पुलिस बांणगगा द्वारा दिनांक ०७ नवम्बर २००९ को मारूतीनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले कृष्णकुमार , नानालाल , सुनीलकुमार , रामाधार ,हरीराम , तथा अरविन्द को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५४५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये।
पुलिस सराफा द्वारा दिनांक ०७ नवम्बर २००९ को क्लाथ मार्केट इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त यही के रहने वाले गोपाल पिता मिश्रीलाल गुप्ता (५४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६१० रूपये नगद व सट्टा पर्चिया बरामद की।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ व सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Sunday, November 8, 2009
अवैध रूप से शराब बेचते हुए दो गिरफ्तार
पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से शराब लेजाते हुए दो लोगो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ११० क्वटर बरामद कर तीन के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किये है।
पुलिस बांणगगा द्वारा दिनांक ०७ नवम्बर २००९ को मालवा वनस्पति के सामने भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध रूप से स्कूटर एमपी ०९/ जेडी- ५६५१ पर शराब लेजाते हुए स्कूटर चालक को पुलिस ने रोका तो वह स्कूटर छोड़कर भाग गया पुलिस ने स्कूटर जप्त कर उस पर रखी ११० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।
पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक ०७ नवम्बर २००९ को राहुलगांधीनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब लेजाते हुए बिश्णुपुरी कालोनी इन्दौर निवासी विक्की पिता वंशीलाल लश्करी (३५) को पकडा तथा इसके कब्जे से ३० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।
पुलिस देपालपुर द्वारा दिनांक ०७ नवम्बर २००९ को ग्राम मायाखेड़ी इन्दौर से अवैध रूप से शराब लेजाते हुए यही के रहने वाले मदनसिह पिता हरीसिह (२५) को पकडा तथा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस बांणगगा द्वारा दिनांक ०७ नवम्बर २००९ को मालवा वनस्पति के सामने भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध रूप से स्कूटर एमपी ०९/ जेडी- ५६५१ पर शराब लेजाते हुए स्कूटर चालक को पुलिस ने रोका तो वह स्कूटर छोड़कर भाग गया पुलिस ने स्कूटर जप्त कर उस पर रखी ११० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।
पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक ०७ नवम्बर २००९ को राहुलगांधीनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब लेजाते हुए बिश्णुपुरी कालोनी इन्दौर निवासी विक्की पिता वंशीलाल लश्करी (३५) को पकडा तथा इसके कब्जे से ३० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।
पुलिस देपालपुर द्वारा दिनांक ०७ नवम्बर २००९ को ग्राम मायाखेड़ी इन्दौर से अवैध रूप से शराब लेजाते हुए यही के रहने वाले मदनसिह पिता हरीसिह (२५) को पकडा तथा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
गिरफ्तारी
०३ गुण्डे एवं १६ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ गुण्डो को व अपराध करने की नियत से शहर में घूमते हुए मिले १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस द्वारा शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ गुण्डो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नियत से घूमते हुए मिले १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस द्वारा शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ गुण्डो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नियत से घूमते हुए मिले १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
