Monday, July 30, 2018

छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेंनिग देकर की गयी, महिला आत्मरक्षा कवच अभियान की शुरूआत



इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2018-बच्चे/बच्चियों व महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम व उन्हे हर परस्थिति में मजबूत इरादो वाला व आत्मनिर्शर बनाने के उद्‌देश्य से, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में, इन्दौर पुलिस के तत्वावधान में स्पोट्‌र्स एसोसिएशन ऑफ मिक्स्ड मार्शल आर्टस मध्यप्रदेश द्वारा इंदौर शहर के समस्त स्कूलों, महाविद्यालयों एवं महिलाओं से जुड़ी अन्य संस्थाओं में महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक अभियान चलाकर, इस कार्य को करने का बीड़ा उठाया है। इन्दौर शहर में इस महाअभियान का शुभारंभ 'पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी की विशेष उपस्थिति में सत्य सॉई विद्या विहार स्कूल की छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देकर किया गया, जिसमें  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3, डॉ. प्रशांत चौबे, सत्य सॉई विद्या विहार स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पुनीता नेहरू, स्पोट्‌र्स एसोसिएशन मिक्सड मार्शल आर्टस्‌ एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट श्रीसंतोष चोपड़ा, एम.एम.ए. एसोसिएशन म.प्र. के सचिव सेन्साई विकाश शर्मा एवं सेल्फ डिफेंस टीम के समस्त प्रशिक्षकों की उपस्थिति में सत्य सांई विद्या विहार स्कूल की लगभग 2000 छात्राओं ने हिस्सा लिया।
पुलिस के सहयोग से उक्त महाअभियान को उक्त एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर जी' की पहल पर मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में चलाया जा रहा है एवं इंदौर में सत्य सॉई विद्या विहार स्कूल से प्रारंभ होकर शहर के सभी स्कूलों, कॉलेजों एवं महिलाओं से जुड़ी संस्थाओं में चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत प्रदेश/देश के 40 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों की टीम द्वारा इन्दौर की 50,000 से अधिक बालिकाओं एवं महिलाओं को आत्मरक्षा हेतु जागरूक करते हुए सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा लड़कियों/महिलाओं हेतु चलाए जा रहे इस आत्मरक्षा अभियान की सराहना करते हुए छात्राओं को महिलाओ व बच्चें/बच्चियों की सुरक्षा एवं उनके अपराधों की रोकथाम हेतु की जाने वाली कार्यवाहीयों व कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गयी। उपस्थित अधिकारियों द्वारा वर्तमान परिपेक्ष्य में समाज में मासूम बच्चोंव लड़कियों को गलत नजर व इरादों के चलते, उन्हे अपना शिकार बनाने व परेशान करने संबंधी घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए, इस प्रकार की घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है और हमें किसी अप्रिय स्थिति में क्या करना चाहिये व किस प्रकार से हम पुलिस व हमारे अपनो व वहां उपस्थित आमजन की सहायता ले सकते है, इस संबंध में उक्त बच्चों को समझाईश देते हुए, उन्हे सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग विशेषज्ञों द्वारा दी गयी और साथ ही किसी अप्रिय स्थिति में आत्मरक्षा के संबंध में जरूरी टिप्स भी दिये गये।
शहर के स्कूल/कॉलेज व संस्थानों की बालिकाओं व महिलाओं को उनके आत्मरक्षार्थ हेतु सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिये, इन्दौर पुलिस के तत्वाधान में उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा।








अपनी महिला मित्र के कहने पर अनजान महिला से अश्लील वार्तालाप करने वाला, मनचला कॉलेज छात्र, व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) की गिरफत्‌ में


          
इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना पलासिया क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा कार्यालय में आकर एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि मै इंदौर मे एक फार्मा कंपनी मे जॉब करती हू। मेरे मोबाईल नंबर पर कोई अज्ञात व्यक्ति, अज्ञात मोबाईल नंबर से कॉल कर मेरे चरित्र को लेकर अश्लील बात कर रहा है और कॉल कर गाली गलौच कर रहा है।
उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वी केयरफॉर यू की पुलिस टीम द्वारा अनावेदक अनावेदक शिवा पिता मधुनारायण सारवान उम्र 20 साल निवासी सी.बी क्वार्टर 8 बूट गली महूं इंदौर को को पकड़कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना पलासिया के सुपूर्द किया गया।
अनावेदक शिवा सारवान ने पूछताछ मे बताया कि मै इंदौर मे बी.कॉम का छात्र हू। मेरे पिताजी केंटोंमेंट बोर्ड मे स्वीपर का काम करते है। मेरी महिला मित्र ने बताया कि मेरे जीजा अन्य महिला से बातचीत करते है और मुझे आवेदिका का नंबर दिया। मेरे द्वारा आवेदिका के नंबर पर कॉल कर महिला से अश्लील वार्तालाप की गई थी।



फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर भोजपुरी अभिनेत्री को बदनाम करने वाला आरोपी क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में।



v खुद को महिला बता कर करना चाहता था फेसबुक पर दोस्ती।
v कई दिनों से अभिनेत्री को अश्लील मैसेज भेज कर कर रहा था प्रताड़ित।

इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा सोशल मिडिया/फेसबुक पर फर्जी आई.डी. बना कर महिलाओ को बदनाम करने की घटनाओ को रोकनें व इनमें लिप्त आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्रसिंह द्वारा क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम को सोशल मिडिया पर नजर रखी जाकर इनमें घटित होने वालें अपराधों को रोंकनें के लिए समुचित दिशा निर्देश दियें गयें।
       थाना अपराध शाखा पर आवेदिका ने लिखित शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था जिसमे बताया कि वह भोजपुरी अभिनेत्री है व मुम्बई में काम करती है एवं मूल रूप से लिम्बोदी खण्डवा रोड़ इन्दौर की निवासी है जो कि अकेली रहती है। आवेदिका को कई दिनो से किसी राधिका जैन नामक फेसबुक प्रोफाईल से दोस्ती करने के लिये मैसेज आ रहे थे जिस पर उसके द्वारा मना करने पर आरोपी द्वारा उसको अश्लील मैसेज करने लगा व पैसे देकर अवधानिक कार्य करने के लिये होटल मे आने हेतु बार बार दबाव बनाने लगा।
       जिस पर कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच इन्दौर की सायबर सेल पुलिस टीम द्वारा फेसबुक कम्पनी से संम्पर्क कर फर्जी फेसबुक प्रोफाईल राधिका जैन को संचालित करने वाले व्यक्ति कि जानकारी प्राप्त की गई, प्राप्त जानकारी का विशलेषण करने पर पाया की उक्त आईडी रवि जोशी निवासी ट्रेजर टाउनशिप ट्रेजर विहार गडबडी पुल इन्दौर की है, जिसकें द्वारा उक्त कृत्य किया जा रहा है। जिससे पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा स्वीकार किया गया कि उक्त कृत्य उसके द्वारा किया गया है क्योकि उसे इस बात कि जानकारी थी की महिला अकेले निवास करती है और उसे झांसे में लेना आसान होगा। आरोपी ने महिला के बारे में समस्त जानकारी प्राप्त कर योजनाबद्ध तरीके से महिला से दोस्ती करने के बाद महिला के साथ अवैध संबंध बनाने कि नीयत से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। आरोपी रवि जोशी के विरूद्ध थाना तेजाजी नगर में अप. क्रं. 280/18 धारा 67 आईटी एक्ट का कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 155 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 जुलाई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 88 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 67 आरोपियों, इस प्रकार कुल 155 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

26 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 30 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 26 आदतन व 21 संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 50 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 30 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जुलाई 2018 को 04 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 50 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2018-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई को 11.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तुलसी काम्पलेक्स के पास परदेशीपुरा से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, आदर्श भौतिक स्कुल के पास सुदर नगर मेन हीरा नगर इंदौर निवासी शिवनदंन पिता शांतिलाल राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 580 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई को 19.40 बजे,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स के पीछे खजराना इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, इमरान पिता शरीफ पटेल, गोकुल पिता पहाडंिसह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जितेंद्र पिता मदनलाल राठौर, पप्पू सिंह पिता कचरू सिंह, गोपाल पिता भुपसिंह कुशवाह और बजेंसिंह पिता नरवर सिंह, कालू पिता दिपक बसोनिया, कालू उर्फ मिथुन पिता हेमराज बर्मन और सुनील पिता प्रेम कछावा, जितेंद्र पिता बाबूलाल चौहान, संजू पिता बनवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 13 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2018- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचनाके आधार पर जवाहर दाल मिल के पास साजन नगर और नवलखा बस स्टेंड सुलभ काम्पलेक्स इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, कमेंटी हाल के पास चितावद इंदौर निवासी अभिषेख पिता संतोष बौरासी और 49 सरकारी स्कुल के पास चितावद इन्दौर निवासी अन्नू पिता तोताराम बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2018 को मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सें अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, वार्ड न 17 वीलाग्राम शाहगढ सागर हाल मुकाम इन्द्रानगर इंदौर निवासी संतोष पिता कमोदा अहीरवार और 55 कैलोद इन्दौर निवासी सुनील पिता रामप्रसाद और 447 एमआईजी जुनियर मुखर्जी नगर इन्दौर निवासी शुभम पिता मोहनलाल मिश्रा और जम्मु कश्मीर ढाबा इन्दौर निवासी अर्जुन पिता फतेसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2018 को मालविय पेट्रोल पंप के पास और रोबोट चौराहा खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 255 परदेशीपुरा इंदौरनिवासी हेमंत पिता गणपत और 150 परदेशीपुरा इन्दौर निवासी राजेंद्र पिता दयाराम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2018 को 11.50 बजें, कुलकर्णी का भट्‌टा पुल शनि मंदिर के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 142/2 हीरानगर कलाली के सामनें इन्दौर निवासी आकाश पिता श्यामलाल माली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2018 को 23.45 बजें, चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा सर्विस रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 31 जय अम्बें नगर इन्दौर निवासी गजानंद पिता बामनराव चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2018 को मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सें अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सेक्टर एफ नरवर काकड इंदौर निवासी लखन पिता जीवनराम भेंडवाल और 444 सुखलिया चौराहा इन्दौर निवासी कमल पिता केदार जाटऔर 2/269 कुशवाह नगर इन्दौर निवासी उमेश पिता रमेशचंद्र जोशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2018 को 0.45 बजें, मंगल सिटी के सामनें से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, हिमांशू पिता नारायण दास, राहुल पिता सुरेंद्र भदौरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2018-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2018 को 22.30 बजें, न्यु लोहा मंडी देवास नाका से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, म न 115 डी एस 5 स्कीम न 78 इन्दौर निवासी अभिषेक पिता सुरेंद्र साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूूरी जप्त की गई।
       पुलिसथाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2018 को 23.50 बजें, हीरानगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 99 ए श्याम नगर ऐनेक्स थाना हीरानगर इन्दौर निवासी सुनील पिता अशोक गर्ग को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूूरा जप्त किया गया।
       पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2018 को हीरानगर कलाली के सामनें और कबीटखेडी पुलिया के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 62 सूर्य पैलेस कबीटखेडी इन्दौर निवासी सुधीर पिता रमेशचंद्र सुर्यवंशी और भवानी उर्फ भावेश पिता सोहनलाल पुरोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

