Thursday, October 4, 2018

विधवा महिला की मर्जी के विरूद्ध उस पर शादी करवाने हेतु दबाव बनाने के लिये परेशान करने वाला, आरोपी बाबा, वी केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) की गिरफ्त में ।


·    
·         महिला द्वारा शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर कॉल व मैसेज कर, आरोपी बाबा कर रहा था महिला को परेशान
           
इंदौर- 04 अक्टूबर 2018- इंदौर शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा महिलाओं को परेशान करने व छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक व त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर, महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा वी केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों के प्रकरणों मे त्वरित व उचित वैधानिक कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
इसी अनुक्रममें पुलिस थाना बाणगंगा इंदौर क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिका ममता (परिवर्तित नाम)  द्वारा वी केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) में शिकायत की थी। आवेदिका ने अपनी शिकायत मे बताया कि बाणगंगा निवासी बाबा अर्जुन पाल जिससे उसकी मुलाकात एम.वाय.हास्पिटल के पास दरगाह पर हुई थी। आवेदिका की तबियत खराब होने के कारण वह ईलाज के लिए हॉस्पिटल गई थी। हॉस्पिटल से ईलाज के बाद दरगाह पर दर्शन हेतु गई थी जहां आवेदिका की मुलाकात बाबा अर्जुन पाल से हुई। बाबा अर्जुन द्वारा आवेदिका को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए अपने निवास पर होने वाली धार्मिक बैठक मे आने को कहा। आवेदिका बाबा की बातो को सच मानकार अपनी समस्याओ के निवारण के लिए बाबा के आवास पर गई एवं बाबा से पूजा पाठ भी करवाई। किन्तु कुछ समय बाद आवेदिका को अपनी समस्याओ मे कोई सुधार नही होता दिखाई दिया तो आवेदिका ने बाबा से संपर्क खत्म कर दिया। इसके बाद बाबा ने स्वयं आवेदिका को कॉल कर संपर्क किया किन्तु आवेदिका ने बाबा अर्जुन से बात करने से मना कर दिया। बाबा अर्जुन आवेदिका के विधवा होने का फायदा उठाकर उसकी शादी किसी अन्य युवक से करवाकर रूपये एठना चाहताथा, किन्तु आवेदिका बाबा द्वारा प्रस्तुत शादी के प्रस्ताव को मानने के लिए तैयार नही हुई तब बाबा अर्जुन द्वारा बार बार कॉल कर शादी करने हेतु लगातार दबाव बनाया जाने लगा। जिसके चलते आवेदिका बाबा की बात मानकर शादी हेतु युवक से मिलने के लिए तैयार हो गयी एवं बाबा के कहे अनुसार शादी हेतु प्रस्तावित युवक से मिलने के लिए बाबा के घर गई। वहां आवेदिका ने पाया कि बाबा अर्जुन के अलावा अन्य कोई व्यक्ति मौजूद नही था। इस पर आवेदिका ने बाबा से पूछा की आपने मुझे किस व्यक्ति से मिलवाने के लिए बुलाया और वह व्यक्ति यहां क्यो नही आया तो बाबा ने आवेदिका से अश्लील बाते की और गाली-गलौच की जिससे आवेदिका बाबा के घर से बाहर निकल गई। इसके बाद बाबा अर्जुन लगातार आवेदिका को कॉल कर बात करने के लिए दबाव बना रहा था एवं आवेदिका के बात ना करने पर धमकी दे रहा था। बाबा द्वारा फोन पर बात करने के दौरान आवेदिका को गालियां भी दी गई है। 
फरियादिया की शिकायत पर टीम वी केयर फॉर यू (क्राईम ब्रांच) द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए फरियादिया को कॉल करने, उसको धमकाने साथ ही अन्य व्यक्ति से शादी करने के लिए दबाव बनाने के परिपेक्ष्य में -अनावेदक अर्जुन पाल पिता जगन्नाथ पाल उम्र 46 साल निवासी म.नं. 296 वृंदावन कालोनी इंडस्ट्रीयल स्टेल बाणगंगा इंदौर को पकडा जाकर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया गया है।
          अनावेदक बाबा अर्जुन ने बताया कि उसके पिता का नाम जगन्नाथ पाल है एवं उसकी उम्र 46 साल है। अनावेदक पूर्व में दूध का व्यापार करता था, किन्तु कुछ समय बाद दूध का व्यापार बंद कर वर्तमान मे ऑटो रिक्शा चलने का काम करता है। अनावेदक बाबा अर्जुन के घर मे दरगाह होने से प्रत्येक रविवार शाम के समय बैठक रखता है। प्रत्येक बैठक मे करीब 50-100 लोग एकत्रित होते है। आवेदिका भी अर्जुन के घर होने वाली बैठक मे अपनी समस्याओ के निराकरण हेतु आयी थी।



