इन्दौर -दिनांक 26 अक्टूबर 2013 - दिनांक 27.10.2013 को मुखयमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन के इन्दौर आगमन पर जन आशीर्वाद यात्रा एवं रोड़ शो का कार्यक्रम प्रस्तावित है। यात्रा इन्दौर शहर में विभिन्न मार्गो में भ्रमण करेगी। जन आशीर्वाद यात्रा चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहे से प्रारंभ होते हुये इन्दौर शहर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से होते हुये वैशाली नगर दत्त मंदिर पर नुक्कड सभा के साथ समाप्त होगी। इस दौरान परदेशीपुरा चौराहा, मालवामिल चौराहा, संस्कृत कॉलेज (रामबाग चौराहा) जनता कालोनी चौराहा, महूनाका (महाराणा प्रताप प्रतिमा), दत्त मंदिर समापन स्थल पर नुक्कड सभा भी प्रस्तावित है । इस दौरान मार्ग को 6 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। उक्त यात्रा एवं सभा के दौरान यातायात पुलिस द्वारा निम्नलिखित स्थानों पर आवश्यकतानुसार मार्ग डायवर्शन किया गया जायेगा :-
1. यात्रा चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से भ्रमण कर परदेशीपुरा चौराहा पर पहुॅचेगी वहां पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जावेगा उस समय सुभाष नगर चौराहा,पाटनीपुरा चौराहा,क्लर्ककालोनी,टर्निंग व तीन पुलिया से दो पहिया/तीन पहिया व भारी वाहनों का परदेशीपुरा चौराहा तरफ आना प्रतिबंधित रहेगा।
2. जन आशीर्वाद यात्रा चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा से प्रारंभ होगी उस समय भारी वाहनों को भौरासला चौराहा, बापट चौराहा, निरंजनपुर से चन्द्रगुप्त चौराहा तरफ आना प्रतिबंधित रहेगा।
3. जन आशीर्वाद यात्रा परदेशीपुरा चौराहा से आगे पाटनीपुरा चौराहें से होकर अटल व्दार नेहरू नगर व अमर टेकरी, पंचम की फैल होते हुए मालवामील चौराहा पर पहुॅचेगी उस दौरान भमोरी प्लाजा ,एल.आई.जी तिराहा, जंजीरा चौराहा, लेनटर्न चौराहा,विश्रांति चौराहा,पाटनीपुरा चौराहा,राजकुमार ओव्हर ब्रिज ,वल्लभनगर टी से दो पहिया, तीन पहिया, भारी वाहनों का मालवामील चौराहा तरफ आना प्रतिबंधित रहेगा व इसी दौरान मालवामील चौराहा पर नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया जावेगा।
4. नुक्कड़ सभा के बाद जन आशीर्वाद मालवामील चौराहा से राजकुमार ब्रिज ,डीआरपी लाईन दरगाह चौराहा,श्रम शिविर टी,चिकमंगलूर चौराहा,काछी मोहल्ला ,रामप्याउ ,कोठारी मार्केट चौराहा,आबकारी चौश्राहा ,खातीपुरा ,मृगनयनी चौश्राहा पहुंचने तक जीएसटीआईएस भंडारी मीलतिराहा,खड़खड़िया पुल श्रमशिविर ,पत्थर गोदाम, नयापुरा,लाल अस्पताल तिराहा रानीपुरा, सेफी चौराहा,पुराना पावर हाउस,संजय सेतु ,जवाहर मार्ग व नन्दलालपुरा चौराहा से जन आशीर्वाद यात्रा मार्ग व मृगनयनी चौराहा तरफ सभी प्रकार के वाहन का आना प्रतिबंधित रहेगा।
5. फुटी काठी, चंदन नगर, वायरलेस, चौराहे से बड़ागणति, राजमोहल्ला एवं महुनाके तरफ प्रतिबंधित रहेगें फुटी कोठी से चंदन नगर, नावदा पंत, सुपर कॉरिडोर, छोटा बांगडदा होते हुए टाटा स्टील से मरीमाता की ओर जा सकेगें इसी प्रकार जो वाहन सुपर कॉरिडोर से मरीमाता, बड़ा गणपति, राजमोहल्ला होकर फुटी काठी जाना चाहते है वह वाहन वायरलेस चौराहा, सुपर कॉरिडोर टी, नावदा पंत, चंदन नगर होते हुए फुटी कोठी जा सकेगें ।
6. यात्रा जब कृष्णपुरा पुल पर आयेगी तब खड़खड़िया पुल से सुभाष मार्ग की ओर जाने वाला सभी प्रकार का यातायात प्रतिबंधित रहेगा, जिन वाहनों को बड़ा गणपति से आगे जाना है वह वाहन शिवालय मार्ग होते हुए मरीमाता, किला मैदान वायरलेस होकर बड़ा गणपति तरफ जा सकेगें।
7. जब यात्रा सुभाष मार्ग पर आवेगी तब बड़ा गणपति से सुभाष मार्ग तरफ आने वाला यातायातप्रतिबंधित रहेगा इसी प्रकार मामा भान्जा की दरगाह, सदर बाजार थाने के सामने से, गोवर्धन टेलर से, महेश जोशी टी से, तथा किला मैदान से, सुभाष मार्ग पर आने वाला यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
8. जब यात्रा का अगला हिस्सा बड़ा गणपति के पास होगा तब वायरलेस चौराहे से, गोपाल बिल्डिंग से, भुतेश्वर पुलिया से, राज मोहल्ला से, बड़ा गणपति की ओर आने वाला यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
9. जब याात्रा कैलाश मार्ग में प्रवेश कर खण्डेलवाल धर्मशाला के पास पहुंचेगी तब टोरी कॉर्नर, नरसिंह बाजार, मालगंज, की ओर से आने वाला यातायात एवं लोहार पट्टी रोड़ पर आने वाला यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
10. जब यात्रा का अगला हिस्सा मालगंज पर पहुंचेगा तब यशवंत चौक, नरसिंह बाजार, राजमोहल्ला से, जवाहर मार्ग पर आने वाला यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
11. जब यात्रा महू नाके पर आयेगी तब समय अनुसार पलसीकर, नईदुनियां टी से, महूनाका की ओर आने वाले वाहनों जवाहर मार्ग, आरटीओ रोड़ तथा केद्गार बाग रोड़ की ओर डायवर्ड किया जायेगा।
12. जब यात्रा अन्नपूर्णा पर रहेगी तब महुनाका से, राजेन्द्र नगर तरफ जाने वाले वाहन रंजीत हनुमानमंदीर, फुटी काठी होते हुए गोपुर, दधीची प्रतिमा, तरफ से जा सकेगें।
13. जब यात्रा दत्त मंदीर पहूंचेगी तब राजेन्द्र नगर तरफ जाने वाले वाहन चाणक्यपुरी, गोपुर एवं रेती मंडी होते हुए राजेन्द्र नगर तरफ जा सकते है इसी प्रकार राजेन्द्र नगर से अन्नपुर्णा तरफ आने वाले वाहन गोपुर से फुटी कोठी, महूनाका होकर आ सकते है।
14. सम्पूर्ण यात्रा मार्ग मार्ग पर रहने वाले एवं दुकानदारों से अनुरोध है कि वे अपने वाहन/सामान मार्ग पर न रखे ।