इन्दौर - दिनांक ०७ दिसम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ ने बताया कि शहर में बढती हुई चोरी की रोकथाम हेतु दिषानिर्देष जारी किये गये थे । नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डेय के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी संयोगितागंज अनिलसिंह राठौर एवं उनकी टीम के उपनिरीक्षक एसबी शर्मा, आर. शेरसिंह, योगेन्द्र तथा जितेन्द्र द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार प्रेम पिता मिठ्ठूलाल कुषवाह निवासी नेमावर, दिनेष उर्फ राजू पिता सीताराम निवासी राहुल गांधीनगर इन्दौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो इन्होने अपने साथी राकेष, पिरू, सुरेष, गगन तथा जीतू के साथ मिलकर इन्दौर शहर व जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रो के घरो में ताला तोडकर चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। उक्त गिरोह में से आरोपी दिनेष, प्रेम और राकेष ने मिलकर लगातार पिछले तीन सालो से चोरी की वारदात करना बताया तथा बाद में अपने साथ पीरू, सुरेष, गगन तथा जीतू को अपने गिरोह में शामिल किया। आरोपियो ने चोरी का माल कुछ अपने घर तथा कुछ रिष्तेदारो के घर और अन्य दुकानो पर बेच देना बताया।
पुलिस संयोगितागंज द्वारा उपरोक्त सभी आरोपीगण १. प्रेम पिता मिठ्ठूलाल कुषवाह (२६) निवासी छोटी लखानी नेमावर रोड इंदौर, २. दिनेष उर्फ राजू पिता मदनलाल भील (२०) निवासी राहुल गांधीनगर इन्दौर, ३. राकेष पिता रामकिषोर वर्मा (२२) निवासी दुर्गानगर पाल्दा इंदौर, ४. पीरू पिता रसीद (२२) निवासी मनावर, ५. सुरेष पिता जगदीष बंजारा (२१) निवासी राहुल गांधीनगर इंदौर, ६. गगन पिता इंद्रजीत सतसंगी (१८) निवासी ९३ श्रीयंत नगर खंडवानाका इंदौर तथा ७. जीतू उर्फ रोहित पिता निरंजन वर्मा (२१) निवासी पिपल्या राव इंद्रपुरी इंदौर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उक्त आरोपीगणो ने थाना संयोगितागंज के ८ अपराधो की थाना भंवरकुऑ की १ तथा थाना एरोड्रम की १ वारदाते कबूली है। आरोपीगणो से १३ गैस सिलेण्डर, २ सायकलें व सोने चांदी के आभूषणो में सोने की झुमकी, कान के टॉप्स, सोने की चूडिया, चांदी की चैन, चांदी की पायजेब, चांदी का कमरबंद, चांदी की बिछिया, सोने की अंगूठी एवं सीडी प्लेयर, कैमरा व अन्य सामान सहित करीब २.५ लाख रूपये से अधिक का मश्रुका बरामद किया गया है।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त आरोपीगण थाना संयोगितागंज एवं भवरकुऑ क्षेत्र के निवासी होकर घटना कर वापस अपने घर चले जाते थे। इनके विरूद्व पूर्व से कोई अपराधिक रिकार्ड नही होने से इनको तलाषा जाना बडा कठिन कार्य था। पुलिस एमआयजी द्वारा उपरोक्त सभी आरोपीगणो को गिरफ्तार कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है इनसे अभी और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।