दोपहिया वाहन चुराने वाले दो शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना विजय नगर की गिरफ्त में।


·   
  • ·        आरोपियो के कब्जे से 4 लाख कीमत के 8 दोपहिया वाहन बरामद।   
  • ·       शानो शौकत के लिये करते थे चोरी और दोस्तो और लड़कियो पर लुटाते थे पैसे  तथा चोरी की मोटर सायकलों से गाँव मे झाडते थे रौब।
  • ·        चोरी के वाहन खरीदने वाले को भी पकडा ।


इंदौर- 04 अक्टूबर 2018- शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु,  पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, पूर्व अपराधियों व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख, प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन- 2 श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना विजय नगर द्वारा शातिर वाहन चोरों को चोरी के दोपहिया वाहन सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
उक्त निर्देशों पर थाना प्रभारी विजयनगर सुधीर अरजरिया द्वारा वाहन चोरो को पकडने के लिये एक टीम का गठित कर, क्षेत्र मेंवाहन चोरी के स्थान को चिन्हित कर उन स्थानों पर संदिग्धों पर कड़ी निगाह रखने हेतु सादी वर्दी में भी टीमों को लगाया गया। इसी दौरान थाना विजय नगर की टीम ने दिनांक 01.10.18 को एक संदिग्ध नाबालिक बालक को बर्फानीधाम के सामने वाहन चैकिंग के दौरान पकडा, जिससे वाहन चोरी का होने से पूछताछ पर अपचारी बालक ने बताया की बाग जिला धार का निवासी सुरेश और रतन वाहन चोरी करवाते है तथा सुरेश भी वाहन चोरी करने इंदौर आता है। अपचारी बालक द्वारा सुरेश का हुलिया बताया, जिसके आधार पर टीम ने निगाह रखी तो दिनांक 03.10.18 को आरोपी सुरेश चोरी की मोटर साईकिल एमपी-09-एसएम-4947 हीरोहोण्डा एक्टिवा प्रेस्टिज कालेज के पास स्कीम नम्बर 74 विजयनगर पर मिला, जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे टीम द्वारा घेराबन्दी कर पकडकर थाना लाये पूछताछ की तो एक और मोटर साईकिल क्र. एमपी-09-यूजी-8980 यामहा फेसिनो गुरुकृपा होटल के पीछे से चोरी करना बताया तथा इस वाहन को चैकिंग से बचने के लिये सयाजी होटल के पीछे शमशान घाट पर वाहन खड़ा कर देना बताया।
पूछताछ में आरोपी सुरेश पिता हरिसिंह मोरी उम्र 21 साल निवसी ग्राम उन्डली थाना बाग जिलाधार ने बताया की इसके अलावा भी मैने गंधवानी, मनावर, कुक्षी जिला धार में भी मोटर साईकल चोरी की है तथा बताया कि आरोपी रतन अनारे जो की बाग जिला धार में रहता है एवं 12 वीं कक्षा तक पढ़ा है, डीजे का काम करता है उसके पिता बीएसएफ से पीसी के पद से रिटायर्ड होकर घर पर रहकर खेती बाडी का काम देखते है। रतन के भी कई गर्ल्स फ्रेन्ड है जिनकी खर्चापूर्ती के लिये उसकी इतनी इनकम नही है और न ही घर से इतना खर्चे के लिये पैसा मिलता है जिससे की वह अपने खर्चो की पूर्ति कर सके। इसके लिये रतन ने योजना बनाई और नये नये लडको से वाहन चोरी करवाकर 5000 रुपये चोरी करने वाले लडको को दे देता था बाकी मोटी रकम में मोटर साईकिलो को आस पास के गावो में बैचता था, जो भी पैसा बचता था स्वंय के ऊपर व गर्ल फ्रेन्ड पर खर्च कर देता था। सुरेश ने बताया की रतन से मेरी दोस्ती हो गयी तो उसने कहा की तुम मोटर साईकिल चुराकर लाया करो प्रत्येक मोटर साईकिल में तुम्हे 5000 रुपये दूंगा। सुरेश जो कि कक्षा 12 वी में शा. हाई सेकेण्डरी स्कूल बाग में नियमित छात्र है उसने पैसा कमाने के लिये इंदौर, गंधवानी, मनावर, कुक्षी से गाडी चोरी कर बागजिला धार में रतन को ले जाकर दे देता था। आरोपी सुरेश ने वाहनो की चोरी के बाद मिले पैसो से नये कपडे, जूत आदि खरीदे तथा अपने दोस्तो को खाना खिलाने होटल ले जाता था।
                सुरेश के बताये अनुसार बाग जिला धार में दबिश देकर पुलिस ने आरोपी रतन पिता दूधसिंह अनारे उम्र 23 साल निवासी मधुर कान्वेंट स्कूल के पीछे बाग जिला धार को पकडा गया जिसकी निशादेही पर उसके घर से कुल 5 मोटर साईकले जो उसने अपने घर में छिपाकर रखी थी तथा अच्छी कीमत मिलने पर मोटर साईकलो को बेचने की फिराक में था वो बरामद की गयी है। 
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों व वाहनों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। 
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय नगर श्री सुधीर अरजरिया व उनकी टीम के सउनि ए.क.े पटेल, आर 1688 सत्येन्द्र सिंह, आर. 795 सुरेश मिश्रा, आर 3326 देवेन्द्र यादव, आर. 1400 रामपाल, आर. 3303 राजू मण्डलोई  की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीकारियो ने उक्त वाहन चोरो को पकडने वाली टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की है ।





