Monday, September 9, 2019

अवैध पिस्टल सहित आरोपी पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्तार · आरोपी के कब्जें से अवैध पिस्टल व जिंदा राउंड जप्त


·  

इन्दौर दिनांक 09 सितबंर 2019 - शहर मे अवैध हथियार रखने एवं तस्करी करने वालें आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी
कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है।

     उक्त निर्देशों के पालन में अवैध शस्त्र तथा उनकी तस्करी करने वालों पर सतत्‌ निगाह रखी गई। इसी तारतम्य में मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि भारत गैस गोदाम के पास चंदन नगर में एक व्यक्ति अवैध
पिस्टल रखे खडा है। सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मौके पर पुलिस फोर्स तत्काल पहुंचा और
मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये के व्यक्ति को पकडा। आरोपी से उसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम पिन्टू
प्रजापत पिता मुनीराम प्रजापत उम्र 25 साल निवासी समाजवाद इंद्रा नगर इन्दौर का होना बताया। आरोपी को चैक
करते उसके कब्जे से एक पिस्टल मय एक जिंदा कारतूस के कीमती लगभग 10,000 रूपये की मिली। आरोपी से
पिस्टल के संबंध में लायसेंस का पुछनें पर नहीं होना बताया, बाद समक्ष पंचान पिस्टल व राउण्ड जप्त कर आरोपी
को गिरफतार करआरोपी के विरूध्द 25/27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की जाकर आरोपी को न्यायालय पेश किया
गया है।
  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री विनोद कुमार दीक्षित, उनि.हरेन्द्र सिंह यादव, आर. दीपेन्द्र, आर. होतम एवं
आरक्षक विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही ।





कर्बला मेला इंतजाम व्यवस्था के दौरान यातायात डायवर्शन प्लान



इन्दौर दिनांक 09 सितबंर 2019- मोहर्रम का सरकारी ताजिया दिनांक 10.09.2019 को इमामबाडा से 14.00 बजे से उठकर सुभाष चौक राजबाडा ,यशवंतरोड ,मच्छीबाजार, पंढरीनाथ, हरसिद्धी, मोतीतबेला, कलेक्टोरेट चौराहा, होता हुआ कर्बला मैदान पर आयेगा जिससे कर्बला मैदान पर एवं रास्ते में अधिक भीड़ होने की संभावना है। इस लिये यातायात निर्बाध रूप से संचालित करने के लिये बड़े वाहन चार पहिया वाहन एवं दो पहिया वाहनों का डायवर्शन निम्नानुसार रहेगा :-
1 भारी भार वाहनों का डायवर्शन :- ट्रक आयशर भारी भार वाहन टंसपोर्ट नगर से चोईथराम मंडी चौराहा, उत्सव होटल रेती मंडी फूटी कोठी चंदन नगर एवं गंगवाल होकर आ जा सकेंगे।
2 लोक परिवहन वाहन एवं अन्य चार पहिया वाहनों का डायवर्शन जो लोक परिवहन बस एवं अन्य चार पहिया वाहन भॅवरकुआ टॉवर से महूॅनाका की ओर जाना चाहते है। वह टॉवर, पलसीकर, से माणिकबाग ब्रिज होते हुये राजीव गॉधी चौराहे से राजेन्द्र नगर, उत्सव होटल, गोपुर, फूटीकोठी होते हुये महॅूनाका गंगवाल की ओर जा सकेंगे। इसी प्रकार जो भारी वाहन गंगवाल,महॅूनाका से टंसपोर्ट नगर तरफ जाना चाहते हैं वह वाहन गंगवाल से चंदन नगर फूटीकोठी एवं महॅूनाके से फूटीकोठी होते हुये उत्सव होटल से राजीव गॉधी, टंसपोर्ट नगर जा सकेंगे।
3 प्रायवेट चार पहिया एवं दो पहिया वाहन जो पलसीकर तरफ से महॅूनाका, अन्नपूर्णा, फूटीकोठी तरफ जाना चाहते है। वह पलसीकर से माणिकबाग ब्रिज, चोइथराम सब्जी मण्डी होते हुये केसरबाग रेल्वे क्रांिसंग से अन्नपूर्णा फूटीकोठी एवं महॅूनाका की ओर जा सकते है।
4 जब सभी ताजिये कर्बला के अंदर प्रवेश कर जायेगे तब यातायात के दबाब को देखते हुये प्रायवेट चार पहिया एवं दो पहिया वाहनो को जो महॅूनाका की ओर जाना चाहते है उन्हे हेमू कालोनी, हरसिद्धि, मच्छीबाजार, यशवंत रोड़, राजमोहल्ला होते हुये महॅूनाका की ओर भेजा जा सकता हैं।
5 फूटीकोठी, अन्नपूर्णा रोड़ तरफ से आने वाले लोक परिवहन के वाहनो को महॅूनाका से राजमोहल्ला, यशवंत चौक से पलसीकर होते हुये भॅवरकुऑ की तरफ जा सकतें है।
6 अन्नपूर्णा रोड़ तथा फूटीकोठी तरफ से यशवंत रोड़ तरफ से जाने वाले प्रायवेट चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों को महॅूनाका से छत्रीपुरा, मालगंज, नरसिंह बाजार सेयशवंत रोड़ की ओर जा सकते है।
7 चार पहिया दो पहिया प्रायवेट वाहन चालक जो भॅवरकुआ, टॉवर की तरफ जाना चाहते है वह महॅूनाका से पुराना आरटीओ रोड़ होते हुये केशरबाग रेल्वे क्रासिंग से चोइथराम होते भॅवरकुआ एवं टॉवर आ एवं जा सकेंगे।

