Saturday, November 11, 2017

मामूली विवाद पर पड़ोसिायों को फंसाने के उद्‌देश्य से, अपने नाबालिक पुत्र को, स्वंय पिता द्वारा छिपा कर की गयी, अपहरण की झूठी रिपोर्ट का पर्दाफाश


इन्दौर-दिनांक 11 नवंबर 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 10.11.17 की रात्री में 01.45 बजे फरियादी प्रकाश पिता नारायम सिंह कासोटिया उम्र 40 साल नि 92 नई जीवन की फेल इंदौर ने अपने नाबालिक पुत्र उम्र 13 साल के 09.11.17 को नेशनल टाईपिगं नंदानगर के पास से शाम को 06.00 से गुम जाने की रिपोर्ट की थी, जिसमें फरियादी ने अपने पडोस में रहने वाले श्यामु, हेमू, सुरज, पुत्रगण नारायण सिहं डिरोलिया एवं पंकज, युवराज, दीपक पुत्रगण महेश तथा करण पिता मुन्ना ठाकुर सभी निवासी नई जीवन की फेल इंदौर से सुबह वाहन पार्किगं को लेकर सामान्य विवाद के कारण उक्त सभी लोगो पर अपने नाबालिक पुत्र का अपहरण करने की शंका कर रिपोर्ट की थी। फरियादी की रिपोर्ट पर से तत्काल ही अपराध क्रमांक 554/17 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना प्रारंभ की गई।
प्रकरण में नाबालिक के अपहरण की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रकरण मेंत्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा सुश्री आरती सिहं के नेतृत्व में थाना प्रभारी परदेशीपुरा व उनकी टीम को प्रकरण में पतारसी हेतु लगाया गया। टीम द्वारा तत्काल ही घटना स्थल के आसपास के दुकानो व अन्य स्थानों के कैमरों की सीसीटीवी फुटेज आदि देखे गये। जिसके आधार पर विवेचना की दिशा निर्धारित की, जिसमें सभी संदेही अपने घरो पर मौजूद थे। उनसे भी पूछताछ की गई तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि फरियादी ने ही अपने पडोसियों को फंसाने के उद्देश्य से झूठी रिपोर्ट की है लेकिन इस बात का कोई प्रमाणिक साक्ष्य नही था एवं पुलिस के लिये नाबालिक बालक की सुरक्षित बरामदगी ही पहला कार्य था। इसलिए लगातार प्रयास, मुखबिर तंत्र की मेहनत के आधार पर आज प्रातः उक्त नाबालिक बालक को सुरक्षित व सकुशल बरामद कर बालक के माननीय न्यायलय में कथन कराये गए। विवेचना में यह बात प्रमाणित हुई की फरियादी नें स्वंय ही अपने बालक को अपने साथ में काम करने वाले रामलाल विश्वकर्मा एवं किशोर मेहरा के यहा झूठ बोलकर स्कीम न. 78 में छोड दिया था एवं पड़ौसियोंसे विवाद होने पर, षडयंत्र रच कर उन्हे को फंसाना चाहता था। पुलिस की त्वरित एवं निष्पक्ष कार्यवाही के कारण निर्दोष लोगो को झूठी कार्यवाही से राहत मिली। पुलिस द्वारा फरियादी के विरूद्ध झूठी रिपोर्ट करने के कारण पृथक से न्यायालय मे कार्यवाही की जावेगी।   

उक्त झूठी रिपोर्ट का पर्दाफाश कर नाबालिक बालक की बरामदगी में, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजीव त्रिपाठी, उनि नरेन्द्र तिवारी, उनि एम.ए.एच. खान, सउनि आर.एस. परमार, सउनि देवेन्द्र सिहं पवांर, सउनि अर्जुनसिहं राय, प्रआर. 779 अनिल, आर 3431 राघवेन्द्र आर. 2041 जगदीश, आर. 1413 संजय तथा आर 08 शिवसिहं की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


