इन्दौर - दिनांक २७ नवम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देषन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोजसिंह के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा नीरज चौरसिया, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शेलेन्द्रसिंह के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा जी.एस. चढार, थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर जयंत राठौर, थाना प्रभारी चंदननगर पवन मिश्रा, थाना प्रभारी एरोड्रम महेष भार्गव सहित प्रभात गस्त कर रहे अपने-अपने अधिनस्थ पुलिस बल के साथ थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रांतर्गत स्थित सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर में रहने वाले संदिग्ध, फरार बदमाषो की तलाष में उक्त सुदामानगर झोपडपट्टी की घेराबंदी करते हुये यहॉ से १७ बदमाषो को हिरासत में लेकर थाना अन्नपूर्णा पर लाया गया।
पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा आरोपी अनिल पिता माधवलाल (१८) निवासी सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर के कब्जे से चोरी के ०६ दुपहिया वाहन जिनमें मोटरसायकल हिरोहोन्डा पेषन नं. एमपी-०९/एमएल/५८३२, एमपी-०९/एनबी/४४४६, बजाज पल्सर नं. एमपी-०९/एमएल/८३३७, हिरोहोन्डा स्पलेन्डर नं. एमपी-०९/एमव्ही/८९७९, सुजुकी मोटरसायकल नं. एमपी-०९/जेएन/३१२४ तथा स्कूटर नं. एमपी-०९/बी/४०६६ आरोपी चंदन पिता मोतीलाल बलाई (३०) निवासी सदर के कब्जे से एक मोटरसायकल सुजुकी समुराई नं. एमपी-०९/जेव्हाय/०३१४, आरोपी संजय पिता काषीराम बलाई (२१) के कब्जे से मोटरसायकल सुजुकी समुराई नं. एमपी-०९/जेजी/१२६९, टीवीएस स्टार बिना नंबर की धारा ४१(१-४)१०२ जा.फौ. तथा ३७९ भादवि के तहत् जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार यही सुदामानगर झोपडपट्टी के रहने वाले राज उर्फ राजू पिता बलराम भिलाला (३१), अषोक पिता रामबाबू दिक्षीत (३५) तथा अनिल पिता माधवलाल (१८) के कब्जे से ८४ बॉटल, ८४ क्वाटर अवैध शराब १५ हजार रूपये से अधिक की बरामद की गई ।
यही के रहने वाले आरोपी गोपाल पिता अषोक दिक्षीत (१८) तथा बबलू पिता बलराम बलाई (२२) को हिरासत में लिया जाकर इनके कब्जे से १-१ धारदार छुरा बरामद किया गया। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा थाना एरोड्रम के फरार वारंटी प्रकाष पिता जगदीष मराठा (३०) सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर को भी गिरफ्तार किया गया।
इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा विक्की पिता कैलाष बलाई (१९), मोतीलाल पिता फूलचंद (४५), विजय पिता सुखलाल भील (१९), राहुल पिता बद्रीलाल चौहान (२०), तुलसीराम पिता शंकरराव मराठा (२२), ईष्वर पिता शंकरराव मराठा (२०), लखन पिता शंकरराव मराठा (१८) के अतिरिक्त द्वारकापुरी के रहने वाले राजेष पिता नूरसिंह भील (१९) को भी सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर से संदिग्ध पाये जाने से हिरासत में लिया गया।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि उपरोक्त संदिग्ध व्यक्ति शहर में हो रही चोरी, लूट जैसे कई गंभीर अपराध घटित कर झोपडपट्टीयों में निवास करते है। पुलिस द्वारा आरोपी अनिल, चंदन, संजय के पास से जप्त वाहनो के कागजात नही होने से सभी ९ दुपहिया वाहनो को चोरी के होने की शंका में जप्त किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है।