्यवाही करते हुए ३६८ वाहनों पर नोटिस चस्पा किये गये जिसके सम्मन शुल्क का भुगतान यातायात थाना, पूर्व, एम टी एच कम्पाउण्ड में किया जा सकता है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि आज दिनांक को पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार हेलमेट नहीं पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों के विरूध्द यातायात पुलिस तथा जिला बल के व्दारा संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान शहर में लगभग ४० से अधिक स्थानों पर चेकिंग प्वाईन्ट लगाया जाकर थाना एवं यातायात बल के व्दारा दुपहिया वाहन चालकों के विरूध्द कार्यवाही की, इस दौरान यातायात थाना पूर्वीक्षेत्र के अधिकारियों व्दारा १८९५ चालान बनाये जाकर ९७,६०० रूपये तथा यातायात थाना पश्चिम क्षेत्र के अधिकारियों व्दारा ४१२ चालान बनाये जाकर २४,१५० रूपये जुर्माना वसूल किया गया । इस तरह कुल २३०७ से अधिक चालकों के विरूध्द नोटिस जारी किये गये ।
इसी तरह विभिन्न थानों के अधिकारियों व्दारा इस अवधि में १५४० से अधिक बिना हेलमेट धारण किये दुपहिया वाहन चालकों के चालान बनाये जाकर ७७,००० रु. राशि समनशुल्क के रूप में वसूल की गयी । यह कार्यवाही आगामी दिवसों में लगातार जारी रहेगी नगर के समस्त दुपहिया वाहन चालकों से अपील है कि दुपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयेाग करें एवं इन्दौर पुलिस द्वारा समस्त वाहनों के कागजातों की चेकिंग की जा रही, यातायात पुलिस द्वारा महू नाका, पश्चिम क्षैत्र, यातायात थाने में भी यलो कार्ड की सुविधा प्रारम्भ की जा चुकी है। यलो कार्ड से वाहन चालक एवं पुलिस को चेकिंग अभियान में आसानी होती है अत: वाहन चालक यलो कार्ड बनबा कर असुविधा से बचे।
यातायात पुलिस पूर्व व पश्मिच द्वारा सड़क पर खड़े रॉग पार्क वाहनो पर कार्यवाही करते हुए ३६८ वाहनों पर नोटिस चस्पा किये गये जिसके सम्मन शुल्क का भुगतान यातायात थाना, पूर्व, एम टी एच कम्पाउण्ड में किया जा सकता है।