४३४ वाहन चैक कर, २५५ वाहनो के चालान बनाये
पुलिस द्वारा शहर में वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत ४३४ वाहनो को चेक किया जिनमें ०४ दुपहिया वाहनो को, ४१४ तीन पहिया वाहनो को, १६ चार पहिया वाहनो को, चैक कर १०९ वाहन चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की, जिसके तहत ४३४ वाहनो को चेक किया जिनमें ०४ दुपहिया वाहनो को, ४१४ तीन पहिया वाहनो को, १६ चार पहिया वाहनो को, चैक कर १०९ वाहन चालको के चालानी कार्यवाही की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की, जिसके तहत ४३४ वाहनो को चेक किया जिनमें ०४ दुपहिया वाहनो को, ४१४ तीन पहिया वाहनो को, १६ चार पहिया वाहनो को, चैक कर १०९ वाहन चालको के चालानी कार्यवाही की गई।
Labels:
यातायात
नगर सुरक्षा समिति का वार्षिक सम्मेलन
नगर सुरक्षा समिति का वार्षिक सम्मेलन दिनांक ७ नवम्बर २००९ को नगर सुरक्षा समिति अनुभाग कोतवाली का मिलन गार्डन में वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसके अतिथी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर, श्री विपिन माहेश्वरी, व अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक पूर्व मकरन्द देउस्कर द्वारा की गई, कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आकाश जिन्दल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनित कपूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री टी. अमोंग्ला अय्यैर, नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली रायसिह नरवरिया, उपस्थित हुए, एवं नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक रमेश शर्मा, जिले के सीएसपी संयोजक तथा सभी थाना संयोजको सहित लगभग ४०० सदस्य उपस्थित हुए। श्रेष्ठ कार्य करने वाले नगर सुरक्षा समिति के सदस्यो को पुरूष्कृत किया गया। लावारिस लाशो का उसके धर्म अनुसार अंतिम सस्ंकार करने वाली संस्था सुल्ताने हिन्द के करीम पठान को शवो को सुरक्षित रखने हेतु विशेष प्रकार का बेग एवं धन राशी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भेट की गई।
आपदा प्रबंधक टीम के संयोजक श्री राजेशसिह को फस्ट एड बाक्स एवं स्टे्रचर भेंट किया गया। तथा आरक्षक चन्द्रशेखर पटेल थाना तुकोगंज, महिला आरक्षक वैशाली सिकरवार थाना सेन्ट्रल कोतवाली, आरक्षक कन्हैयालाल यातायात थाने को स्मृति चिन्ह व प्रशंसा प्रत्र दिये गये।
इस असवर पर श्री माहेश्वरी द्वारा अपने उद्बोधन मे बताया कि इन्दौर जिले की नगर सुरक्षा समिति व ग्राम रक्षा समितियां काफी अच्छा कार्य कर रही है। युवा वर्ग और अच्छे कार्य की इच्छाशक्ति रखने वाले लोगो को भी आगे आना चाहिये और जो वर्षो से थाना संयोजक व सीएसपी संयोजक बने हुए है उनके स्थान पर नये लोगो को कार्य करने का अवसर दिया जाये, तथा इनका कार्यकाल एक वर्ष का रखा जाये।
कार्यक्रम का संचालन सीएसपी संयोजक सुधीर एरन द्वारा किया जाकर अन्त मे कार्यक्रम का आभार थाना प्रभारी तुकोगंज डी.के. तिवारी द्वारा व्यक्त किया गया।
आपदा प्रबंधक टीम के संयोजक श्री राजेशसिह को फस्ट एड बाक्स एवं स्टे्रचर भेंट किया गया। तथा आरक्षक चन्द्रशेखर पटेल थाना तुकोगंज, महिला आरक्षक वैशाली सिकरवार थाना सेन्ट्रल कोतवाली, आरक्षक कन्हैयालाल यातायात थाने को स्मृति चिन्ह व प्रशंसा प्रत्र दिये गये।
