इन्दौर-१५ मार्च २०१०- पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक १४ मार्च २०१० के १० बजे रेखाबाई पति संतोष मालवीय (३५) निवासी ग्राम बारौली थाना बाणगंगा इन्दौर के विरूद्ध धारा ८/१८ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १४ मार्च २०१० के १० बजे एलआयजी तिराहा आटो स्टेण्ड के पास इन्दौर से रेखाबाई पति सन्तोष को पकडा गया पुलिस द्वारा जब इसकी तलाशी ली गई तो इसके कब्जे से दो लाख रूपये कीमत की अफीम बरामद की गई। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा आरोपी रेखा को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Monday, March 15, 2010
इंदौर देवास उपनगरीय सेवा तथा अन्य फैक्ट्री व यात्री वाहनों का अस्थाई मार्ग परिवर्तन सुबह ८ बजे से रात्री २२ बजे तक रहेगा
इंदौर-१५ मार्च २०१-,यातायात थाना प्रभारी पूर्वीक्षेत्र निरीक्षक एच.एस.रधवुवंषी व्दारा बताया गया कि वर्तमान में एल.आय.जी.तिराहे से रसोमा के बीच आरबिट मॉल तथा पाकीजा के सामने ए.बी.रोड़ पर निर्माण कार्य चल रहा है,यातायात का अत्यधिक दबाव होने के कारण जाम की स्थिती उत्पन्न हो रही है । अतः यातायात की सुगमता तथा यातायात के दबाव को कम करने के उद्देष्य से इंदौर देवास के बीच निरन्तर चलने वाली उपनगरीय बस सेवा के साथ ही अन्य यात्री वाहन,फैक्ट्री से जुडे वाहनों का अस्थाई मार्ग परिवर्तित किया है,एैसे सभी यात्री वाहन (स्कूल बस जिसमें बच्चे बैठे हो तथा सिटीबस को छोड़कर) को विजय नगर से मालवीय पैट्रोल पम्प,रिंगरोड होकर पिपल्याहाना होकर इंदौर देवास की ओर आवागमन कर सकेगें । इसी प्रकार व्हाईट चर्च से रिंगरोड़ होकर मालवीय पेट्रोल से देवास की ओर जा सकेगें । यातायात विभाग व्दारा इंदौर देवास की ओर जाने चलने वाले सभी उपनगरीय वाहन के चालको/मालिकों तथा एैसे बड़ी यात्री वाहन जो कि इंदौर देवास के बीच प्रतिदिन फैक्ट्री/औद्योगिक संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों का लाना ले जाने करते है से अपील है कि वे ए.बी.रोड़ पर निर्माणाधीन कार्य चलने तक उपरोक्तानुसार अस्थाई मार्ग परिवर्तन व्यवस्था सुबह ८ बजे से रात्री २२ बजे तक प्रभावशील रहेगी। इस व्यवस्था से आवागमन कर यातायात विभाग को सहयोग प्रदान करें, लोड़िग वाहन पूर्वानुसार ही ए.बी.रोड़ पर प्रतिबंधित रहेगें ।
११ आदतन अपराधी एवं २५ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नियत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ११ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २५ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०१ स्थाई, ७९ गिरफ्तारी व १३९ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ७९ गिरफ्तारी व १३९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ७९ गिरफ्तारी व १३९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
पुलिस चन्दननगर द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १४ मार्च २०१० को शनी गार्डन गीतानगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले राहुल पिता बाबूलाल चौधरी (४०) निवासी राजकुमार नगर ग्राम बांक धार रोड चन्दननगर इन्दौर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल व दो कारतूस बरामद किये गये। पुलिस चन्दननगर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
अवैध शराब सहित पॉच युवक गिरफ्तार
पुलिस मानपुर द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १४ मार्च २०१० को ग्राम बिचौली से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही ग्राम बिचौली निवासी दशरथ पिता देवनारायण, तथा रामरतन पिता भरतसिह (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस बाणंगगा द्वारा कल दिनांक १४ मार्च २०१० को वृन्दावन कालोनी इन्दौर अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले धर्मेन्द्र पिता हरीभाऊ (३९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक १४ मार्च २०१० को टावर चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही मुखर्जीनगर इन्दौर निवासी रामलाल पिता अमनसिह (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ बाटल देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक १४ मार्च २०१० को ग्राम किठोदा सांवेर पर अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम किठौदा सांवेर निवासी दिलीप पिता नारायणसिह (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ खेलते हुए १६ जुऑरी गिरफ्तार
पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १४ मार्च २०१० को जगजीवनराम नगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले बबलू, किशोर, मोहनलाल ,राजू, गोपीलाल, तथा नरेन्द्र को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से चार हजार ३६० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक १४ मार्च २०१० को प्रकाश का बगीचा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले शेख आबिद, रफीकखान, मुज्जफर,जुबेंर, तथा सुन्दरलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।
पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक १४ मार्च २०१० को भावना नगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सावन तथा अनिल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १४ मार्च २०१० को महादेवनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले राकेश, सत्यनारायण, तथा इन्दरमल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार १५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
Subscribe to:
Posts (Atom)