नकबजनी व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 9 आरोपी, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से थाना चंदन नगर, बडवाह जिला खरगोन एवं अन्य थाना क्षेत्रो से चोरी किये गये सोने-चादी के जेवरात, विघुत केबल व तीन मोटरसाईकिल सहित करीब 7 लाख रू. का माल बरामद


इन्दौर-दिनांक 11 नवंबर 2017-शहर में चोरी, नकबजनी आदि की वारदातों पर नियत्रंण हेतमुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, पूर्व अपराधियों व संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्रा द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा नकबजनी व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 9 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये, गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री मनोज रत्नाकर द्वारा थानाप्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम को निर्देशित किया गया था। इसी के तारतम्य में दिनांक 10-11 नवम्बर 2017 की मध्य रात्रि में मुखबिर तंत्र से मिलीं सूचना के आधार पर, सिरपुर तालाब पाल के पास चोरी की नियत से बैठे एक गिरोह को पकडा गया जो कि ग्रीन पार्क कालोनी में चोरी करने की योजना बनाकर बैठे थे। सूचना मिलने पर घटना करने के पूर्व ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनमें शहजाद उर्फ चीना पिता कल्लू खां जो कि क्षेत्र का निगरानी बदमाश होकर शातिर चोर है, जिस पर पूर्व के 40 अपराध दर्ज है अपने साथी अकरम उर्फ अक्कू व राजदीप पिता राजेन्द्र सिंह के साथ घटना को अंजाम देने की फिराक में था। उक्त तीनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ के उपरांत अन्य आरोपियों के चोरी व नकबजनी के अपराधों में संलिप्त रहने की जानकारी मिली, जिसके आधार पर उनके अन्य 6 साथियों को भी पकड़ा गया। इस प्रकार चोरी व नकबजनी करने वाली इस गैंग के निम्न सदस्यों- 1. शहजाद उर्फ चीना पिता कल्लू खां निवासी चंदूवाला रोड़ चंदन नगर इंदौर,  2. राम पिता दिनेश हिनोतिया निवासी पिलियाखाल बडा गणपति इंदौर,  3. राजदीप पिता राजेन्द्र चौहान निवासी नगीन नगरइंदौर,  4.अकरम उर्फ इरफान उर्फ अकरम पिता अब्दुल जब्बार उर्फ रियाज निवासी काली पुलिया आजाद नगर इंदौर,  5. तरूण पिता सुनील शाक्य निवासी पिलियाखाल इंदौर, 6. सूरज पिता रमेश गोखले निवासी इतबारिया हाट जिंसी चौराहा इंदौर, 7. नितेश पिता सत्यनारायण अग्रवाल निवासी मल्हारगंज इंदौर, 8. मो. अकरम पिता अल्लाउद्दीन शाह निवासी गुलाब बाग कालोनी सिरपुर इंदौर तथा एक अपचारी बालक सहित कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा इनसे थाना बडवाह जिला खरगौन क्षेत्र में मध्य प्रदेश विघुत मण्डल के ठेकेदार के स्टोर में से लाखों रूपये कीमत की चुराई हुई विघुत केबल एवं इंदौर शहर के सेंट्रल कोतवाली, जूनी इंदौर तथा चंदन नगर थाना क्षेत्रों से चोरी की गई 3 मोटरसाईकिले जिसमें हीरो होंडा पेशन प्लस, हीरो हंक, एवं हीरो डिलक्स है जप्त की गयी है। साथ ही थाना चंदन नगर क्षेत्र की चार नकबजनी के अपराधों में सोना- चांदी के जेवरात भी बरमाद किये गये। इस प्रकार कुल सात लाख रूपये का मश्रुका बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों से अन्य चोरी-नकबजनी की अन्य वारदातों के संबंध मे भी पूछताछ की जा रही है।
पकड़े गये आरोपीगण शातिर बदमाश है, जिनमे से निम्न अपराधियों का पूर्व अपराधिक रिकार्ड भी है-
1. शहजाद उर्फ चीना पिता कल्लू खां थाना चंदन नगर का निगरानी बदमाश होकर बदमाश पर चोरी, नकबजनी, लूट जैसे  करीब 40 अपराध इंदौर शहर के विभिन्न थानों पर पंजीबध्द है।
2. इरफान उर्फ अकरम पिता अब्दुल जब्बार उर्फ रियाज पर चोरी, नकबजनी, लूट जैसे कुल एक दर्जन अपराध इंदौर शहर के विभिन्न थानों पर पंजीबध्द है।
3. आरोपी राजदीप पिता राजेन्द्र चौहान पर चोरी का एक अपराध पंजीबध्द है।


