Monday, October 1, 2018

15 वर्षो से फरार आरोपी, पुलिस थाना लसुडिया द्वारा गिरफ्तार




इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2018- शहर में अपराध एवं अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रकरणों में फरार अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना लसुडिया द्वारा 15 साल से फरार आरोपी को पकड़ने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।
       उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस थाना लसुडिया की पुलिस टीम द्वारा पूर्व में लंबित प्रकरण में फरार चल रहे आरोपियों की पतारसी की जा रही थी। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 15 साल से फरार आरोपी ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश उर्फ गुड्डू पिता देवीसिहं बंजारा नि. बजरंग नगर काकंड लसुडिया इन्दौर हाल दादाजी वार्ड संजयनगर खण्डवा को तेजाजी नगर खंडवा रोड ब्रीचइन्दौर के पास से घेराबंदी कर पकडा गया। उक्त आरोपी को गिरफ्तार करनें पर वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा पुलिस टीम को उचित ईनाम देने की घोषणा की गई है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसुडिया श्री संतोष दुधी, सउऩि. राकेश चौहान, आर. धीरेन्द्र राठौर, आर. अंकुश दांगी का सराहनीय योगदान रहा।

पुर्व मंगेतर को धमकानें व परेशान करनें वाला आरोपी वी.केयर.फॉर.यू. (क्राइम ब्रांच) की गिरफ्‌त मे। · आवेदिका की बहन के साथ भी की थी छेडछाड।


·     
          
इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2018- इंदौर शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा महिलाओं को परेशान करने व छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक व त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर, महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित कियागया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा वी केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों के प्रकरणों मे त्वरित व उचित वैधानिक कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
इसी अनुक्रम में पुलिस थाना लसुडिया क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिका पुर्वा (परिवर्तित नाम)  द्वारा वी केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) में शिकायत की थी, कि मेरा पुर्व मंगेतर आदित्य पंवार जिसको आवेदिका विगत 01 वर्ष से जानती है। आवेदिका की  आदित्य से मुलाकात शादी के सिलसिलें मे आनलाईन वेबसाईट जीवन साथी डॉट कॉम पर हुई थी, शादी के सिलसिलें मे दोनो आपस मे मिलनें लगे साथ ही बातचीत करनें लगे। आवेदिका और आदित्य ने मिलनें के दौरान फोटो खिचे होंगे, माह जुन 2018 मे आदित्य मे आवेदिका से सगाई की थी। सगाई के बाद आदित्य आवेदिका पर रोकटोक करनें साथ ही आवेदिका के चरित्र को लेकर शंका करनें की आदत के चलतें, आवेदिका ने आदित्य से सगाई का रिश्ता भी खत्म कर लिया।आदित्य ने आवेश मे आकर आवेदिका को कॉल कर गाली गलौज की साथ ही आवेदिका के परिवारजनो को भी कॉल कर आवेदिका के चरित्र के बारें मे अश्लील बाते करनें लगा। आदित्य ने आवेदिका की बहन से भी छेडछाड की थी, तथा आवेदिका को कॉल कर जान से मारनें की धमकी दी थी। और आवेदिका पर शादी के लिए दबाव बनानें लगा।
फरियादिया की शिकायत पर टीम वी. केयर. फॉर. यू (क्राईम ब्रांच) द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फरियादिया को कॉल व मैसेज करने तथा उसके चरित्र के बारे में अश्लील बातें कर उसके सम्मान को ठेस पहुंचाने के परिपेक्ष्य में - आरोपी आदित्य पिता ललित कुमार पंवार उम्र 30 साल निवासी 101 अनु अपार्टमेंट सांघी कालोनी ओल्ड पलासिया इन्दौर को पतासाजी कर पकडा गया जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतू पुलिस थाना लसुडिया के सुपूर्द किया गया है। आरोपी आदित्य से पुछताछ करनें पर बताया कि 2016 से नोयडा मे अग्रीय साल्युशन नामक प्राईवेट कंपनी मे कंसल्टेंट के पद पर कार्यरत है। आदित्य का परिवार इन्दौर मे ही निवासरत है। आदित्य की आवेदिका से माह जून 2018 मे सगाई हुई थी जो कुछ समय बाद टुट गई थी। आदित्य ने परेशान होकर आवेदिका को कॉलकर धमकी दी थी। साथ ही आवेदिका के घर वालों को भी इसी के चलतें काल किये थे।



उज्जैन से इंदौर आकर चोरी के वाहन बेचने वाला वाहन चोर क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में। · आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटर सायकल बरामद।


