इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2015- उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा इंदौर पुलिस को गंभीर घटनाऐं रोकने लिये आवद्गयक दिशा निर्देश दिये थे जिसके परिणाम स्वरूप इंदौर पुलिस द्वारा थाना कनाडिया क्षेत्र के एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर के घर में हुई डकैती एवं थाना किशनगंज क्षेत्र में एक बिजनेज मेन के अपहरण कर 5 लाख की फिरौती वसूल करने की सनसनीखेज घटनाओं का पर्दाफाश किया गया।
शहर में इस प्रकार की घटनाओं की पूर्नावृत्ति न हो इसके लिये उप पुलिस मानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिये गए निर्देश के तारतम्य में शहर मे बाहर से आए गिरोह का पता लगाने एवं उनके द्वारा की जाने वाली गंभीर एवं सनसनीखेज घटनाओं को रोकने में इंदौर पुलिस ने एक बडी सफलता प्राप्त की है जिसमें अपराध शाखा की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीकी रिद्धी सिद्धी खजराना का निवासी अनिल पिता बाबू पाटीदार ने रिंकू वर्मा निवासी गणेद्गापुरी खजराना से बोलकर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से चार शूटर बुलाए है। रिंकू वर्मा ने तीन दिन पहले चारों शूटरों को कहीं रूकवाया हैं। रिंकू वर्मा के दोस्त अनिल पाटीदार का धामनोद के पास धानी में शांतादेवी पाटीदार के नाम से वेयर हाउस है जिसमें अनिल पाटीदार को 50 से ़60 लाख रूपयें का नुकशान हो गया था, जिसकी भरपाई के लिए अनिल पाटीदार ने उ.प्र. से बुलाए शूटरों से धामनोद निवासी एक व्यापारी के घर डकेती व उनका अपहरण करने की पूरी तैयारी कर ली है व्यापारी का धामनोद के आगे खलधाट में पेट्रोल पंप है और शहर में एक स्कूल है इसलिए इन्हे उम्मीद है कि इस व्यापारी का अपहरण करने व डकैती डालने पर 5 से 10 करोड़ रूपये मिल जायेगें। ये गैंग बिजासन पहाडी के पास एकत्र होगे वहॉ से धामनोद जाऐगें। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच इंदौर एव थाना एरोड्रम की पुलिस टीम द्वारा विजासन टेकरी के पास धार रोड पहुॅचकर आरोपियों को पकडने के लिये अपनी टीम लगा दी गयी। कुछ देर पश्चात वहॉ एक अल्टो गाडी आकर रूकी थोडी ही देर में कुछ दूरी पर एक ऑटो भीआकर रूका जिसमें से तीन व्यक्ति उतरे उसके बाद ऑटो वापस चला गया। ऑटो से उतरे तीनो व्यक्ति जैसे ही अल्टो गाडी के पास आकर खडे हुये एवं डकैती एवं अपहरण की बाते करने लगे वैसे ही टीम ने इनको पकडने की कोशिश की तो इनमें से एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला बचे बदमाश पहाडी की ओर भागे परन्तु पुलिस द्वारा बहादुरी के साथ बदमाशों को धर दबोचा। जिसमें बदमाशों एवं पुलिस स्टाफ को भी पहाडी में भागने एवं पीछा करने के दौरान चौटे आई। पूछताछ करने पर बदमाशों ने अपना नाम 1. अमित उर्फ बंटी फौजी पिता तेजवीर सिंह (33) निवासी ग्राम जलालाबाद थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद उ.प्र. 2. भूषण पिता स्व. कालूराम जाट (31) निवासी उखलारसी थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद उ.प्र. 3. सोनू पिता चंद्रपाल जाट (22) निवासी ग्राम जलालाबाद थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद उ.प्र. 4. अनिल पिता बाबूलाल पाटीदार निवासी डब्ल्यू/16 रिद्धी सिद्धी नगर खजराना इंदौर एवं 5. योगेश पिता जुगलकिशोर हनोतिया निवासी 117 गणेश नगर खजराना इंदौर बताया और भागे हुये बदमाश का नाम उसके साथियों ने शोभित पिता वीरेन्द्र सिंह देशवाल (28)निवासी सरस्वती बिहार थाना गगनहर कोतवाली जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड बताया। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल, 12 बोर, एक 315 बोर का लोडेड देशी कट्टा, 14 कारतूस तथा वन्य जीव तेंदुए की संपूर्ण खाल जप्त की हैं। सभी बदमाशों पर धारा 399, 402 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं 51 (1) वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत थाना एरोड्रम में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पूछताछ पर आरोपियों से यह भी पता चला है कि उत्तर प्रदेश के सारे बदमाश जतन सिरोही गैंग के सदस्य रहे है जो कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा का कुखयात बदमाश था एवं कुुछ वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश पुलिस से मुठभेड में मारा गया था। जतन सिरोही के मित्र कमलसिंह चौहान निवासी होशंगाबाद के पुत्र राजू चौहान की हत्या होशंगाबाद के बदमाश नीतेश कंजर द्वारा किये जाने पर कमल सिंह चौहान ने इस गैंग की सहायता से बाबई जिला होशंगाबाद मे भी 10 लाख रूपये देकर नीतेश कंजर की हत्या की थी जिस पर थाना बाबई जिला होशंगाबाद पर अपराध क्रमांक 401/14 धारा 147,148,149,302 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्व किया गया था, घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। इसीदौरान दिल्ली एवं नोएडा के एक अन्य व्यक्ति की सुपारी लेकर हत्या में शामिल होने सूचना मिली है जिसमे इनका एक साथी मोनू जाट गिरफ्तार हो चुका है। यह अपहरण मे फिरौती वसूलने के बाद रिंकू वर्मा के कहने पर किसी रेत व्यवसायी की हत्या करने वाले थे। आरोपियों से पूछताछ पर और भी सनसनीखेज मामलों का खुलासा होने की संभावना है।
