इन्दौर-दिनांक 12 सितम्बर 2016-इन्दौर
शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस
महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय
कर, चोरी व नकबजनी की वारदातों में लिप्त रहने वाले अपराधियों की
गतिविधियों पर नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये
है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्रीमती मोनिका शुक्ला व
अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन
में, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन के नेतृत्व में गठित टीम
द्वारा एक अन्तर्राज्यीय नकबजन गिरोह के सरगना आरोपी कमल सिंह को पकड़ने में
महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित
पुलिस थाना बाणगंगा की टीम द्वारा शहर में नकबजनी व चोरी करने वाले अपराधियों पर
सतत नजर रखी जा रही थी, इसी दौरान आज दिनांक 12.09.16 को
पुलिस टीम कोमुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि फरार शातिर नकबजन कमल पिता
अन्तरसिंह नायक निवासी भवानी नगर इन्दौर, कहीं बाहर से अपराध करके बाणगंगा
क्षेत्र में आया है और अपने साथियों राजू, संतोष, मुकेश नाम के
नकबजनों के साथ मिलकर, शहर में एवं शहर के बाहर नकबजनी की वारदातें कर
रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर
आरोपी की घेराबंदी की गयी तो, उसके साथी राजू, संतोष, मुकेश
फरार हो गये, लेकिन इनका सरगना कमल चोरी की कार सहित पकड़ा
गया। पुलिस द्वारा कार की तलाशी लेने पर उसमें रखी जैन मंदिर की भगवान आदिनाथ की
मूर्ति एवं तीन मेरू, चांदी के जेवरात करीब साढे़ तीन किलो तथा
आर्टिफिशियल जेवरात मिलें। जिनके बारें में पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि करीब
15 दिन पूर्व एरोड्रम क्षेत्र के जैन मंदिर स मूर्ति एवं मेरू मंदिर का
ताला तोड़कर अपने साथियों राजू, संतोष, मुकेश निवासी
मूसाखेड़ी के साथ मिलकर चोरी करना बताया एवं चांदी के जेवरात व आर्टिफिशियल ज्वेलरी
करीब 8-10 दिन पूर्व धामनोद की ज्वेलरी शॉप का ताला तोड़कर चोरी की गयी है तथा
वैगनआर कार भाोपाल से अपने पुराने नकबजनसाथाी वरूण के साथ चोरी की है और इसी कार
मे बैठकर ये सभी वारदातें करना बताया। पुलिस को यह भी पता चला है कि आरोपी कमल
भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्रान्तर्गत अपने साथियों के साथ डकैती की योजना
बनाते हुए वहां से फरार हो गया था तथा इसके अन्य साथी वरूण आदि पकड़ा गये थे।
आरोपी कमल अन्तर्राज्यीय गिरोह का शातिर बदमाश
है, जो इन्दौर के विभिन्न थानों, उज्जैन, देवास, बड़नगर,
भोपाल,
महाराष्ट्र
एवं गुजरात आदि प्रान्तों में अपने साथीयों एवं अपने सगे भाई किशोर जो कि वर्तमान
में गोधरा गुजरात जेल में बंद है, के साथ मिलकर करीब 1999 से
लगातार मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एवं गुजरात में नकबजनी एवं अन्य
अपराधों को अंजाम दे रहा है। आरोपी कमल के विरूद्ध इन्दौर के बेटमा थाने में 5
अपराध, खजराना में 7 अपराध, उज्जैन के
नीलगंगा में 9 अपराध, नानाखेड़ा में 4,
चिमनगंज
में 8 अपराध, भोपाल के बाग सिवनिया में 13
अपराध, देवास में बीएनपी थाने में 1, देवासगेट पर 2
अपराध तथा बड़नगर उज्जैन में लूट का अपराध, पालसिय, मल्हारगंज,
दो
बत्ती रतलाम, राजेन्द्र नगर, एमजी रोड़ पर
नकबजनी के अपराध, महाराष्ट्र के अकोला,खण्डवा आदि शहरो
में आरोपी के विरूद्ध दर्जनों अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार
किया गया है, जिससे उसके अन्य साथियों एवं वारदातों के संबंध
में पूछताछ की जा रही है।
उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ
अधिकारियों के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन के
नेतृत्व में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित, उनि आर.एल.
मिश्रा, उनि केशवसिंह कुशवाह, उनि मोहम्मद अली, सउनि
कैलाश कुमार मिश्रा, सउनि शेरसिंह तोमर, प्रआर. देशराज
मिश्रा, प्रआर. संजय चांदेकर, प्रआर. शिवरतन सिंह तोमर, आर.
उदय सिंह तथा आर. देवानंद की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।