42 करोङ के आबकारी घोटाले का फरार आरोपी जितेन्द्र शिवरामे क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त मे।


·        
  • ·        लगभग एक वर्ष से झाबुआ के बी 4 इओज सिनेमा का मैनेजर बन काट रहा था फरारी।
  • ·      चोरल सिमरोल की शराब की दुकान मे किया था आरोपी ने 2 करोङ रुपये की चालानी राशि का घोटाला।
  • ·        आरोपी पर था 20 हजार का ईनाम घोषित।


इन्दौर-दिनांक 04 अक्टूबर 2018- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा 41 करोड़ रूपये का आबकारी घोटला कर शासन को राजस्व की हानि पहुंचानें वालें फरार ईनामी आरोपियोंकी पतारसी कर, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अमरेन्द्र सिहं  द्वारा क्राईम ब्रांच की एक टीम का गठन किया गया। जिसके द्वारा पूर्व में प्रकरण में संलिप्त अधिकतम आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था, आबकारी घोटाले के प्रकरण में शेष फरार अपराधियों की धरपकड़ हेतु क्राईम ब्रांच की टीम को योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
               क्राइम ब्राच की पुलिस टीम द्वारा थाना रावजी बाजार इंदौर मे पंजीबद्ध अपराध क्रं.172/17 धारा 420,467,468,471,120 बी भादवि मे फरार चल रहे उद्‌घोषित ईनामी फरारी आरोपियो की पतारसी के प्रयास किये जा रहे थे। जिनके बारे मे सूचना संकलित कर अध्ययन किया गया तथा आरोपियो की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। इसी क्रम मे मुखबिर तंत्र के माध्यम से क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को सूचना मिली की आबकारी घोटाले मे फरार आरोपी जितेन्द्र शिवरामे पिता प्रकाश शिवरामे झाबुआ मे छुपकर फरारी काट रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुये क्राईमब्रांच की टीम तत्काल झाबुआ के लिये रवाना हुई जहां पर आरोपी जितेन्द्र की पतारसी उपरांत आरोपी जितेन्द्र शिवरामे पिता प्रकाश शिवरामे उम्र 32 साल निवासी सी 81 सुखलिया इंदौर को क्राईम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर धर दबोचा व अभिरक्षा मे लेकर इदौर लाया गया।
       पुलिस पुछताछ पर आरोपी जितेन्द्र ने बताया कि वह मूलतः इंदौर का रहने वाला है, वह बी 4 इओज सिनेमा झाबुआ मे मैनेजर के पद पर काम कर रहा था। उसके पापा प्रिटिंग मशीन रिपेयरिंग का काम कान्ट्रेक्ट बेस पर करते हैं। उसकी शादी प्रियंका पिता शांताराम गलफङे नि.रावेल महाराष्ट्र से वर्ष 2008 मे हुई थी व उसके दो बच्चे हैं। उसने पालीटेक्निक की पढाई सनावद खरगौन से वर्ष 2006 मे पूरी की है और वर्ष 2007 से प्रायवेट नौकरी कर रहा है। वर्ष 2007 मे मंगल सिटी इंदौर मे मेकडोनाल्ड रेस्टोरेंट मे काम करता था जहां उसने दो साल तक काम किया इसके बाद उसने मल्टीप्लेक्स सिनेमा मे काम किया।करीब डेढ दो साल काम करने के बाद वह वर्ष 2010 प्रायवेट एजेंसी मे सेल्स मेन का काम करने लगा वह वर्ष 2011 मे बेगलोर चला गया जहां वह केफे मे मेनेजर के पद पर काम करने लगा करीब 8-10 माह काम करने के बाद वह वापस इंदौरआ गया  और इंदौर मे हाउस कीपिंग कंपनी सी 21 माल मे काम करने लगा और इसमे काम करते हुये वर्ष 2012 में, वह भोपाल कंपनी की तरफ से तीन माह के लिये भोपाल गया जहां मेनेजर के पद पर काम किया और 2012 दिसंबर मे वापस इंदौर आ गया।