Thursday, November 19, 2015

नर्स के अन्धे कत्ल का पर्दाफाश, मैजिक वालें दोनों आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 19 नवम्बर 2015-पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 11.11.15 को सुबह 7.15 बजे सूचना प्राप्त हुई कि पिपलिया कुमार के पास स्थित आईशर के शोरूम के पास खाली प्लाट में एक अज्ञात लड़की की लाश पड़ी हुई है। उक्त सूचना पर पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा मर्ग पंजीबध्द कर, सर्वप्रथम मृतिका की पहचान के लिए व मृत्यु किन परिस्थितियो मे हुई है, की जानकारी लेने का प्रयास किया गया है। मृतिका के शव की पहचान घटना के दूसरे दिन रात्रि मे मंजू पिता कैलाश बामनिया उम्र 21 साल निवासी अतासुम्बा तह. बडवाड जिला खरगोन, हाल मालवीय नगर इंदौर के रूप मे हुई, जो वर्तमान में सिध्दी विनायक हॉस्पिटल खजराना मे नर्स की नौकरी कर रही थी।
            प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा मृतिका की हत्या करने वाले अज्ञात अपराधियों की शीघ्र पतारसी व उन्हे गिरफ्‌तार करने हेतु सिध्दी विनायक हॉस्पिटल व उसके मालवीय नगर स्थित घर के आस-पास के लोगों से बारीकी से पूछताछ किये जाने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर पुलिसअधीक्षक इन्दौर पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर के नेतृत्व मे थाना प्रभारी लसुडिया श्री प्रदीप सिंह राणावत एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा खजराना चौराह व सिध्दी विनायक हॉस्पिटल मे बारीकी से पूछताछ की गई तो, मुखविर के द्वारा सुचना मिली कि घटना दिनांक को मृतिका मैजिक क्रं एमपी/09/टी/6981 में बैठकर रात को जाना बताया गया। मैजिक के बारें में पता करते ज्ञात हुआ कि मैजिक को कमल मिश्रा पिता राजकिशोर मिश्रा ग्राम उमापुर थाना लालगंज जिला प्रतापगढ चलाता है व हेल्पर सलमान उर्फ मासुम पिता इकबाल निवासी जोशी मोहोल्ला महूं है ये दोनों शाम को शराब पीकर मैजिक चलाते है। इनके बारे मे और पुछताछ करते किसी शराव की दुकान पर होने की संभावना भी बतायी गई। इस पर रात्रि मे सभी शराब की दुकानो को चेक करते मुखबिर के द्वारा बतायी गई मैजिक वाहन एमपी/09/टी/6981 के निपानिया कलाली के पास खडी हुई दिखी जिसमे दो लोग बैठे थे। पुलिस द्वारा जैसे ही इनको आवाज दी और उतरने का बोला तो वे अपनी मैजिक स्टार्ट कर बोहान्स स्कूल की तरफ भागे इनका पीछा किया तो, अचानक इस्कान मंदिर के पास मैजिक घुस गई, जिससे इन दोनो को हाथ पैर मे चोटे आई। पुलिस द्वारा दोनों से कड़ाई से पूछताछ की गई जब घटना घटित करना स्वीकार किया।
            पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि घटना दिनांक को मृतिका मंजू को वे अपनी मैजिक एमपी/09/टी/6981 मे मालवीय नगर तक ले गये थे। इसी दौरान मृतिका के मोबाईल पर इनकी निगाह पड़ी तो, उसको छीनने लगे, जब मृतिका ने प्रतिरोध किया तो दोनो ने मिलकर उसका गला दबा दिया, जिससे मौके पर ही मृतिका मंजू की मृत्यु हो गई। फिर दोनों आरोपियों ने मृतिका का एटीएम, मोबाईल व अन्य चीजें छीनकर, अपने पास रख ली तथा मृतिका मंजू की हत्या के साक्ष्य को छुपाने की नियत से, घटना को बलात्कार जैसा दर्शाने के लिये मृतिका को वहीं पटक कर, फरार हो गये। पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

            उक्त अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर, आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी लसूड़िया श्री प्रदीप सिंह राणावत के नेतृत्व में थाना लसूड़िया एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 119 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 19 नवम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 नवम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 45 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 19 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती वारन्टी, 28 गिरफ्तारी तथा 149 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 19 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 नवम्बर 2015 को 04 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 149 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 19 नवम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 नवम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 74 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