·      
 
इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने व बाहर से इंदौर में आकर चोरी के वाहनों को बेचने वालों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख, उनकी  धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की एक टीम का गठन किया जाकर उसको इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिये गये ।
क्राईम ब्रांच इंदौर की पुलिस टीम को शहर में बाहर से आकर चोरी के वाहन बेचने वाले वाहन चोंरो की पतारसी के दौरान अपने मुखबीर तंत्र स्थापित करते हुये ऐसे अपराधियों की धरपकड हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से प्राप्त जानकारी के आधार पर वर्तमान में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपीपाण्डु उर्फ यशवंत राव खेड़कर पिता माणिकराव खेड़कर निवासी 40 नेहरु नगर उज्जैन को पकड़ा जो उज्जैन से मोटर साईकिल स्प्लेन्डर चुराकर इंदौर में बेचने के लिये घूम रहा था। पुलिस को उसके पास से एक हीरो स्प्लेन्डर मोटर साईकिल मिलीं, जिसके गाड़ी के कागजात के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुलिस द्वारा हिकमतअमली से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैने यह मोटर साईकिल रात्रि दो बजे उज्जैन के माधव नगर थाना क्षैत्र के दमदमा न्यू गांधीनगर से चुराई है व पैदल लाकर अपने घर पर खड़ी कर दी थी जिसे दूसरे दिन इंदौर में बेचने के लिये आया था। आरोपी से उसके आपराधिक रिकार्ड के बारे में पूछताछ करते बताया कि मैं पूर्व में थाना माधव नगर में एक बार, थाना नागझिरी में दो बार झगडे व मारपीट के अपराध में बंद हो चुका हूं। आरोपी के अन्य अपराधिक रिकार्ड की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
आरोपी द्वारा बताये अनुसार पुलिस थाना माधव नगर उज्जैन में उक्त मोटर साईकिल की चोरी होने की जानकारी ली गई तो थाना माधव नगर के अप.क्र.695 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया। थाना माधव नगर उज्जैन को आरोपी को मय मोटर साईकिल केपकड़े जाने के बारें में अवगत कराया गया है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 159 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 66 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 93 आरोपियों, इस प्रकार कुल 159 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

07 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 01 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्नथाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 34 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 01 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को 08 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 34 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पालिया तिराहे के पास बारोली से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जशवंत पिता मदनलाल राजोरिया, सोएब पिता इकलाल पठान, ललित पिता तिरिमक मराठा तथा जीवन पिता तकेसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2800 रू नगदी व ताश पत्तें बरामदकियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को 19.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याणमिल मैदान शिवशक्ति नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 121/1 फिरोज गांधी नगर इंदौर निवासी प्रदीप पिता किशनराव मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 16 हजार 500 रू. कीमत की 330 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ढाबली नर्सली कालोनी इन्दौर निवासी जैकी राठौर पिता करणसिंह राठौर, कैलोद हाला इंदौर निवासी ओमप्रकाश पिता बाबूलाल तथा गुरूद्वारे के पीछे निरंजनपुर इंदौर निवासी फूलचंद पिता डोलजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3000 रू. कीमत की 48 क्वाटर अवैध देशी तथा 13 लीटर कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30सितंबर 2018 को 21.10 बजें, उर्दू स्कूल के पास चमार मोहल्ला खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सम्राट कालोनी खजराना इंदौर निवासी अकरम उर्फ बिजली पिता गुल मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को 21.20 बजें, ग्राम उपड़ीनाथा इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम उपड़ीनाथा कनाड़िया इंदौर निवासी राजेन्द्र पिता गोपालसिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को शिवनगर भेरूबाबा मंदिर एवं शिव मंदिर के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शिवनगर मूसाखेड़ी इन्दौर निवासी नीतू पति स्व. निलेश तथा रानी पति अनिल सुनेरिया निवासी सदर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कलदिनांक 30 सितंबर 2018 को 15.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टेण्ड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 3 सदाचार आश्रम विसर्जन नवलखा चौराहा इंदौर निवासी तुषार पिता शिरीषचन्द्र खरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गौहर नगर एवं टावर चौराहा खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 99 इलिया कालोनी खजराना इंदौर निवासी अकील पिता शप्पू खान तथा 642 चर्च रोड़ श्री रामकृष्णाग कालोनी इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता सुरेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक चाकू व एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को 20.45 बजे, नगर निगम रोड़ कुम्हार मोहल्ला इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, नाबालिक बालक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही-

