इन्दौर-दिनांक
09 सितंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 08
सितंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 09 सितंबर 2019 के
सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व
असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 35
अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
19
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 सितंबर 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01
गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी एवं 67 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08
सितंबर2019 को 01 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी एवं 67
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 सितंबर 2019 को 20.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विश्रांति चौराहा के पास से अवैध
शराब बेचतें हुए मिलें, 13/10 परदेशीपुरा निवासी खुशांत को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 19
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 08 सितंबर 2019 को 0.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रीगल टाकीज शौचालय के पास इन्दौर
से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, बेकरी गली
बेकरीनाथ के मंदिर के पास निवासी जितेंद्र पिता बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक अवैध चाकु जप्तकी गई।
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 08 सितंबर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर ग्रीन पार्क कालोनी के गेट के सामने ंधार रोड और भारत गैस
गोदाम के पास चदंन नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें,
पीली
बिल्डिंग के पास सिरपुर चदंन नगर निवासी अजय कर्मा और 601/37 समाजवाद इंद्रा
नगर निवासी पिंटु प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार
जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 सितंबर 2019 को 20.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सफेद मंदिर परिसर परदेशीपुरा से
अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 50/2 गणेश नगर
निवासी रजत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व
सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 08 सितंबर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर चांदमारी ईट भट्टा धार रोड और सुलभ काम्पलेक्स केपीछे
सार्वजनिक स्थान चदंन नगर चौराहा से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए
मिलें, 43 चांदमारी ईट भट्टा निवासी आकाश और चांदमारी ईट भट्टा स्कीम न 71
गुमास्ता नगर निवासी मोहित पिता ललित प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।