इंदौर पुलिस व्दारा दिनांक १ जनवरी-२०१० से ७-जनवरी-२०१० मनाये जाने वाले सड़क सप्ताह के तीसरे दिवस यातायात पार्क में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में नगर के प्रमुख ४५ स्कूलों से ३५० बच्चों ने जूनियर एवं सीनियर ग्रुप के रूप में ंभाग लिया। आनन्द मूकबधिर स्कूल विजय नगर के २७ बच्चों ने भी चित्रकला प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लेकर इंदौर नगर की यातायात व्यवस्था के प्रति उनके उद्गार ड्राईग शीट पर उकेरे । यातायात नियमों पर आधारित इस चित्रकला प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप के लिये विषय ÷÷ व्यवस्थित यातायात'' तथा सीनियर ग्रुप के लिये विषय ÷÷ट्राफिक जाम÷÷ रखा गया था । प्रतियोगिता स्थल पर यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वी प्रदीप सिंह चौहान,पष्चिम यातायात उप पुलिस अधीक्षक संजयसिंह सहित थाना प्रभारी एच.के.कन्हौआ तथा पष्चिम क्षेत्र के थाना प्रभारी यातायात आनन्द सोनी सहित,एज्युकेषन विंग प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. मनोज दीक्षित, प्र.आर. राजेन्द्र मनिया,आर.दीपेन्द्र तथा आरक्षक रंजीत उपस्थित रहे ।
चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक श्री स्माईल लहरी दैनिक भास्कर तथा प्रोफेसर प्रो.सुधा पाठक भी उपस्थित रही ।
यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार एवं आम लोगों एवं वाहन चालकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु उद्देष्य से आज प्रातः ८ बजे गॉधी हाल से मेराथान दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें ११६ स्कूली ने उत्साहपूर्वक भाग लिया यह दौड़ गॉधीहाल से रीगल हाईकोर्ट घण्टाघर पलासिया वापसी गॉधी हाल पर समाप्त हुई ।
यातायात पार्क यातायात विषेषज्ञ श्री प्रफुल्ल जोषी एवं उनकी टीम ने नगर के यात्री वाहन के चालकों को यातायात नियमों का प्रषिक्षण दिया,इंदौर नगर के जोखिम भरे चौराहों पर वाहन पार्क करने हेतु सुरक्षित स्थान के सम्बन्ध में समझाईष दी गयी । टैक्सी चालकों व्दारा पूछे गये प्रष्नों के उत्तर भी दिये गये तथा उपस्थित चालकों को आदर्ष ड्रायव्हर बनने के लिये तथा आदर्ष परिवहन सेवा के सम्बन्ध मे ंपॉवर प्वाईन्ट के माध्यम से समझाईष दी गयी । इस प्रषिक्षण षिविर में यातायात सउनि.एस.बी.राठौर व्दारा भी उपस्थित चालकों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में सभी आवष्यक जानकारी दी गयी ।
भॅवरकुॅआ चौराहे पर प्रदूषण विभाग के वैज्ञानिक अतुल कोटिया तथा अषोक गुप्ता एवं यातायात विभाग के अधिकारी एस.एस.ओषाल की टीम व्दारा १०५ पैट्रोल चलित वाहनों की प्रदूषण जॉच की गयी जिसमें १८ वाहन प्रदूषण जॉच में फेल होने से उनके मालिक/चालकों को वाहन का मेन्टनेंस कराने हेतु हिदायत दी गयी, महू नाका चौराहे पर वैज्ञानिक मेडम व्यास एवं यातायात अधिकारी एस.पी.तिवारी व्दारा ५५ वाहनों की चेकिंग की गयी जिसमें २५ वाहन फेल होने पर उनके मालिकों एवं चालकों को वाहन का मेन्टनेंस कराने हेतु हिदायत दी गयी। यातायात थाना पूर्वीक्षेत्र में प्रदूषण विभाग के सहयोग से यातायात सउनि. अनसिंह भाबर व्दारा १०४ वाहनों को चेक किया गया,जिसमें २१ वाहन जॉच में फेल होने से उनके वाहन मालिक/चालक को वाहन का मेन्टनेंस कराने हेतु हिदायत दी गयी ।
नगर के लगभग सभी चौराहों पर यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार तथा वाहन चालकों से चौराहों पर यातायात नियमों के अन्तर्गत वाहन चलाने हेतु समझाईष दी गयी । यातायात विभाग की एज्युकेषन विंग व्दारा रेल्वे स्टेषन बड़ी लाईन पर यातायात नियमों से सम्बधित फिल्म का प्रदर्षन किया गया।