शहर में इस प्रकार की घटनाओं की पूर्नावृत्ति न हो इसके लिये उप पुलिस मानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिये गए निर्देश के तारतम्य में शहर मे बाहर से आए गिरोह का पता लगाने एवं उनके द्वारा की जाने वाली गंभीर एवं सनसनीखेज घटनाओं को रोकने में इंदौर पुलिस ने एक बडी सफलता प्राप्त की है जिसमें अपराध शाखा की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीकी रिद्धी सिद्धी खजराना का निवासी अनिल पिता बाबू पाटीदार ने रिंकू वर्मा निवासी गणेद्गापुरी खजराना से बोलकर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से चार शूटर बुलाए है। रिंकू वर्मा ने तीन दिन पहले चारों शूटरों को कहीं रूकवाया हैं। रिंकू वर्मा के दोस्त अनिल पाटीदार का धामनोद के पास धानी में शांतादेवी पाटीदार के नाम से वेयर हाउस है जिसमें अनिल पाटीदार को 50 से ़60 लाख रूपयें का नुकशान हो गया था, जिसकी भरपाई के लिए अनिल पाटीदार ने उ.प्र. से बुलाए शूटरों से धामनोद निवासी एक व्यापारी के घर डकेती व उनका अपहरण करने की पूरी तैयारी कर ली है व्यापारी का धामनोद के आगे खलधाट में पेट्रोल पंप है और शहर में एक स्कूल है इसलिए इन्हे उम्मीद है कि इस व्यापारी का अपहरण करने व डकैती डालने पर 5 से 10 करोड़ रूपये मिल जायेगें। ये गैंग बिजासन पहाडी के पास एकत्र होगे वहॉ से धामनोद जाऐगें। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच इंदौर एव थाना एरोड्रम की पुलिस टीम द्वारा विजासन टेकरी के पास धार रोड पहुॅचकर आरोपियों को पकडने के लिये अपनी टीम लगा दी गयी। कुछ देर पश्चात वहॉ एक अल्टो गाडी आकर रूकी थोडी ही देर में कुछ दूरी पर एक ऑटो भीआकर रूका जिसमें से तीन व्यक्ति उतरे उसके बाद ऑटो वापस चला गया। ऑटो से उतरे तीनो व्यक्ति जैसे ही अल्टो गाडी के पास आकर खडे हुये एवं डकैती एवं अपहरण की बाते करने लगे वैसे ही टीम ने इनको पकडने की कोशिश की तो इनमें से एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला बचे बदमाश पहाडी की ओर भागे परन्तु पुलिस द्वारा बहादुरी के साथ बदमाशों को धर दबोचा। जिसमें बदमाशों एवं पुलिस स्टाफ को भी पहाडी में भागने एवं पीछा करने के दौरान चौटे आई। पूछताछ करने पर बदमाशों ने अपना नाम 1. अमित उर्फ बंटी फौजी पिता तेजवीर सिंह (33) निवासी ग्राम जलालाबाद थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद उ.प्र. 2. भूषण पिता स्व. कालूराम जाट (31) निवासी उखलारसी थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद उ.प्र. 3. सोनू पिता चंद्रपाल जाट (22) निवासी ग्राम जलालाबाद थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद उ.प्र. 4. अनिल पिता बाबूलाल पाटीदार निवासी डब्ल्यू/16 रिद्धी सिद्धी नगर खजराना इंदौर एवं 5. योगेश पिता जुगलकिशोर हनोतिया निवासी 117 गणेश नगर खजराना इंदौर बताया और भागे हुये बदमाश का नाम उसके साथियों ने शोभित पिता वीरेन्द्र सिंह देशवाल (28)निवासी सरस्वती बिहार थाना गगनहर कोतवाली जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड बताया। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल, 12 बोर, एक 315 बोर का लोडेड देशी कट्टा, 14 कारतूस तथा वन्य जीव तेंदुए की संपूर्ण खाल जप्त की हैं। सभी बदमाशों पर धारा 399, 402 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं 51 (1) वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत थाना एरोड्रम में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पूछताछ पर आरोपियों से यह भी पता चला है कि उत्तर प्रदेश के सारे बदमाश जतन सिरोही गैंग के सदस्य रहे है जो कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा का कुखयात बदमाश था एवं कुुछ वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश पुलिस से मुठभेड में मारा गया था। जतन सिरोही के मित्र कमलसिंह चौहान निवासी होशंगाबाद के पुत्र राजू चौहान की हत्या होशंगाबाद के बदमाश नीतेश कंजर द्वारा किये जाने पर कमल सिंह चौहान ने इस गैंग की सहायता से बाबई जिला होशंगाबाद मे भी 10 लाख रूपये देकर नीतेश कंजर की हत्या की थी जिस पर थाना बाबई जिला होशंगाबाद पर अपराध क्रमांक 401/14 धारा 147,148,149,302 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्व किया गया था, घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। इसीदौरान दिल्ली एवं नोएडा के एक अन्य व्यक्ति की सुपारी लेकर हत्या में शामिल होने सूचना मिली है जिसमे इनका एक साथी मोनू जाट गिरफ्तार हो चुका है। यह अपहरण मे फिरौती वसूलने के बाद रिंकू वर्मा के कहने पर किसी रेत व्यवसायी की हत्या करने वाले थे। आरोपियों से पूछताछ पर और भी सनसनीखेज मामलों का खुलासा होने की संभावना है।