इस असवर पर श्री माहेश्वरी द्वारा अपने उद्बोधन मे बताया कि इन्दौर जिले की नगर सुरक्षा समिति व ग्राम रक्षा समितियां काफी अच्छा कार्य कर रही है। युवा वर्ग और अच्छे कार्य की इच्छाशक्ति रखने वाले लोगो को भी आगे आना चाहिये और जो वर्षो से थाना संयोजक व सीएसपी संयोजक बने हुए है उनके स्थान पर नये लोगो को कार्य करने का अवसर दिया जाये, तथा इनका कार्यकाल एक वर्ष का रखा जाये।
कार्यक्रम का संचालन सीएसपी संयोजक सुधीर एरन द्वारा किया जाकर अन्त मे कार्यक्रम का आभार थाना प्रभारी तुकोगंज डी.के. तिवारी द्वारा व्यक्त किया गया।
Labels:
नगर सुरक्षा समिति
प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना किशनगंज क्षैत्रान्तर्गत दिनांक ३ नवम्बर २००९ को गोली मारकर प्राणघातक हमला करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात सन्येन्द्र शुक्ल, व एसडीओपी मनीष खत्री के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज रघुप्रसाद व उनकी टीम द्वारा प्राणघातक हमला करने वाले विशाल पिता नेहरू लोधी निवासी न्यू गुराडिया, जे.जे.संकट पिता हरीराम संकट (३२) निवासी पेशनपुरा महू, तथा बबलूू पिता किशोर बरूआ (२९) निवासी पंचम की फैल तुकोगंज इन्दौर को गिरफ्तार कर लिया है। तथा इनके कब्जे से दो देशी कट्टे , व तलवार भी बरामद की है।
पुलिस थाना किशनगंज क्षैत्रान्तर्गत दिनांक ३ नवम्बर २००९ के १४ बजे इन्दौर महू फोर लेन तिराहे के पास मोटर सायकल पर जा रहे नरेश लोधी पिता ओमप्रकाश लोधी निवासी गायकवाड व ओमप्रकाश पिता शिवचरण वर्मा निवासी महूगाव की मोटर सायकल को ओव्हर टैक कर मोटर सायकल सवार दो लोगो द्वारा फायर कर घायल कर दिया था, जिसमे से नरेश लोधी का इन्दौर मे उपचार कराया जा रहा है पुलिस किशनगंज द्वारा धारा ३०७.३४ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी कि इसी बीच सूचना मिली कि घटना स्थल पर उपरोक्त आरोपीगण देखे गये थे, पुलिस किशनगज द्वारा आरोपी विशाल, जे.जे.संकट, बबलू को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई तो ये खुलासा हुआ कि राधेश्याम व नवल ने सुपारी देकर हमला करवाया है, गेटवेल महू पर नवल ने बबलू को मिलवाया, पॉच हजार रूपये एडंवास दिये, घटना में विक्का, बन्टी, व अन्य की भी संलिप्तता पाई गई हैं। पुलिस द्वारा की गईजॉच मे यह खुलासा हुआ कि दोनो पक्षो मे पुरानी रजिश चली आ रही थी, इसी बात को लेकर उक्त घटना घटित हुई है।
पुलिस किशनगंज द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी विशाल ,जे.जे.संकट तथा बबलू को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो देशी कट्टे व तलवार बरामद की है, तथा फरार आरोपी विक्का, बन्टी, व एक अन्य की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात सन्येन्द्र शुक्ल, व एसडीओपी मनीष खत्री के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज रघुप्रसाद व उनकी टीम द्वारा प्राणघातक हमला करने वाले विशाल पिता नेहरू लोधी निवासी न्यू गुराडिया, जे.जे.संकट पिता हरीराम संकट (३२) निवासी पेशनपुरा महू, तथा बबलूू पिता किशोर बरूआ (२९) निवासी पंचम की फैल तुकोगंज इन्दौर को गिरफ्तार कर लिया है। तथा इनके कब्जे से दो देशी कट्टे , व तलवार भी बरामद की है।
