इन्दौर-
दिनांक 16 सितंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 सितंबर 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 36 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
02
आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 15 सितंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,
161
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
20
गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 16 सितंबर 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 सितंबर 2017 को
20 गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस
द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टें की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 सितंबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15
सितंबर 2017 को 16.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर खातीपुरा रोड सुखलिया ग्राम पुलिया के पास इन्दौर से
सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 182/4 जल्ला कालोनी
इन्दौर निवासी इब्राहिम पिता सरफराज खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2800
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 15
सितंबर 2017 को 22.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर शिवाजी मार्केट के पास बिजली के खम्बे के पास इन्दौर से
ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शाकीर पिता
रहमान, राकेश पिता हरप्रसाद सेन, राकेश पिता रामप्रसादभदौरिया, राजु
पिता नंदराम सिंह, मोनु पिता बिहारी पटेल, राकेश पिता
बिहारी पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 52 ताश पत्तें जप्त
किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 सितंबर 2017-पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 15
सितंबर 2017 को 22.35 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर एबी रोड आकाशवाणी के सामनें राऊ इन्दौर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, 24/25 सिल्वर आक्स अन्नपुर्णा इन्दौर निवासी
नीतेश पिता विनोद मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध जहरीली शराब
जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 सितंबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15
सितंबर 2017 को 22.15 बजें, मुखबिर
से मिली सुचना के आधार पर बाणेश्वी कुंड इन्दौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, 26 न. गली नन्दबाग इन्दौर निवासी करन पिताकुवंरलाल धीमान को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर-
दिनांक 16 सितंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 सितंबर 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
11
आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 16 सितंबर 2017-इन्दौर
पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 06 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 161 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 139जमानती
वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 16 सितंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 सितंबर 2017 का
02 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी तथा 139
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 सितंबर 2017-पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 15
सितंबर 2017 को 20.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम जम्बुडा सरवर अजनोटी मोड इन्दौर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, जम्बुडी सरवर इन्दौर निवासी रामाजी पिता मुलचंद
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की
18 क्वाटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब का सेंवन करते हुए 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
16 सितंबर 2017-पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 15
सितंबर 2017 को19.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बडियाकीमा आम रोड गुमठी इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर
शराब का सेवन करते हुए मिलें, वैभव लक्ष्मीनगर इन्दौर निवासी संजीव
पिता अमरसिंह पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।