इन्दौर -दिनांक 29 अप्रेल 2014- पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षैत्र इंदौर श्री आबिद खान ने बताया कि दिनांक 21/01/14 को रात करीब 08.25 बजे फरियादी पलाश पिता प्रकाश ठाकुर (23) निवासी खातीवाला टैंक इंदौर का दूध लेकर पैदल घर जा रहा था, खातीवाला टैंक छोटे बगीचे के पास, एक मोटर सायकल पर सवार अज्ञात दो बदमाशों ने फरियादी को रोककर चाकू दिखाकर मोबाईल एवं नगदी 950 रूपयें लूट कर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्रं. 45/14 धारा 392 भादवि का कायम किया जाकर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
सदर प्रकरण में लूटे गये मोबाईल का तकनीकी विश्लेषण किया गया, जिसमें उपरोक्त मोबाईल खण्डवा नाका क्षैत्र में चलना पाया गया। क्षैत्र में मुखबिर से संदेहियों के बारे में पतारसी की गई तो पतारसी के दौरान इस प्रकार का मोबाईल नवीन पिता रमेश हरीजन (23) निवासी ग्राम कलसी तहसील सिरोंज, जिला विदिशा हाल मुकाम 68 संत नगर इंदौर के पास होना पाया गया। घेराबंदी कर नवीन को पकड़ा गया तथा लूटा गया मोबाईल जप्त किया गया, साथ ही तलाशी के दौरान एकखटकेदार चाकू भी जप्त किया गया। पूछताछ करने पर इसने अपने अन्य साथी के साथ घटना घटित करना बताया साथ ही इसने अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ करने पर इंदौर शहर में कई जगहों पर मोबाईल चोरी करना एवं छीनना बताया। आरोपी नवीन के घर की तलाशी लेने पर उसके पास बड़ी संखया में विभिन्न कंपनी के मोबाईल, लैपटॉप, टेबलेट एवं चोरी की एक हीरो होण्डा पेशन प्लस मोटरसाईकिल नं. एमपी-09/एमसी/1499 बरामद की गई है।
जप्त किये गये मोबाईल में 44 नोकिया कंपनी के, 04 सोनी कंपनी के, 07 माईक्रोमैक्स कंपनी के, 04 एप्पल कंपनी के, 26 सैमसंग कंपनी के, 20 चायना कंपनी के, इस तरह कुल 100 मोबाईल तथा 03 लैपटॉप, 02 टैबलेट एवं 01 मोटरसाईकिल सहित कुल कीमती लगभग 10 लाख रूपयें का माल जप्त किया गया है। इसके अन्य साथी की तलाश जारी है।
उपरोक्त मामले की पतारसी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम इंदौर श्री आबिद खान के द्वारा निर्देश दिये गये थे, जिसके पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम झोन-1 श्री देवेन्द्र पाटीदार एवं नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर श्री शशिकांत कनकने द्वारा लूटे गये मोबाईल का विश्लेषण करथाना प्रभारी, जूनी इंदौर श्री डी.एस. बघेल को निर्देश दिये गये थे। थाना प्रभारी जूनी इंदौर द्वारा एक टीम का गठन किया जाकर सउनि अवधेश सिंह गौतम, प्रआर. पुष्पराज सिंह बैस, आरक्षक नीरज, राहुल, उमेश सिंह एवं आर. मो. मुसद्दिक को साथ लेकर उपरोक्त आरोपी को पकड़ा एवं उपरोक्त माल बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।