इन्दौर-दिनांक
01 अक्टूबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक
30 सितंबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 66 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में
93 आरोपियों, इस प्रकार कुल 159 अपराधियों एवं असमाजिक
तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
07 आदतन व 24
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 01 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30
सितंबर 2018 को शहर में अपराध करने की
नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही
अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्नथाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर
धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
08 गैर जमानती,
11 गिरफ्तारी एवं 34 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 01 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को 08 गैर जमानती, 11
गिरफ्तारी एवं 34 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
01 अक्टूबर 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को 22.30 बजे,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर पालिया तिराहे के पास बारोली से ताश पत्तों के द्वारा
हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जशवंत पिता मदनलाल राजोरिया, सोएब
पिता इकलाल पठान, ललित पिता तिरिमक मराठा तथा जीवन पिता तकेसिंह
चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2800 रू नगदी व ताश पत्तें
बरामदकियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
01 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को 19.15
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याणमिल मैदान शिवशक्ति नगर से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 121/1 फिरोज गांधी नगर इंदौर निवासी
प्रदीप पिता किशनराव मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 16 हजार 500
रू. कीमत की 330 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 30
सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न
स्थानों से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ढाबली नर्सली
कालोनी इन्दौर निवासी जैकी राठौर पिता करणसिंह राठौर, कैलोद हाला
इंदौर निवासी ओमप्रकाश पिता बाबूलाल तथा गुरूद्वारे के पीछे निरंजनपुर इंदौर
निवासी फूलचंद पिता डोलजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3000 रू. कीमत
की 48 क्वाटर अवैध देशी तथा 13 लीटर कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30सितंबर 2018 को 21.10 बजें, उर्दू स्कूल के
पास चमार मोहल्ला खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सम्राट
कालोनी खजराना इंदौर निवासी अकरम उर्फ बिजली पिता गुल मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 30
सितंबर 2018 को 21.20 बजें, ग्राम उपड़ीनाथा इंदौर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम उपड़ीनाथा कनाड़िया इंदौर निवासी
राजेन्द्र पिता गोपालसिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 23
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को शिवनगर भेरूबाबा मंदिर एवं शिव
मंदिर के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शिवनगर मूसाखेड़ी
इन्दौर निवासी नीतू पति स्व. निलेश तथा रानी पति अनिल सुनेरिया निवासी सदर को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
01 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कलदिनांक 30 सितंबर 2018 को 15.50
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टेण्ड से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, 3 सदाचार आश्रम विसर्जन नवलखा चौराहा इंदौर
निवासी तुषार पिता शिरीषचन्द्र खरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30
सितंबर 2018 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गौहर नगर एवं टावर चौराहा खजराना
से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 99 इलिया कालोनी खजराना इंदौर निवासी
अकील पिता शप्पू खान तथा 642 चर्च रोड़ श्री रामकृष्णाग कालोनी इंदौर निवासी
जितेन्द्र पिता सुरेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक
चाकू व एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को 20.45 बजे, नगर
निगम रोड़ कुम्हार मोहल्ला इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, नाबालिक
बालक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही-
27 आदतन व 13
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 01 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30
सितंबर 2018 को शहर में अपराध करने की
नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही
अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 27 आदतन व 13 बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,
151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07 गैर जमानती,
11 गिरफ्तारी एवं 38 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 01 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को 07 गैर जमानती, 11
गिरफ्तारी एवं 38 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
01 अक्टूबर 2018-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को 21.20
बजे,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर माता मंदिर के पीछे से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जावेद पिता
नासिर शाह, समीर पिता मुश्ताक, तबरेज पिता रफीक
मिर्जा, नावेद पिता शाकिर शाह , साबिर पिता रफीक तथा आमीर पिता
इब्राहिम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2800 रू. नगदी व ताश पत्तें
बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक
30 सितंबर 2018 को 17.45 बजे, पीपल के पेड़ के नीचे बुद्ध नगर से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नीमाजी पिता
नारायण सपकार, अजय पिता दादाराव मोरे, रतनपाल पिता
रामभउ वाकौडे, शुभम पिता प्रताप वानखेड़े तथा अक्षय पिता
अंबाराम इंगले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2800 रू. नगदी व ताश
पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस
थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को 20.50 बजे, गिरनार
सिटी के पास सुतारखेड़ी से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिलें, लालजी
की बस्ती महूं निवासी राहुल पिता प्रमशंकर वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जें से 270 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तारकर इनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
14 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
01 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 55 कुम्हारभट्टी पालदा इंदौर निवासी
अरूण पिता रामलाल प्रजापत, 112 कुम्हारखाड़ी खड़े गणपति के सामने
इंदौर निवासी मनीष पिता प्रेमनारायण शर्मा तथा 83 अभिनव नगर चितावद इंदौर निवासी
सुदेश पिता दयाराम सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 19 हजार 40 रू.