पुलिस थाना किशनगंज क्षैत्रान्तर्गत दिनांक ३ नवम्बर २००९ के १४ बजे इन्दौर महू फोर लेन तिराहे के पास मोटर सायकल पर जा रहे नरेश लोधी पिता ओमप्रकाश लोधी निवासी गायकवाड व ओमप्रकाश पिता शिवचरण वर्मा निवासी महूगाव की मोटर सायकल को ओव्हर टैक कर मोटर सायकल सवार दो लोगो द्वारा फायर कर घायल कर दिया था, जिसमे से नरेश लोधी का इन्दौर मे उपचार कराया जा रहा है पुलिस किशनगंज द्वारा धारा ३०७.३४ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी कि इसी बीच सूचना मिली कि घटना स्थल पर उपरोक्त आरोपीगण देखे गये थे, पुलिस किशनगज द्वारा आरोपी विशाल, जे.जे.संकट, बबलू को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई तो ये खुलासा हुआ कि राधेश्याम व नवल ने सुपारी देकर हमला करवाया है, गेटवेल महू पर नवल ने बबलू को मिलवाया, पॉच हजार रूपये एडंवास दिये, घटना में विक्का, बन्टी, व अन्य की भी संलिप्तता पाई गई हैं। पुलिस द्वारा की गईजॉच मे यह खुलासा हुआ कि दोनो पक्षो मे पुरानी रजिश चली आ रही थी, इसी बात को लेकर उक्त घटना घटित हुई है।
पुलिस किशनगंज द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी विशाल ,जे.जे.संकट तथा बबलू को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो देशी कट्टे व तलवार बरामद की है, तथा फरार आरोपी विक्का, बन्टी, व एक अन्य की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
Labels:
गिरफ्तारी
हत्या के तीनो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना किशनगंज क्षैत्रान्तर्गत दिनांक ६ नवम्बर २००९ को गोली मारकर की गई हत्या के मामले मे पुलिस ने तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात सन्येन्द्र शुक्ल, व एसडीओपी मनीष खत्री के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज रघुप्रसाद व उनकी टीम द्वारा आज दिनांक ८ नवम्बर २००९ को हत्या करने वाले ग्राम भाट खेडी निवासी अरूण पिता दरियावसिह , राधेश्याम पिता मोहन गुंर्जर, तथा अभय पिता रामायण निवासी विश्वास नगर चौपाटी महू को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद कर लिया है।
पुलिस थाना किशनगंज क्षैत्रान्तर्गत दिनांक ६ नवम्बर २००९ को मोहनसिह पिता देवीसिह पटेल की अज्ञात अपराधियो द्वारा गोली मारकर घायल कर करके पत्थरो से प्रहार कर हत्या कर दी थी, पुलिस किशनगंज द्वारा धारा ३०२.३४ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की गई विवेचना के दौरान यह खुलासा हुआ कि घटना के समय घटना स्थल के आस-पास आरोपीगणो को देखा गया था, इसी आधार पर पुलिस ने तीनो आरोपियो को बुलाकर पूछताछ की तो उन्होने हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दोनो पक्षो मे पारिवारिक पुरानी रंजिश चली आ रही है, इसी बात को लेकर यह घटना घटित हुई।
पुलिस किशनगंज द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात सन्येन्द्र शुक्ल, व एसडीओपी मनीष खत्री के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज रघुप्रसाद व उनकी टीम द्वारा आज दिनांक ८ नवम्बर २००९ को हत्या करने वाले ग्राम भाट खेडी निवासी अरूण पिता दरियावसिह , राधेश्याम पिता मोहन गुंर्जर, तथा अभय पिता रामायण निवासी विश्वास नगर चौपाटी महू को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद कर लिया है।
पुलिस थाना किशनगंज क्षैत्रान्तर्गत दिनांक ६ नवम्बर २००९ को मोहनसिह पिता देवीसिह पटेल की अज्ञात अपराधियो द्वारा गोली मारकर घायल कर करके पत्थरो से प्रहार कर हत्या कर दी थी, पुलिस किशनगंज द्वारा धारा ३०२.३४ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की गई विवेचना के दौरान यह खुलासा हुआ कि घटना के समय घटना स्थल के आस-पास आरोपीगणो को देखा गया था, इसी आधार पर पुलिस ने तीनो आरोपियो को बुलाकर पूछताछ की तो उन्होने हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दोनो पक्षो मे पारिवारिक पुरानी रंजिश चली आ रही है, इसी बात को लेकर यह घटना घटित हुई।