वर्ष 2013 से वह स्वयं का हाउस कीपिंग का काम शुरु कर दिया जिसमे वह ठेका लेकर काम करता था।करीब तीन साल तक हाउस कीपिंग का काम करता रहा।फरवरी 2017 मे, वह तीन माह के लिये शहडोल चला गया जहां पर वह सिनेमा मेनेजर के पद पर काम किया जहां से वह 7 मई 2017 को वापस इंदौर आया और 9 मई को झाबुआ चला गया जहां सिनेमा मेनेजर के पद पर काम करने लगा। वह राजू दसवंत को चार साल पहले से जानता था। उसकी मुलाकात राजू दसवंत से वर्ष 2010 में हुई और उससे उसकी बातचीत होने लगी और राजू दसवंत के साथ उठना बैठना होने लगा। राजू दसवंत उसे बताता था कि वह शराब की दुकान मे सेल्समेन का काम करता है। राजू ने वर्ष 2014- 2015 मे उससे बोला कि मै शराब का टेंडर ले रहा हूं मगर मै नौकरी करता हूं तो मुझे टेंडर नही मिलेगा तो तुम मुझे शराब का ठेका लेने के लिये अपने पेपर डाक्यूमेंट आई डी वगैरह दे दो तो जितेन्द्र नेराजू दसवंत को शराब के ठेके के टेंडर के लिये स्वयं के आधार कार्ड,पेन कार्ड,वोटर आई.डी.कार्ड,फोटो वगैरह दिये जिससे राजू दसवंत ने ठेके का टेंडर भरा था जो जितेन्द्र के नाम का टेंडर चोरल सिमरोल मे मिला उसके नाम की शराब की दुकान का लायसेंस मिला जिसे राजू दसवंत चला रहा था। राजू दसवंत ने उसके नाम का खाता एक्सिस बैंक विजयनगर और एक्सिस बैंक गीता भवन मे खुलवाया था।जिसमे शराब की लेन देन का पैसा आता जाता था। राजू दसवंत तीन हजार रुपये मासिक के हिसाब से उसे रुपये देता था।राजू दसवंत ने ही टेंडर का सारा रुपया उसके नाम से भरा था और टेंडर मिलने के बाद से ही सारा काम राजू दसवंत ही देखता था।फरारी के चलते आरोपी झाबुआ मे ही रहा जहां पर बी 4 सिनेमा पी जी कालेज रोड कालेज स्टेडियम के सामने झाबुआ मे काम करने लगा जहां उसे 20000 रू महीना सेलरी मिलती थी।आरोपी जितेन्द्र ने बताया कि शराब दुकान का मालिकाना हक उसी के नाम पर था किंतु दुकान के राजस्व व अन्य व्यवसायिक गतिविधियो से संबंधित लेन देन का काम राजू दसवंत के जिम्मे था जिसने जालसाजी व सांठ गांठ से चोरल सिमरोल दुकान के परिपेक्ष्य मे फर्जी चालान पेश कर शासन को 02करोड रुपये के राजस्व की हानि पहुंचाई है। शराब की दुकान को राजू दसवंत गैरकानूनी ढंग से संचालित करता था।
               आरोपी जितेन्द्र शिवरामे के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध होने के उपरांत वह फरार हो गया था जोकि फरारी के दौरान वह शहडोल,बेंगलोर व झाबुआ आदि शहरो मे रह कर उसने फरारी काटी। आरोपी जितेन्द्र शिवरामे थाना रावजी बाजार इंदौर के अपराध क्रं. 172/17 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि के तहत पकडकर सुपुर्द किया गया है। आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ की जायेगी। प्रकरण के अन्य शेष फरार आरोपियो की तलाश भी क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा की जा रही है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 115 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 04 अक्टूबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 अक्टूबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 43 आरोपियों तथा पश्चिम क्षेत्र में 72 आरोपियों, इस प्रकार कुल 115 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