कीमत की 346 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 30
सितंबर 2018 को थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब बेचते/ले जाते
हुए मिलें, बाराभाई इंदौर निवासी कैलाश पिता प्रेमचंद,
बालदा
कालोनी इंदौर निवासी प्रदीप पिता घनश्याम तथा 444 बालदा कालोनी इंदौर निवासी
विक्की पिता प्रेम कपूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 64 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 30
सितंबर 2018 को20.00 बजें, स्कीम नं. 71 झोपड़ पट्टी इंदौर से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नगीन नगर इंदौर निवासी गोपाल पिता
मांगीलाल गौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 25
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक
30 सितंबर 2018 को 16.10 बजें, हनुमान मंदिर के पास पवन पुत्र नगर से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बालक कुशवाह पिता दयाली कुशवाह को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 30
सितंबर 2018 को थाना क्षेत्रान्तर्गत प्रिंस ढाबा चौपाटी एवं ग्राम सांतेर से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, राजपूत ढाबा चौपाटी निवासी विजय पिता
सुरेश तथा ग्राम सांतेर निवासी रोहित पिता बनवारीलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 22 हजार 200 रूपयें कीमत की 371 क्वाटर अवैध शराब जप्त की
गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 30
सितंबर 2018 को 20.15 बजे, गांव कदवाली खुर्द से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम कदवाली खुर्द चौकी मांगल्या
इंदौर निवासी रोशन पिता गिरवल कलोता को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 1000
रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 30
सितंबर 2018 को 21.50 बजें, घोड़ाबड़ सिमरोल से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, घोड़ाबड़ सिमरोल निवासी भूरीबाई पति मुन्नालाल
भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को 15.50 बजें, ग्राम
तीन पत्थर तिल्लौर खुर्द से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, तीन
पत्थर तिल्लौर खुर्द इंदौर निवासी सुनिल पिता रमेश भाबर को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को 20.00 बजें, बनेड़िया
रोड़ बड़ी मोरी के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मंगलेश्वर मंदिर
के सामने देपालपुर निवासी लखन पिता रामचंद्र वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 1080 रू. कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित
04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक01
अक्टूबर 2018- पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को 13.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुलजार कालोनी चौराहा से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सोनू भय्या की मल्टी गुलजार कालोनी
इन्दौर निवासी एजाज खान पिता रशीद उर्फ रफीक खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 30
सितंबर 2018 को 21.00 बजें, सिरपुर माता मंदिर के पास से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 314 गुरूशंकर नगर इंदौर निवासी गोलू
उर्फ योगेश पिता राजू मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तेज
धारदार तलवार जप्त की गयी।
पुलिस
थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को 14.00 बजें, रेती
मण्डी चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, बुद्ध नगर
ब्लाक-106 द्वारकापुरी इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता पूरण सिंह को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को 07.10 बजें, गांधी
चौक द्वारकापुरी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 128 द्वारकापुरी
इंदौर निवासीयोगेन्द्र उर्फ टोनू पिता दिलीप तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
01 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत गोम्मटगिरी मल्टी के पीछे एवं नया
बसेरा भेरू मंदिर के पीछे गांधीनगर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए
मिलें, ग्रीन पार्क कालोनी इंदौर निवासी नदीम पठान पिता फिरोज पठान तथा
तोहिद रहमानी पिता युसूफ रहमानी निवासी सदर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से अवैध मादक पदार्थ के नशे करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के
आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत गोम्मटगिरी मल्टी के पीछे एवं नया बसेरा भेरू मंदिर
के पीछे गांधीनगर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, अण्डे
वाली गली थाना सदर बाजार इंदौर निवासी मो.अरमान पिता मो.युसूफखान, पवन
पुत्र नगर थाना राजेन्द्र नगर इंदौर निवासी कमल नागर पिता रतनलाल नागर तथा
पिपल्यापाला इंदौर निवासी कैलाश पिता हुकुमचंद्र तंवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ के नशे करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।