04 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 30 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 68 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 30 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जुलाई 2018 को 04 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 68 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 17 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2018- पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फेक्ट्री के पीछे खाली स्थान पालदा और सुलभ काम्पलेक्स के पास ट्रांसपोर्ट नगर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, देवेंद्र पिता पुरूषोत्तम विश्वकर्मा, रवि पिता वृंदावन कुशवाह, विजय पिता नेपाल सिंह पाटीदार, सियाराम पिता धनसिंह और शेख अब्दुलपिता शेख इब्राहिम, संतोष पिता हजारीलाल, शहजाद पिता चांद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 5500 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई को 17.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाटल्यापुरा के पीछे शिवसिटी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मुकेश पिता हीरालाल सोलंकी, लखन पिता गंगाराम भेडिंया, महेश पिता शकंर सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 770 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डाक बंगला के सामनें शकील खान का खेत तलाईनाका सिमरोल इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, प्रेम पिता जयपाल मीणा, केदार पिता उमराव रघुवंशी, पोखन पिता होमसिंह गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 490 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई को 17.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी जीवन कीगुमटी के पीछे ग्राम खजराया इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सुरेश पिता मांगीलाल पटेल, पवन पिता मोहनलाल परमार, जीवन पिता गब्बुसिंह परमार, कोमल पिता उमरावसिंह नागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3830 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2018- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2018 को 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी की दुकान रेल्वे गेट ग्राम पुवार्डादाई से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम पुवार्डादाई थाना क्षिप्रा इंदौर निवासी अर्जुन पिता दिलीप सिंह राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2018 को 18.20 बजें, नदी पुल के पास दर्जीकराडिया से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम दर्जीकराडिया इंदौर निवासी जगदीश पिता अम्बाराम को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2018 को 12.10 बजें, आरोपी के घर के सामनें कांकरिया बोर्डिया से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम कांकरिया बोर्डिया इन्दौर निवासी जशवंत पिता बाबूलाल सिंह राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 100 रू. कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2018 को मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अतंरसिंह पिता नारायण सिंह, हीरालाल पिता मदनलाल केवट, जीवन पिता गब्बुसिंह परमार, बाबू पिता भेरूलाल, भारत पिता मांगीलाल चौहान, धर्मेद्र पिता चतरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2018 को 15.10 बजें, बछौडा रोड गौतमपुरा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम नौलाना निवासी दिलीप पिता भवेरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2018 को 20.00 बजें,देपालपुर रोड बेटमा शमशान के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अनारसिंह पिता ओंकारजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1260 रू. कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2018- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2018 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जूना रिसाला कम्युनिटी हाल के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 03 जुना रिसाला अर्जुन सिंह नगर इंदौर निवासी रवि पिता दीनदयाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2018 को 08.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गांधी चौक द्वारकापुरी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 117 द्वारकापुरी इंदौर निवासी अरूण उर्फ बोना पिता स्व रामतीरथ यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।