27 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 01 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 27 आदतन व 13 बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 38 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 01 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को 07 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 38 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2018-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को 21.20 बजे,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर माता मंदिर के पीछे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जावेद पिता नासिर शाह, समीर पिता मुश्ताक, तबरेज पिता रफीक मिर्जा, नावेद पिता शाकिर शाह , साबिर पिता रफीक तथा आमीर पिता इब्राहिम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2800 रू. नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को 17.45 बजे, पीपल के पेड़ के नीचे बुद्ध नगर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नीमाजी पिता नारायण सपकार, अजय पिता दादाराव मोरे, रतनपाल पिता रामभउ वाकौडे, शुभम पिता प्रताप वानखेड़े तथा अक्षय पिता अंबाराम इंगले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2800 रू. नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को 20.50 बजे, गिरनार सिटी के पास सुतारखेड़ी से सट्‌टे की गतिविधियो मे लिप्त मिलें, लालजी की बस्ती महूं निवासी राहुल पिता प्रमशंकर वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 270 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तारकर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 14 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 55 कुम्हारभट्‌टी पालदा इंदौर निवासी अरूण पिता रामलाल प्रजापत, 112 कुम्हारखाड़ी खड़े गणपति के सामने इंदौर निवासी मनीष पिता प्रेमनारायण शर्मा तथा 83 अभिनव नगर चितावद इंदौर निवासी सुदेश पिता दयाराम सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 19 हजार 40 रू. कीमत की 346 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बाराभाई इंदौर निवासी कैलाश पिता प्रेमचंद, बालदा कालोनी इंदौर निवासी प्रदीप पिता घनश्याम तथा 444 बालदा कालोनी इंदौर निवासी विक्की पिता प्रेम कपूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 64 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को20.00 बजें, स्कीम नं. 71 झोपड़ पट्‌टी इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नगीन नगर इंदौर निवासी गोपाल पिता मांगीलाल गौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को 16.10 बजें, हनुमान मंदिर के पास पवन पुत्र नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बालक कुशवाह पिता दयाली कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को थाना क्षेत्रान्तर्गत प्रिंस ढाबा चौपाटी एवं ग्राम सांतेर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, राजपूत ढाबा चौपाटी निवासी विजय पिता सुरेश तथा ग्राम सांतेर निवासी रोहित पिता बनवारीलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 22 हजार 200 रूपयें कीमत की 371 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को 20.15 बजे, गांव कदवाली खुर्द से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम कदवाली खुर्द चौकी मांगल्या इंदौर निवासी रोशन पिता गिरवल कलोता को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 1000 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को 21.50 बजें, घोड़ाबड़ सिमरोल से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, घोड़ाबड़ सिमरोल निवासी भूरीबाई पति मुन्नालाल भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को 15.50 बजें, ग्राम तीन पत्थर तिल्लौर खुर्द से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, तीन पत्थर तिल्लौर खुर्द इंदौर निवासी सुनिल पिता रमेश भाबर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को 20.00 बजें, बनेड़िया रोड़ बड़ी मोरी के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मंगलेश्वर मंदिर के सामने देपालपुर निवासी लखन पिता रामचंद्र वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रू. कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक01 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को 13.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुलजार कालोनी चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सोनू भय्‌या की मल्टी गुलजार कालोनी इन्दौर निवासी एजाज खान पिता रशीद उर्फ रफीक खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को 21.00 बजें, सिरपुर माता मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 314 गुरूशंकर नगर इंदौर निवासी गोलू उर्फ योगेश पिता राजू मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तेज धारदार तलवार जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को 14.00 बजें, रेती मण्डी चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, बुद्ध नगर ब्लाक-106 द्वारकापुरी इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता पूरण सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को 07.10 बजें, गांधी चौक द्वारकापुरी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 128 द्वारकापुरी इंदौर निवासीयोगेन्द्र उर्फ टोनू पिता दिलीप तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत गोम्मटगिरी मल्टी के पीछे एवं नया बसेरा भेरू मंदिर के पीछे गांधीनगर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, ग्रीन पार्क कालोनी इंदौर निवासी नदीम पठान पिता फिरोज पठान तथा तोहिद रहमानी पिता युसूफ रहमानी निवासी सदर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ के नशे करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 30 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत गोम्मटगिरी मल्टी के पीछे एवं नया बसेरा भेरू मंदिर के पीछे गांधीनगर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, अण्डे वाली गली थाना सदर बाजार इंदौर निवासी मो.अरमान पिता मो.युसूफखान, पवन पुत्र नगर थाना राजेन्द्र नगर इंदौर निवासी कमल नागर पिता रतनलाल नागर तथा पिपल्यापाला इंदौर निवासी कैलाश पिता हुकुमचंद्र तंवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ के नशे करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।