पुलिस किशनगंज द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
गिरफ्तारी
खातेगांव के अंधेकत्ल का पर्दाफाष आरोपी चाकू सहित गिरफ्तार
जिला अपराध शाखा व पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना खातेगांव के अन्धेकत्ल का आरोपी चाकू सहित गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला अपराध शाखा श्री अरविंद तिवारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति बस स्टेंड के पास कहीं आने जाने के लिए खड़ा है जिसके कमर में कोई हथियार होने की शंका है उक्त सूचना से उप पुलिस अधीक्षक जिला अपराध शाखा जितेन्द्र सिह के निर्देषन में टीम गठित की गई जिसमें उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया एवं थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली डी.के. जैन को कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया, मुखबिर से प्राप्त जानकारी को विस्तृत रूप से सभी कर्मचारियों को समझाया गया एवं बस स्टेण्ड पर मुखबिर के बताये हुलिऐ का व्यक्ति खड़ा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडना चाहा तो वह चलती बस में चढ़कर भागने की कोषिष करने लगा जिसे काफी मषक्कत के बाद पकड़ा, नाम पता पूछने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम प्रवेष शर्मा पिता जयहिन्द शर्मा निवासी आष्टा जिला सीहोर का बताया , मौके पर ग्वालटोली पुलिस द्वारा कार्यवाही कर प्रवेष शर्मा से चाकू बरामद किया।
थाना छोटीग्वालटोली लाकर आरोपी से अपराध शाखा के अधिकारी द्वारा पूछताछ की गई तो एक सनसनीखेज घटना अंधे कत्ल का पर्दाफाष हुआ । प्रवेष शर्मा ने बताया कि उसका दोस्त गौरव मेवाड़ा पिता जीतमल मेवाड़ा निवासी पेट्रोल पंप के पास आष्टा जिला सीहोर में उसकी मौसेरी बहन से अवैध संबध होने की बात लोगों से करता रहता था जो उसे अच्छा नहीं लगता था, तब उसने गौरव मेवाड़ा को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।
दिनांक १९/६/०८ को प्रवेष शर्मा ने गौरव मेवाड़ा को बताया कि उसकी महिला मित्र को भूत लग गया है जिसका उतारा कन्नौद रोड़ पर जाकर करना है, तब गौरव मेवाड़ा स्वयं की मोटर सायकल कैलीबर एम.पी. ३७-बी/६४०१ से प्रवेष शर्मा के साथ कन्नौद रोड़ के लिऐ निकला । आष्टा से करीबन ४० किलो मीटर कन्नौद की ओर विक्रमपुर नदी के पास प्रवेष शर्मा ने गौरव मेवाड़ा को भूत उतारा के लिऐ ले गया सूनसान जंगल होने का फायदा उठाते हुऐ मौका देखकर प्रवेष शर्मा ने गौरव मेवाड़ा की हत्या पत्थर व चाकू से गोदकर कर दी तथा लाष वहीं छोड़कर गौरव मेवाड़ा की मोटर सायकल लेकर वापस आष्टा आकर पेट्रोल पंप के पास मोटर सायकल खड़ी कर बस से भोपाल भाग गया काफी समय भोपाल में रहकर मजदूरी करता रहा बाद में इंदौर आकर सेल्समेन का काम करने लगा।
अपराध शाखा द्वारा थाना आष्टा जिला सीहोर से जानकारी लेने पर मालूम हुआ कि गौरव मेवाड़ा की गुम होने की रिपोर्ट थाने पर गुमषुदगी क्रमाक २४/०८ दिनांक २३/६/०८ को दर्ज है तथा अभी तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। इसी प्रकार थाना खातेगांव से जानकारी लेने पर मालूम हुआ कि वहां दिनांक २४/६/०८ को सड़ी गली कंकाल के रूप में एक लाष मिली थी जिस पर मर्ग क्रमांक २६/०८ कायम कर जांच में पी.एम. रिपोर्ट में धारदार हथियार से चोट होने की रिपोर्ट आने पर अपराध क्रमांक २१८/०८ धारा ३०२,२०१ भा.द.वि. का पंजीबद्व किया गया था तथा उक्त लाष की षिनाख्तगी अभी तक नहीं हो पायी थी ।