उक्त शातिर गैंग को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि पदम सिंह कायत, उनि. विशाल यादव, उनि. दिलीप देवड़ा, सउनि. घनश्याम मिश्रा, सउनि. रामसेवक मीणा, सउनि. विनोद गौड़, प्रआर. राकेश सिंहआर. आरिफ खान, आर. पंकज सावरिया तथा आर. संजीव शर्मा की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।




जमीनों की हेराफेरी कर करोड़ो की धोखाधड़ी करने वाला फरार भूमाफिया, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में, आरोपी चल रहा था लम्बे समय से फरार, जिसे क्राईम ब्रांच इंदौर ने किया मुम्बई से गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 11 नवंबर 2017-शहर में जमीनों की हेराफेरी कर, लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु, इनमें संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिये विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। जिस पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में ऐसे धोखाधड़ी करने वाले प्रापर्टीब्रोकरों व आरोपियों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राइम ब्रांच की टीमों को इस दिशा में कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।

          क्राईम ब्रांच इंदौर के द्वारा अपने आसूचना संकलन के द्वारा एसे व्यक्तियों की जानकारी जुटाई गई जिसमें पता चला कि नरेन्द्र पिता कंजीभाई पटेल उम्र 48 निवासी 60 पटेल नगर सपन संगीता इंदौर, जो कि थाना राऊ एवं उज्जैन के थाना नानाखेडा क्षेत्र की जमीनों की धोखाधडी के मामलों में लम्बे समय से फरार है तथा वर्तमान में मुंबई में कहीं छिपकर रह रहा है व आरोपी वहां भी प्रापर्टी से संबंधित काम कर रहा है। उक्त सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच द्वारा एक टीम को पतारसी हेतु मुंबई रवाना किया गया। टीम के द्वारा मुंबई में आरोपी नरेन्द्र पटेल के संबंध में पतारसी की गई, जिसमें पता चला कि आरोपी नरेन्द्र पटेल बी-2 फ्लेट नं. 804 न्यू म्हाड़ा अन्धेरी वेस्ट स्वामी समर्थ नगर मुम्बई में किराये से रह रहा है। उक्त जानकारी के आधार पर क्राईम ब्राचं इंदौर की टीम द्वारा उक्त स्थान की घेराबंदी की गई, जहां पर थोडी देर बाद आरोपी के हुलिये का एक व्यक्ति अन्दर से आते दिखा जिसे क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा पकड़कर, उससे पूछताछ की गई।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नरेन्द्र पिता कंजीभाई पटेल है, उसने अपने भाई जावेर पटेल एवं लक्ष्मीकांत पटेल के साथ महादेव बिल्डिंकान के नाम से प्राईवेट लि. कंपनी खोली थी इस कंपनी के द्वारा वह तीनों कॉलोनी काटने का काम करते थे। उन्होने 12 एकड़ जमीन क्रय कर उस पर प्लाट काटकर यह तथ्य छुपाते हुये कि वह भूमि शासकीय भूमि होकर उसका प्रकरण माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है, उपरोक्त जमीन को आरोपियों ने 6 अलग-अलग लोगांें को हिस्सा कर करीब 2 करोड रू में बेचकर आवेदकों के साथ धोखाधडी की है। जिस पर इस संबंध में थाना राऊ में अप.क्रं. 42/16 धारा 420,467,468,471,34 भादवि के तहत पंजीबद्ध है। प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार था जिसकी गिरफ्तारी पर इंदौर पुलिस द्वारा 10000 रू का ईनाम घोषित किया गया था तथा पुलिस थाना नानाखेडा उज्जैन के प्रकरण क्रमांक 256/17 धारा 420,467,468,471,34 भादवि में भी यह आरोपी फरार था जिस पर पृथक से पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा 5 हजार रू का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी को क्राईम ब्राचंइंदौर की टीम द्वारा पकडकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना राऊ के सुपुर्द किया गया। आरोपी के अन्य दो भाई जोकि उक्त मामले में उसके सहआरोपी हैं उनके संबंध में भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है जिनकी गिरफ्तारी भी, जल्द होने की संभावना है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 119 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 11 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 60 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
06 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 नवंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 111, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 85 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 11 नवंबर2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 नवंबर 2017 को 03 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 85 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 नवंबर 2017-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 10 नवंबर 2017 कों 16.15 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर शैल्बी अस्पताल के पास मैदान पंचम की फेल इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सुनील पिता केशरमल लोधवाल, गोलु पिता राधाकिशन श्रीवास, गौतम पिता नत्थुलाल निहोंरे, राजेश पिता रामदेव बैरवा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 415 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 10 नवंबर 2017 कों 22.10 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर गौरव फाइबर के सामनें खाली प्लाट मे आदर्श मेकेनिक नगर  भमोरी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीतका जुआं खेलतें हुए मिलें, अरूण पिता हीरालाल परमार, गोलु पिता गजराज, जितेंद्र पिता कोमल सिंह, दर्शनसिंह पिता बलदेवसिंह भाटिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 नवंबर 2017-पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 10 नवंबर 2017 को 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुसाखेड़ी चौराहा के पास सुलभ काम्पलेक्स इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 55 इन्द्रा एकता नगर इन्दौर निवासी अजय पिता नत्थुलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 नवंबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणेश्वरी कुंड के पास मैदान और अगरबत्ती काम्पलेक्स के सामनें इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 264 नरवल काकड़ सांवेर रोड इन्दौर निवासी विक्की पिता गणेश कौशल और शिवनगर इन्दौर निवासी दीपक पिता मेहरबान मालविय कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 नवंबर 2017 को 12.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्‌टा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 238 कुलकर्णी का भट्‌टा इन्दौर निवासी ऊषा पति लक्ष्मीनारायण टांक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 350 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 नवंबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 नवंबर 2017 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मार्डन चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, मोनी बाबा आश्रम के सामनें इन्दौर निवासी गणेश पिता कन्हैयालाल कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर- दिनांक 11 नवंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीहरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 59 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

