इन्दौर-दिनांक
01 अक्टूबर 2020- पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन
में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 30 सितम्बर 2020 के
सुबह से आज दिनांक 01 अक्टूबर 2020 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 87 अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
36
आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 सितबंर 2020 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 36
आदतन एवं 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05
गैर जमानती, वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26
सितबंर 2020 को 05 गैर जमानती, वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
सट्टे/जुएं की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 30 सितम्बर 2020 कांे मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर रुकमणी चैपाटी चाय की गुमटी के पास से सट्टे की गतिविधियों
मे लिप्त मिलें, रुकमणी चैराहा गौतमपुरा निवासी राकेश सौंलकी को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 650 रूप्यें नगदी व
सट्टा उपकरण जप्त कियें गये।
पुलिस द्वारा
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर
कार्यवाही की गयी हैं
अवैध शराब सहित, 17
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 30
सितम्बर 2020 को 14.40 बजें मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर सिंगापूर टज्ञएप
शिप ग्राम कैलोद हाला रेल्वे पटरी के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते
हुए मिलें, 654 पंचटी नगर इंदौर निवासी रमेश जाट को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30
सितम्बर 2020 को 7.50
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पर चमार मोहल्ला खजराना इंदौर से अवैध रूप
से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 311 चमार मोहल्ल निवासी पार्वती को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200
रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 30
सितम्बर 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर सिग्नेचार होटल बिचैली हप्सी रोड इन्दौर से अवैध रूप से
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, होटल सिग्नेचर बिचैली हप्सी रोड इंदौर निवासी जनक प्रसाद को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 30000
रुपयें कीमत की 35 लीटर व 66 बाटल अवैध शराब
जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30
सितम्बर 2020 को 20.40 बजें मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर सुखलिया मेन रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते
हुए मिलें, देव श्री कालेनी सुखलिया इंदौर निवासी सकुन बाई
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे 300 रुपयें कीमत की
03 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 30
सितम्बर 2020 को 12.20 बजें मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, बाडी मोहल्ला निवासी ममता बाई को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल
दिनांक 30 सितम्बर 2020 को 18.25
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सादू वासवानी गार्डन सिंधी कालोनी इन्दौर
से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 61 वीर सावरकर नगर
निवासी धर्मेन्द्र उर्फ सोनी राजदेव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल
दिनांक 30 सितम्बर 2020 को 19.40
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लुनिया पुरा कब्रस्तान इन्दौर से अवैध रूप
से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, कच्चा मसानिया हरजन कालेनी इंदौर
निवासी रवि को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 30 सितम्बर 2020 को 23.5
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उत्कर्ष गार्डन के पास प्रजापत नगर से अवैध
रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 44 सी चन्द्रशेखर
आजाद नगर इन्दौर निवासी निकुल नायक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3000
रुप्यें कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना छ़त्रीपुरा द्वारा कल
दिनांक 30 सितम्बर 2020 को 0.0
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नरेश , गणेश विक्की , अवैध
रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3000 रुप्यें अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 30
सितम्बर 2020 को 16.40 बजें मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर कपिल, अंकित, रवि , ऋषि
पंवार , विनोद, अमित को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 03 लाख 55
हजार रुप्यें कीमत की और एमपी 09बीडी1069 आई 20 कार एमपी09सीवी0268
अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार
सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 30
सितम्बर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास न्यू लोहा मण्डी के पास और
स्कीम नं 136 आई डी ए बिल्डिंग क पास इंदौर से अवैध हथियार
लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिल, स्कीम नं 136
आईडीए बिल्डिंग के पास निवासी किशन मासरे पिता बाबूलाल मासरे और लखन को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध पृथक - पृथक हथियार जप्त किये
गये ।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30
सितम्बर 2020 को 19.45 बजें मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर बडे थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से इंदौर से अवैध
हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिल, शाहबाज हुसैन , जुबेर
शेख ,अमन, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध
हथियार जप्त किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30
सितम्बर 2020 को 23.10 बजें मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर अरविन्दो अस्पताल के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर
घूमतें/फिरतें हुए मिल, 1436 न्यु गौरी नगर इंदौर निवासी गोलू को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध चाकु जप्त किये गये।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 30
सितम्बर 2020 को 14.40 बजें मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर गा्रम पिवडाय इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए
मिल, गा्रम पिवडांय निवासी जीवन सिंह चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे संे अवैध छुरा जप्त किये गये।