इन्दौर -दिनांक 05 सितंबर 2013- पुलिस उप महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता द्वारा चलाये जा रहे गुण्डा विरोधी एवं वाहन चैकिंग के तहत मल्हारगंज अनुभाग के थाना मल्हारगंज /सदरबाजार/ एवं एरोड्रम क्षेत्र मे आज दिनांक 5/9/13 को अभियान चलाया गया जिसमें अनुभाग को 80 पुलिस कर्मी अभियान के लिये प्रदान किये गये थे । सुबह के समय मे अनुभाग के सभी रास्तो, चौराहो पर पुलिस कर्मी चैकिंग करते नजर आये। अभियान के दौरान 93 मोटर साईकिल तीनो थानो मे जप्त की गई। जिसमे अधिकांशतः पेपर होना नही पाया गया। कई वाहन अपराध मे शामिल होने से इंकार नही किया जा सकता है जिसकी जॉच की जा रही है ।
दुसरे सत्र मे शाम 5 बजे से 8 बजे तक टॉप टेन गुण्डो के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसमे थाना मल्हारगंज से 09 थाना एरोड्रम से 07 एवं थाना सदरबाजार से 04 गुण्डो को खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। जिनके विरूद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस के इस प्रकार के अभियान से क्षेत्र की जनता ने मुक्त कंठ से प्रद्गांसा की है । अभियान मे स्वयं पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता ,पुलिस अधीक्षक पश्चम श्री अनिल सिंह कुशवाह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनय पॉल के निर्देशन मे संचालित की गई। इस प्रकार के अचानक अभियान से जहॉ गुण्डो मे भय व्याप्त हुआ है वहॉ क्षेत्र की जनता खुश हुई है ।