उक्त आरोपी को पकड़ने में उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया ,प्र.आर. पन्नालाल ,आर. राजेन्द्रसिंह ,आर. दिनेष सरगैया एवं आर. ओंकार पान्डे का सराहनीय योगदान रहा ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला अपराध शाखा श्री अरविंद तिवारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति बस स्टेंड के पास कहीं आने जाने के लिए खड़ा है जिसके कमर में कोई हथियार होने की शंका है उक्त सूचना से उप पुलिस अधीक्षक जिला अपराध शाखा जितेन्द्र सिह के निर्देषन में टीम गठित की गई जिसमें उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया एवं थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली डी.के. जैन को कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया, मुखबिर से प्राप्त जानकारी को विस्तृत रूप से सभी कर्मचारियों को समझाया गया एवं बस स्टेण्ड पर मुखबिर के बताये हुलिऐ का व्यक्ति खड़ा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडना चाहा तो वह चलती बस में चढ़कर भागने की कोषिष करने लगा जिसे काफी मषक्कत के बाद पकड़ा, नाम पता पूछने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम प्रवेष शर्मा पिता जयहिन्द शर्मा निवासी आष्टा जिला सीहोर का बताया , मौके पर ग्वालटोली पुलिस द्वारा कार्यवाही कर प्रवेष शर्मा से चाकू बरामद किया।
थाना छोटीग्वालटोली लाकर आरोपी से अपराध शाखा के अधिकारी द्वारा पूछताछ की गई तो एक सनसनीखेज घटना अंधे कत्ल का पर्दाफाष हुआ । प्रवेष शर्मा ने बताया कि उसका दोस्त गौरव मेवाड़ा पिता जीतमल मेवाड़ा निवासी पेट्रोल पंप के पास आष्टा जिला सीहोर में उसकी मौसेरी बहन से अवैध संबध होने की बात लोगों से करता रहता था जो उसे अच्छा नहीं लगता था, तब उसने गौरव मेवाड़ा को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।
दिनांक १९/६/०८ को प्रवेष शर्मा ने गौरव मेवाड़ा को बताया कि उसकी महिला मित्र को भूत लग गया है जिसका उतारा कन्नौद रोड़ पर जाकर करना है, तब गौरव मेवाड़ा स्वयं की मोटर सायकल कैलीबर एम.पी. ३७-बी/६४०१ से प्रवेष शर्मा के साथ कन्नौद रोड़ के लिऐ निकला । आष्टा से करीबन ४० किलो मीटर कन्नौद की ओर विक्रमपुर नदी के पास प्रवेष शर्मा ने गौरव मेवाड़ा को भूत उतारा के लिऐ ले गया सूनसान जंगल होने का फायदा उठाते हुऐ मौका देखकर प्रवेष शर्मा ने गौरव मेवाड़ा की हत्या पत्थर व चाकू से गोदकर कर दी तथा लाष वहीं छोड़कर गौरव मेवाड़ा की मोटर सायकल लेकर वापस आष्टा आकर पेट्रोल पंप के पास मोटर सायकल खड़ी कर बस से भोपाल भाग गया काफी समय भोपाल में रहकर मजदूरी करता रहा बाद में इंदौर आकर सेल्समेन का काम करने लगा।
अपराध शाखा द्वारा थाना आष्टा जिला सीहोर से जानकारी लेने पर मालूम हुआ कि गौरव मेवाड़ा की गुम होने की रिपोर्ट थाने पर गुमषुदगी क्रमाक २४/०८ दिनांक २३/६/०८ को दर्ज है तथा अभी तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। इसी प्रकार थाना खातेगांव से जानकारी लेने पर मालूम हुआ कि वहां दिनांक २४/६/०८ को सड़ी गली कंकाल के रूप में एक लाष मिली थी जिस पर मर्ग क्रमांक २६/०८ कायम कर जांच में पी.एम. रिपोर्ट में धारदार हथियार से चोट होने की रिपोर्ट आने पर अपराध क्रमांक २१८/०८ धारा ३०२,२०१ भा.द.वि. का पंजीबद्व किया गया था तथा उक्त लाष की षिनाख्तगी अभी तक नहीं हो पायी थी ।
उक्त आरोपी को पकड़ने में उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया ,प्र.आर. पन्नालाल ,आर. राजेन्द्रसिंह ,आर. दिनेष सरगैया एवं आर. ओंकार पान्डे का सराहनीय योगदान रहा ।
Labels:
गिरफ्तारी
Subscribe to:
Posts (Atom)