11 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 11 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 नवंबर   2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 111, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 89 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 11 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 नवंबर 2017 का 03 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 84 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वाराविभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टें/जुऐं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 नवंबर 2017-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 नवंबर 2017 कों  मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर देशी कलाली के पास लाबरिया भेरू और क्लाथ मार्केट हॉस्पिटल के सामनें लाबरिया भेरू इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, समाजवादी इंदिरा नगर इन्दौर निवासी पंकज पिता नंदकिशोर और अशोक उर्फ बसंत पिता राजाराम जाधव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1545 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 10 नवंबर 2017 कों 20.30 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर चौईथराम मंडी दुकान नं 5 के सामनें इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अनिल पिता दयाराम दाडें, मुकेश पिता मुन्नालाल पटेल, भुपेंद्र पिता शिवराजंिसंह ठाकुर, कृष्णा पिता मालाखान राजपुत, खेतसिंह पिता पूरनसिंह गौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1540 नगदी व ताशपत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 नवंबर 2017-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 10 नवंबर 2017 को 14.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुटकेश्वर मंदिर के पास किला मैदान रोड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 168/1 जुना रिसाला इन्दौर निवासी रईस पिता मों. अब्बासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रूपयें नगदी व 05 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 10 नवंबर 2017 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमन टी स्टाल के सामनें चोरल इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चोरल इन्दौर निवासी सोनु पिता लक्ष्मण सैनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें नगदी व 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 नवंबर2017-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 10 नवंबर 2017 को 15.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तेलीबाखल तेजाजी नगर मंदिर के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 16/2 लोहारपट्‌टी इन्दौर निवासी इमरान पिता अब्दुल रसीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।