Sunday, January 3, 2010

सड़क सुरक्षा सप्ताह-२०१०

इंदौर पुलिस व्दारा दिनांक १ जनवरी-२०१० से ७-जनवरी-२०१० मनाये जाने वाले सड़क सप्ताह के तीसरे दिवस यातायात पार्क में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में नगर के प्रमुख ४५ स्कूलों से ३५० बच्चों ने जूनियर एवं सीनियर ग्रुप के रूप में ंभाग लिया। आनन्द मूकबधिर स्कूल विजय नगर के २७ बच्चों ने भी चित्रकला प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लेकर इंदौर नगर की यातायात व्यवस्था के प्रति उनके उद्गार ड्राईग शीट पर उकेरे । यातायात नियमों पर आधारित इस चित्रकला प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप के लिये विषय ÷÷ व्यवस्थित यातायात'' तथा सीनियर ग्रुप के लिये विषय ÷÷ट्राफिक जाम÷÷ रखा गया था । प्रतियोगिता स्थल पर यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वी प्रदीप सिंह चौहान,पष्चिम यातायात उप पुलिस अधीक्षक संजयसिंह सहित थाना प्रभारी एच.के.कन्हौआ तथा पष्चिम क्षेत्र के थाना प्रभारी यातायात आनन्द सोनी सहित,एज्युकेषन विंग प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. मनोज दीक्षित, प्र.आर. राजेन्द्र मनिया,आर.दीपेन्द्र तथा आरक्षक रंजीत उपस्थित रहे ।

चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक श्री स्माईल लहरी दैनिक भास्कर तथा प्रोफेसर प्रो.सुधा पाठक भी उपस्थित रही ।

यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार एवं आम लोगों एवं वाहन चालकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु उद्देष्य से आज प्रातः ८ बजे गॉधी हाल से मेराथान दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें ११६ स्कूली ने उत्साहपूर्वक भाग लिया यह दौड़ गॉधीहाल से रीगल हाईकोर्ट घण्टाघर पलासिया वापसी गॉधी हाल पर समाप्त हुई ।

यातायात पार्क यातायात विषेषज्ञ श्री प्रफुल्ल जोषी एवं उनकी टीम ने नगर के यात्री वाहन के चालकों को यातायात नियमों का प्रषिक्षण दिया,इंदौर नगर के जोखिम भरे चौराहों पर वाहन पार्क करने हेतु सुरक्षित स्थान के सम्बन्ध में समझाईष दी गयी । टैक्सी चालकों व्दारा पूछे गये प्रष्नों के उत्तर भी दिये गये तथा उपस्थित चालकों को आदर्ष ड्रायव्हर बनने के लिये तथा आदर्ष परिवहन सेवा के सम्बन्ध मे ंपॉवर प्वाईन्ट के माध्यम से समझाईष दी गयी । इस प्रषिक्षण षिविर में यातायात सउनि.एस.बी.राठौर व्दारा भी उपस्थित चालकों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में सभी आवष्यक जानकारी दी गयी ।

भॅवरकुॅआ चौराहे पर प्रदूषण विभाग के वैज्ञानिक अतुल कोटिया तथा अषोक गुप्ता एवं यातायात विभाग के अधिकारी एस.एस.ओषाल की टीम व्दारा १०५ पैट्रोल चलित वाहनों की प्रदूषण जॉच की गयी जिसमें १८ वाहन प्रदूषण जॉच में फेल होने से उनके मालिक/चालकों को वाहन का मेन्टनेंस कराने हेतु हिदायत दी गयी, महू नाका चौराहे पर वैज्ञानिक मेडम व्यास एवं यातायात अधिकारी एस.पी.तिवारी व्दारा ५५ वाहनों की चेकिंग की गयी जिसमें २५ वाहन फेल होने पर उनके मालिकों एवं चालकों को वाहन का मेन्टनेंस कराने हेतु हिदायत दी गयी। यातायात थाना पूर्वीक्षेत्र में प्रदूषण विभाग के सहयोग से यातायात सउनि. अनसिंह भाबर व्दारा १०४ वाहनों को चेक किया गया,जिसमें २१ वाहन जॉच में फेल होने से उनके वाहन मालिक/चालक को वाहन का मेन्टनेंस कराने हेतु हिदायत दी गयी ।

नगर के लगभग सभी चौराहों पर यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार तथा वाहन चालकों से चौराहों पर यातायात नियमों के अन्तर्गत वाहन चलाने हेतु समझाईष दी गयी । यातायात विभाग की एज्युकेषन विंग व्दारा रेल्वे स्टेषन बड़ी लाईन पर यातायात नियमों से सम्बधित फिल्म का प्रदर्षन किया गया।

केला खाकर रहें तनाव मुक्त] विंध्या इंस्टिट्यूट में स्टे्रेस मैनेजमेंट पर कार्यषाला