8 आम जन से अनुरोघ है कि मोहर्रम के ताजियों के जूलूस के दौरान असुविधा से बचने के लिए जूलूस मार्ग पर आने से बचे। सभी डासवर्शन प्लान आवश्यकता अनुसार लागु किया जायेगा।
यातायात पुलिस व्दारा जनहित में

अवैध हथियारों का सौदागर क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में। · ताला चाबी बनाने की आड़ में बड़वानी का सिकलीगर करता था अवैध हथियारों का निर्माण। · डिलीवरी देने आया इंदौर तो क्राईम ब्रांच ने जाल बिछा के धरदबोचा। · 06 अवैध हथियार व 01 कारतूस बरामद। · आरोपी कई वर्षों से कर रहा था अवैध हथियारों की तस्करी।


·   

इंदौर- 09 सितंबर 2019- शहर इंदौर में अवैध हथियारो की खरीद/फरोख्त, परिवहन व उनके विनिर्माण को रोकने के लिये तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोंपियों की धरपकड़ कर उन पर विधिसंगत कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती इंदौर रूचिवर्धन द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को इस बिन्दु पर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
           शहर में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त में पूर्व में पकड़े गये आरोपियों एवं सिकलीगरों से पूछताछ में यह बात प्रकाश में आई थी कि इंदौर के सीमावर्ती जिलों धार, बड़वानी, खरगौन, खण्डवा देवास आदि जिलों के सिकलीगरों का संपर्क अन्य प्रदेशों से भी है जोकि मंहगे दामों में अवैध हथियार की खरीद फरोख्त कर देष के विभिन्न राज्यों में तस्करी करते हैं, लेकिन इनको हथियार उपलब्ध कराने के लिये डिलीवरी देने हेतु गई सिकलीगरों को इंदौर तक आना पड़ता है जहां से आवागमन सुगम होने के नाते ये तस्कर अपने गंतव्य की ओर रवाना होते हैं।

          इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच की टीम को तस्दीक करने पर ज्ञात हुआ था कि अवैध हथियारों की डिलीवरी देने के लिये जिला बड़वानी का एक सिकलीगर अवैध हथियार लेकर  थाना कनाड़िया क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना कनाड़िया पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये संचार नगर चौराहे से सिकलीगर अर्जुन पिता मगनसिंह जाति सिख उम्र 18 साल निवासी हुण्डी खोदरी पलसुद जिला बड़वानी को धरदबोचा। आरोपी की मौके पर तलाषी लेने पर उसके कब्जे से 05 देशी कट्टे व 01 रिवाल्वर सहित कुल 06 अवैध हथियार एवं 01 जिंदा कारतूस बरामद हुये हैं। उपरोक्त के परिपेक्ष्य में थाना कनाड़िया में अपराध क्रमांक 472/19 धारा 25 ,27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया है।

            आरोपी सिकलीगर अर्जुन पिता मगनसिंह जाति सिख ने पूछताछ में बताया कि वह ताला चाबी बनाने का काम करता है तथा कक्षा 9वीं तक पढ़ा लिखा है। आरोपी ने बताया कि वह बचपन से ही पिस्टलो एवं हथियारो को बनाने का काम जानता है इसलिये पिछले 02 वर्षों से हथियारों को बनाकर तस्करो के जरिये खरीद फरोख्त कर मोटी कमाई कर रहा था।
आरोपी ने बताया कि वह तस्कर को सप्लाय देने के लिये इंदौर आया था लेकिन तस्कर पहुंचने से पूर्व ही पुलिस पंहुच गई व आरोपी धरा गया। आरोपी लगभग प्रति हथियार 15 से 20 हजार में सौदा कर बेचता था। आरोपी से तस्करों तथा अन्य सेलित लेागों के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है जिसमें अन्य अवैध हथियार की खरीद फरोख्त में शामिल लोगों के पकड़ में आने की संभावना हैं।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 35 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 09 सितंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 08 सितंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 09 सितंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 35 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 सितंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी एवं 67 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 सितंबर2019 को 01 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी एवं 67 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 सितंबर 2019 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विश्रांति चौराहा के पास से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, 13/10 परदेशीपुरा निवासी खुशांत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 08 सितंबर 2019 को 0.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रीगल टाकीज शौचालय के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, बेकरी गली बेकरीनाथ के मंदिर के पास निवासी जितेंद्र पिता बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकु जप्तकी गई।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 08 सितंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रीन पार्क कालोनी के गेट के सामने ंधार रोड और भारत गैस गोदाम के पास चदंन नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, पीली बिल्डिंग के पास सिरपुर चदंन नगर निवासी अजय कर्मा और 601/37 समाजवाद इंद्रा नगर निवासी पिंटु प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 सितंबर 2019 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सफेद मंदिर परिसर परदेशीपुरा से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 50/2 गणेश नगर निवासी रजत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 08 सितंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चांदमारी ईट भट्‌टा धार रोड और सुलभ काम्पलेक्स केपीछे सार्वजनिक स्थान चदंन नगर चौराहा से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 43 चांदमारी ईट भट्‌टा निवासी आकाश और चांदमारी ईट भट्‌टा स्कीम न 71 गुमास्ता नगर निवासी मोहित पिता ललित प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।