10 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 04 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्नथाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी एवं 54 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 04 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 अक्टूबर 2018 को 07 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी एवं 54 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 अक्टूबर 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2018 को 13.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अनुप टाकीज चौराहें के पास पान की दुकान से सट्‌टे की गतिविधिया मे लिप्त मिलें, 44 न्यु अंजली नगर इन्दौर निवासी जितेंद्र पिता राधेश्याम सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2018 को 12.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुराना धोबीघाट छावनी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 19/1 सदर बाजार इंदौर निवासी सचिन पिता मधुकर साल्वी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2018 को 22.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमपीईबी ग्रीड के पास साकेत नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 50 ए मनीष अपार्टमेंट फ्लेट न 8 साकेत नगर निवासी प्रकाश पिता प्रभाकर राव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2018 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रिंग रोड भूष मंडी मालविय नगर चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अम्बीकानगर सरदार का मकान मालवीय नगर निवासी गुरूदेव पिता लखबिर सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनकेकब्जे से 20 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2018 को 21.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बजरंग नगर काकड हनुमान मंदिर के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बजरंग नगर काकड हनुमान मंदिर के पास निवासी विनोद पिता रामसिंह भानकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1050 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2018 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चमार मोहल्ला खजराना निवासी सुनीता पिता विष्णु सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2018 को 23.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल नाका केला देवी मंदिर के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 1240 कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी बिज्रेश पिता देवेंद्र शिंदे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करइनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2018 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी खजरानी गंदा नाला पुल के पास के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 24 छोटी खजरानी निवासी भारत उर्फ भरतिया पिता मुन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक बांक जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

16 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 04 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 20 बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही कीगई।

06 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 58 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 04 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 अक्टूबर 2018 को 06 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 58 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 अक्टूबर 2018-     पुलिस थाना पढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2018 को 20.00 बजे, कबुतर खाना दरगाह के पास इन्दौर से सट्‌टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 37 कबुतरखाना निवासी अब्दुल समद पिता अब्दुल करीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2100 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 14 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 अक्टूबर 2018-     पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर2018 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सैफी नगर रेल्वे स्टेशन के पीछे इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, आपाजान की लगी गुलजार कालोनी इंदौर निवासी शैरान मंसूरी पिता जफर मंसूरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 30 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2018 को 16.40 बजें, डीएव्ही गेट के सामनें इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 217 वीरसावरकर नगर झोपड पट्‌टी इंदौर निवासी सत्यनारायण पिता सुदंरलाल कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2018 को 20.50 बजें, रणजीत हनुमान मंदिर के सामनें इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 204 रणजीत हनुमान के सामनें निवासी योगेश पिता चंदूलाल मिथोरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2018 को 15.20 बजें, चदंन नगर चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 278 डी सेक्टर राज नगर निवासी सजंयपिता मनिष गवानें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1240 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2018 को 18.30 बजे,  भडकिया मेन रोड स्कुल के सामने ंबिजलपुर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भडकिया मेन रोड बिजलपुर इंदौर निवासी कुतांबाई पति महेश भावर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 03 लीटर  अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2018 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अहीरखेडी काकड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अहीरखेडी काकड निवासी गोकुल पिता भगतसिंह पारदी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2018 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ओम चौहान के मकान के सामनें नई आबादी हातोद थाना हातोद से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नई आबादी मोहल्ला हातोद निवासी ओम पिता छोगालाल चौहान और बागरी मोहल्ला हातोद निवासी पकंज पिता रमेश चौकसे को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1730 रूपयें कीमत की 33 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2018 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुजरखेडा ब्रीज के नीचे मंहू और ड्रीमलेंड रोड बियानी पेट्रोल पंप के सामनें मंहू से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मेन रोड मंहु निवासी अनुपसिंह पिता प्रहलाद सिंह सोलंकी और 2016 बाबूगली मंहू निवासी राजकुमार पिता सत्येंद्र सक्सेना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2018 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महाराणा प्रताप ब्रिज पिगडम्बर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम केवटी निवासी लीमसिंह पिता धनसिंह मेहाडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2018 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम फंफुद हासलपुर रोड थाना मानपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम फंफुद थाना मानपुर निवासी मनोहर पिता जयनारायण को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 1430 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2018 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देपालपुर से खजराया रोड पुलिया के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, देपालपुर निवासी करमुशाह पिता रोशन शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2018 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चम्बल नाका गौतमपुरा आम रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रामचदंर पिता मांगीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2018 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे क्रांसिग के पास ग्राम पुवाल्डादाई से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम पुवाल्डादाई क्षिप्रा निवासी रामचंदर पिता मांगीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारीएक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 03 अक्टूबर 2018 को 11.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गाडी अड्‌डा चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 2/4 मालवीय नगर निवासी रमन पिता रामबक्श सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।