इंदौर : विंध्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साईन्स खण्डवा रोड द्वारा सामुदायिक सेवा अभियान तहत एक तीन दिवसीय कार्यषाला आयोजित की गई है । इसमें स्थानीय पुलिस के अधिकारियों और जवानों को मानसिक तनाव से निपटने की ट्रेनिंग दी जा रही है। पुलिस को इस स्पेषल टे्रनिंग वर्कषॉप में नई दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल के एक्सपर्ट स्ट्रेस मैनेजमेंट ट्रेनर डॉ.बी.कुमार गर्ग टें्रड कर रहे हैं । डॉ.गर्ग ने ध्यान योग के पारपंरक मंत्रों के साथ-साथ विभिन्न स्टे्रेस मैनेजमेंट आधुनिक टेक्निक्स को समझाया गया । साथ ही आहार में केला और सेवफल खाकर किस तरह से स्टे्रस मुक्त रहा जा सकता है, यह भी बताया गया । केले में पाये जाने वाले तत्व स्टे्रेस निवारक होते हैं । इसलिए केला स्टे्रस दूर करने की दृष्टि से लाभदायक है । आयोजन का यह दूसरा दिन था जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों और एस.पी. ऑफिस, ट्राफिक थाने से बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने मन की शांति के गुर सीखे । पुलिस के लिए यह एक अलग अनुभव और अध्ययन था । विंध्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड सायन्स के डीन प्रो.हरीष बापट ने बताया कि पुलिस कभी अपराधों से निपटने की व्यवस्था में लगी रहती है लेकिन उन्हें अपने आप पर ध्यान देने का वक्त ही नहीं होता है । सारा दिन व्यवस्थाओं के लिए लगातार जुटे रहने वाले पुलिस के लिए शारिक और मानसिक सेहत पर विषेष ध्यान देने के लिए यह वर्कषॉप आयोजित की गयी हैं । इसमें इसमें पुलिस के डी.एस.पी.संजय सिंह, टी.आई.एच.के.कन्होवा तथा विभिन्न थानों से पुलिस कर्मियों ने भागीदारी की ।

आयोजक संस्था विंध्य इंस्टिट्यूट के प्राचार्य डॉ.टी.एस.सिंघटवाडिया ने बताया कि संस्थान द्वारा समय-समय पर इस तरह की सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जाती है, पुलिस के लिए स्टे्रेस मैनेजमेंट कार्यषाला नये वर्ष का पहला आयोजन है, इंदौर पुलिस के लिए आयोजित इस वर्कषॉप में पुलिस कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की है और कार्यषाला के दौरान परिचर्चा में अपने अनुभव में इस ट्रेनिंग को महत्वपूर्ण बनाया, विंध्या ग्रुप के सी.ए.ओ.प्रो.ए.जे.सिद्धिकी ने भाग लेने वाले सभी पुलिस कर्मियों का स्मृति चिन्ह से सम्मान किया, कार्यक्रम में विंध्या गु्रप से प्रो.दीपाली चौधरी, प्रो.शांतनु वर्मा, प्रो.आषीष ग्वाल, प्रो.अभिनव त्रिवेदी, प्रो.विषाल पुराणिक और मार्केटिंग हेड लोकेष बागानी ने विषेष तौर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया, कार्यक्रम का संचालन एम.बी.ए.के स्टूडेंट्स मंयक जोषी और रचना शर्मा ने किया।

०१ फरारी, १७ गिरफ्तारी व ९० जमानतीय, वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ फरारी १७ गिरफ्तारी व ९० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव इंचार्ज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ फरारी १७ गिरफ्तारी व ९० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।





,

०३ आदतन अपराधी एवं १५ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव इंचार्ज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब सहित सात गिरफ्तार

पुलिस सिमरोल द्वारा कल दिनांक दिनांक ०२ जनवरी २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बिनोद सैनी का ढाबा चौरल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही चौरल निवासी सुबोध पिता श्रीकृष्ण (२३),फरीद पिता जानूखां (३८), मुन्नालाल पिता शंकरलाल (४१), तथा ग्राम घोसीखेडा निवासी धर्मेन्द्र पिता जगदीश (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६२ लीटर, ११६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।
पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक दिनांक ०२ जनवरी २०१० को कुम्हेडी काकड़ इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम नरवल निवासी शंकर पिता धूलजी (४०), तथा ग्राम सोलसिंदा निवासी विस्मिलाह पिता कुर्बानशाह (३१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।
पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक दिनांक ०२ जनवरी २०१० को जवाहर टेैकरी इन्दौर में अवैध रूप से शराब बेचते हुए चन्दननगर इन्दौर निवासी रहीस पिता मोहम्मद पटेल (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त युवक गिरफ्तार

पुलिस महू द्वारा कल दिनांक ०२ जनवरी २०१० को १५.३०बजे यादव मोहल्ला महू से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही यादव मोहल्ला महू निवासी शानू पिता पे्रमसिह यादव (२८) को पकडा तथा इसके कब्जे से पुलिस द्वारा १२० रूपये नगद व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस महू द्वारा आरोपी शानू को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार


पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक ०२ जनवरी २०१० को नार्थतोडा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही नार्थ तोडा इन्दौर निवासी हसन पिता हुसैन खान (३६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया।
पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक ०२ जनवरी २०१० को मालवामील चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही बेकरी गली पाटनीपुरा इन्दौर निवासी आशिष पिता मनीष सुनेरे (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया।
पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक ०२ जनवरी २०१० को रामकृष्णबाग इन्दौर पर अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही मालवीय नगर इन्दौर निवासी शंकरलाल पिता तुलसीराम (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।