इन्दौर-दिनांक
11 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 मार्च
2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध
कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 28 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 47
आरोपियों, इस प्रकार कुल 75 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया
गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
04 आदतन व 06
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 11 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2018
को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी
जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध
विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 06
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तारकिया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के
तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01 गैर जमानती,
10 गिरफ्तारी एवं 37 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 11 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 मार्च 2018 को 01 गैर जमानती, 10
गिरफ्तारी एवं 37 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 मार्च 2018-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2018 को 19.45 बजे,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर गली नं. 5 शंकर कुम्हार का बगीचा कॉम्पलेक्स के पास से
ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, जीतू उर्फ
जितेन्द्र पिता भीमसिंह, आशीष पिता दयादास चौहान, सुरेन्द्र
पिता परसराम बावस्कर, राहुल पिता महेश हनुमन्त, प्रमोद
पिता मोतीलाल यादव तथा शरद पिता सुरेश सुनहरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियेंगयें।
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 10 मार्च
2018 को 15.30 बजे, मानवता नगर गेट के पास से सट्टे की गतिविधियों
में लिप्त मिलें, 318 मानवता नगर इंदौर निवासी बसंत पिता मोतीलाल
पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 700 रू. नगदी व सट्टा उपकरण
बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
20 आदतन व 10
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 11 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2018
को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी
जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध
विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 20 आदतन व 10
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के
तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03 गैर जमानती,
11 गिरफ्तारी तथा 39 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 11 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक10 मार्च 2018 को 03 गैर जमानती, 11
गिरफ्तारी तथा 39 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 मार्च 2018-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2018 को 18.25 बजे,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर जिन्सी ऑटो स्टेन्ड से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त
मिलें, 41 अर्जुन पल्टन इन्दौर निवासी राहुल पिता गणेश प्रसाद अग्रवाल को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 290 रू. नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें
गयें।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 10 मार्च
2018 को 20.30 बजे, कबूतर खाना से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त
मिलें, दरगाह के पास नदीम का कारखाना इंदौर निवासी शाबर पिता हाफिज अली को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयीहैं।
अवैध शराब सहित
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 11 मार्च 2018- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2018 को
19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सीपी शेखर
नगर मैदान से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 77 कबूतर खाना
इंदौर निवासी इरफान पिता इम्तियाज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900
रू. कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।