Thursday, July 28, 2011

३१ जुलाई रविवार को इन्दौर शहर के समस्त पुलिसकर्मियों के लिए यलो कार्ड नि:शुल्क बनाये जायेंगें।

इन्दौर -दिनांक २८ जुलाई २०११- अति. पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के आदेशानुसार ३१ जुलाई को इन्दौर शहर के समस्त पुलिस कर्मियो के वाहनों के यलो कार्ड नि:शुल्क बनाये जावेंगें।  नि:शुल्क यलो कार्ड बनाने के लिए पुलिस कर्मियों को अपना आई डी कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा। यह सुविधा यातायात थाना, एम टी एच कम्पाउण्ड मे प्रात: १० बजे से शामं ५ बजे तक रहेगी।
          श्री सिंह ने बताया कि यलो कार्ड से वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस कर्मियों को सुविधा होती है एवं वाहन चालक को वाहन के पेपर रखने की आवश्यकता नही होती, जिससे वाहन चालक के ओरिजन पेपर खराब नही होते व पेपर के चोरी या गुम होने का डर नही रहता इसके अलावा परिवार अथवा किसी संस्थान में एक से अधिक वाहन चालक हो तो एक से अधिक कार्ड बनवा कर समस्त चालक को कार्ड दिया जा सकता है। निजी वाहनों के अलावा व्यवसायिक वाहन (ऑटो, बस, लोडिंग, परिवहन वाहन, माल वाहक वाहन आदि) के भी कार्ड बनाये जाते है।
            व्यवसायिक वाहनो के कार्ड में फिटनेस, बीमा, परमिट, सत्यापन, पाल्युशन, लायसेंस आदि जानकरी एक ही कार्ड में होती है अत: कार्ड के अतिरिक्त वाहन चालक को अन्य किसी पेपर को साथ रखने की आवश्यकता नही होती।
            यलो कार्ड महू नाका स्थित यातायात थाना एवं एम टी एच कम्पाउण्ड यातायात थाने पर बनाये जाते है। वर्तमान में निजी वाहनों के कार्ड की कीमत १२ रु. व व्यवसायिक वाहनो के कार्ड की कीमत २५ रु. है।

०५ वैन, ०१ टाटा मैजिक बिना परमिट, स्कूली बच्चों को लाते-ले जाते पकड़ी गयी, ०४ बस वाहनों एवं ०३ आटोरिक्षा वाहनों को ओव्हर लोड संख्या में स्कूली बच्चों को लाते-ले जाते पकड़ा गया

इन्दौर -दिनांक २८ जुलाई २०११- उप पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा आज  नगर के विभिन्न षिक्षण संस्थान से सम्बध्द स्कूली बस,मिनीबस,आटोरिक्षा, में होने वाली ओव्हरलोड़िग एवं बिना परमिट स्कूली बच्चों को लाने एवं ले जाने में संलग्न वाहनों के विरूध्द सघन चेकिंग कार्यवाही की गयी। बिना परमिट के वेन नम्बर एमपी.०९ वी-९८४७,एम.पी.०९एस-६६३८,एमपी०९वी-७७०७,एम.पी.०९वी-८११५,एमपी-३८-९२२० तथा टाटा मैजिक वाहन एमपी१७टीए-०२७६ बिना परमिट के स्कूली बच्चो परिवहन करते सिक्का स्कूल के सामने से पकड़ी गयी । इसी षिक्षण संस्थान के सामने से एमपी०९एफए-२३७८,जिसमें ४३ बच्चे, एमपी०९एफए-२३७९ में ४२ बच्चे, तथा एमपी०९एफए-२०७५ में ४३ बच्चे बैठे पाये गये जो क्षमता से अधिक होने से उपरोक्त सभी वाहनों को जप्त कर उनके चालान न्यायालय पेष किये गये ।  कार्यवाही के दौरान डी.पी.एस. स्कूल की बस क्रमांक एमपी०९एफए-२९०४ को चेक करने पर इसमें ६८ बच्चे बैठे पाये गये । सेन्टपाल एवं सेन्ट रिफिल्स स्कूल पर अभियान के दौरान चेक करते हुए आटोरिक्षा वाहन क्रमाक एमपी०९ केबी-४८९०,एमपी०९टीए-०४५०,एमपी०९केसी-३३५८ में ओव्हरलोड़ बच्चे बैठे पाये जाने पर इन तीनों आटोरिक्षा वाहनों को भी जप्त कर यातायात थाने लाया गया जिनके चालान पेष न्यायालय किये गये ।

१५ से अधिक देशो से आये छात्रों के दल ने थाना छत्रीपुरा के संजीवनी बाल मित्र केंद्र के बच्चों को वहा की शिक्षा पद्धति एवं संस्कृति से परिचय कराया


इन्दौर -दिनांक २८ जुलाई २०११- दिनांक २७-०७-११ को थाना छत्रीपुरा पर १५ से अधिक देशो से शैक्षणिक प्रंबधन हेतु इंदौर आये अंतराष्ट्रीय छात्र दल ने थाना छत्रीपुरा पर संचालित गरीब कमजोर वर्ग के उपेक्षित एवं अपराधियों एवं कैदियो के बच्चों हेतु संचालित संजीवनी बाल मित्र परामर्श केदं्र पर आकर इनसे मिले एवं इन बच्चों के बारे में अधिक से अधिक जानने की कोशिश की एवं उनके देश कि शैक्षिणक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से बच्चों को रूबरू कराया बच्चें भी विदेशो से आये अतिथि छात्रों के दल से थोडी देर में ही घुलमिल गये एवं छात्रांें के दल ने बच्चों के साथ काफी समय बिताया तथा बच्चों को अतिथि छात्रों ने चायना, कोरिया , चेक गणराज्य , स्लोविया , जापान , जर्मनी , पोलेंड इंग्लेंड आदि देशो की शिक्षा पद्धिति एवं अन्य गतिविधियों के बारे में बताया । विभिन्न देशों से आये सभी छात्रों ने पुलिस द्वारा इस प्रकार का स्कुल पहली बार देखा उन्होने इन्दौर पुलिस के इस कार्य की काफी प्रशंसा की।  इस अवसर पर थाना प्रभारी छत्रीपुरा अनिरूध वाधिया, चेतन चौहान व अन्य गणमान्य भी मौजूद थे आरक्षक संजय राठौर संचालक ने बच्चों के बारे में बताया एवं अतिथियों का सम्मान किया ।

०२ आदतन, ११ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ फरारी, १३ स्थाई, ७७ गिरफ्तारी व १५७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २८ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २७ जुलाई २०११ को ०१ फरारी, १३ स्थाई, ७७ गिरफ्तारी व १५७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियो में लिप्त मिले ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ जुलाई २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर परदेषीपुरा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले भोई मोहल्ला इंदौर निवासी बाबू पिता मोहनलाल भोई (२५) तथा जगजीवन रामनगर इंदौर निवासी उमेष पिता गजराज (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९२० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ जुलाई २०११- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०११ को १२.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गौरीनगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ७४३ न्यू गौरीनगर इंदौर निवासी शनि पिता राजू (१८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ देषी कट्टा १२ बोर बरामद किया गया।
         पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०११ को १७.१५ बजे ग्राम आम्बा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अर्जुन पिता चंदरसिंह राजपूत (२१) तथा दिनेष पिता चंदरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०९ एमएम पिस्टल बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।