16 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 19 नवम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती वारन्टी, 34 गिरफ्तारी तथा 128 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 19 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 नवम्बर 2015 को 02 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी तथा 128 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 नवम्बर 2015-पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 18 नवम्बर 2015 को 12.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बडगौंदा से अवैध शराब ले जाते/बेचत मिलेंयही के रहने वाले धमेन्द्र पिता मांगीलाल जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 18 नवम्बर 2015 को 21.45 बजे, अंकुर रिहेब, धुरमपुरी से अवैध शराब ले जाते/बेचत मिलें, पंचडेरिया सांवरे निवासी अशोक पिता भैरूलाल बलाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 13 बाटल अवैध बियर जप्त की गयी।
                पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 नवम्बर 2015-पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 18 नवम्बर 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, राऊ थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, एबीरोड गणेश बिहार कॉलोनी राऊ निवासी विक्रम पिता बालाराम चौधरी तथा मुलतानी कॉलोनी इंदौर निवासी आरिफ पिता शेखर अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 तलवार जप्त की गयी।
                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 18 नवम्बर 2015 को 16.30 बजे, ग्राम लिम्बोदागिरी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, यही के रहने वाले परमानंद पिता गंगाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 18 नवम्बर 2015 को 14.30 बजे, स्मृति टॉकीज के सामने आम रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 13 नार्थ गफूर खां की बजरिया इंदौर निवासी संजय उर्फ भूरी पिता हीरालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपियोंको गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

हत्या के प्रकरण के अनुसंधान एवं अपराधियों शीघ्र पतारसी व गिरफ्‌तारी हेतु विशेष विवेचना टीम का गठन


इन्दौर-दिनांक 19 नवम्बर 2015-पुलिस थाना महूं क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 18.11.15 को रात्रि में श्री योगेश गर्ग पिता श्री लक्ष्मी नारायण गर्ग उम्र 45 वर्ष निवासी लूनियापुरा महू की अज्ञात अपराधियो व्दारा सांघी स्ट्रीट, महू में देशी कट्‌टे से फायर करके हत्या कर दी थी। घटना पर से पुलिस थाना महू द्वारा अप. क्र. 734/15 धारा 302, 34 भादवि. 25 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

            प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपराधियों की पतारसी के लिये, पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के पर्यवेक्षण में 11 सदस्यीय विशेष विवेचना दल गठित किया गया है, जिसमें श्री अरंविद तिवारी, अति. पुलिस अधीक्षक महूं ,श्री अरूण मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महूं श्री अशोक तिवारी, थाना प्रभारी महूं एवं अन्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मिलित किया गया है।

अपराधियों की पतारसी के लिये 20 हजार रूपयें के ईनाम की घोषणा


इन्दौर-दिनांक 19 नवम्बर 2015-पुलिस थाना महूं क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 18.11.15 को रात्रि में श्री योगेश गर्ग पिता श्री लक्ष्मी नारायण गर्ग उम्र 45 वर्ष निवासी लूनियापुरा महू की अज्ञात अपराधियो व्दारा सांघी स्ट्रीट, महू में देशी कट्‌टे से फायर करके हत्या कर दी थी।

            प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, श्री संतोष कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर द्वारा प्रकरण के अज्ञात अपराधियों की पतारसी हेतु 20 हजार रूपयें के ईनाम की उद्‌घोषणा की गई है। जो कोई व्यक्ति उक्त फरार अपराधियों की पतारसी करवाएगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर उक्त अपराधियों की गिरफ्‌तारी संभव हो सके, उसे 20 हजार रूपयें के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जावेगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर का निर्णय अंतिम होगा।


            उक्त अपराधियों की पतारसी हेतु इनके सबंध में जानकारी, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर के फोन नम्बर 0731-2525600, पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम के मोबाईल नम्बर-7049100413,अति. पुलिस अधीक्षक महूं के मोबाईल नम्बर-7049108478, पुलिस थाना महूं थाना प्रभारी के फोन नम्बर 7049108737,  पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर के फोन नम्बर 2522500, 2522501 या इन्दौर पुलिस के व्हाट्‌सअप नम्बर 7049124444 पर सूचित कर सकते है।