इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2014- महाराष्ट्र प्रांत के धुलिया जिले के थाना धुलिया तालुका के अप.क्र. 85/14 धारा 420,406,408,34 भादवि में फरियादी विश्वासराव पिता चिंतामण ठाकरे कार्यालय अधीक्षक जवाहर शेतकारी सहकारी सूत मिल धुलिया महाराष्ट्र द्वारा दिं. 15.03.14 को 9 कांटन व्यवसायीयों के विरूद्ध सरकार के 3 करोड 67 लाख रूपए के वेट टैक्स के गबन करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट होने के बाद आरोपीगण फरार हो गए थे तथा इनमें से कुछ के तार इंदौर से जुडे थे। इसलिए थाना धुलिया तालुका पुलिस इनकी तलाश हेतु कई बार इंदौर आए थे परन्तु आरोपी पकड़ में नहीं आ रहे थे।
अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री दिलीप सोनी ने उपुअ. आर.सी. राजपूत एवं नाथूराम दुबे की टीम को इनकी पतारसी हेतु विशेष तौर पर लगाया गया था। आज इस टीम ने फरार चल रहे आरोपियों में से 1-अर्पित पिता बनवारी लाल गर्ग 35 साल नि. हुकुमचंद कांॅलोनी थाना एरोड्रम, 2-सचिन पिता माणकलाल पानवार 34 साल नि. पल्लर नगर थाना एरोड्रम को घेराबंदी कर पकडनेमें सफलता प्राप्त की है। आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला है कि इनके सरगना कांॅटन व्यवसायी दिनेश बालकिशन अग्रवाल इंदौर रोड सेंधवा ने नंदूरबार, नागपुर, जलगांॅव, अकोला, औरांगाबाद, हिंगोली एवं धुले शहरो के फर्जी पतो पर कम्पनिया बनाकर जवाहर शेतकारी सूत मिल धूले को कपास की गठानें बेचने का व्यापार किया तथा सरकार की वेट टैक्स की राशि 3 करोड 67 लाख रूपए सरकारी खजाने में जमा नहीं की तथा धोखाधडी कर गबन कर लिया। दोनो आरोपियों को थाना धुलिया तालुका थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक श्री मुले एवं उनकी टीम को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया है।
इन आरोपियो को पकडने में अपराध शाखा इंदौर के सउनि. नाथूराम दुबे, प्र.आर. चन्दर सिंह, आर. रणवीर सिंह, जितेन्द्र सेन, अजीत यादव, सुनील बिसेन, हृदेश शर्मा की महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय भूमिका रही है