इन्दौर दिनांक १७ जुलाई २०११- पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम महेषचंद जैन के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पांडे के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी संयोगितागंज शेलेन्द्र श्रीवास्तव व उनकी टीम के उपनिरीक्षक मुकेष पेन्द्रे, प्रआर. शोभाराम, आरक्षक सचिन, योगेन्द्र तथा कमल द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर चोरी की ०४ मोटरसायकल कीमती करीबन ७५ हजार रूपये की बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस संयोगितागंज द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए रहवान पिता रफीक जाति मुसलमान (२१) निवासी २३/२ दौलतगंज इंदौर को पकड़ा तथा पूछताछ की तो उसने अपने साथी छोटू के साथ विभिन्न थाना क्षैत्रातंर्गत से वाहन चोरी करना स्वीकार किया तथा बताया कि उसके द्वारा चुराई गई मोटरसायकल वह एमव्हायएच की पार्किंग में रख दिया करते थे। पुलिस द्वारा इसकी निषादेही पर चोरी की ०४ मोटरसायकल जिसमें ०३ मोटरसायकल हिरोहोन्डा तथा ०१ बजाज केलिबर कीमती करीबन ७५ हजार रूपये की बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर धारा ४१ (२) एवं ३७९ भादवि के तहत् कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा इसके अन्य साथी छोटू की तलाष की जा रही है, जिसके मिलने पर और भी चोरी के वाहनो का पता चलने की प्रबल संभावना है।