Saturday, October 8, 2016

मंदिर से म्यूजिक सिस्टमचुराने वाले दोनों चोर व चोरी का माल खरदीने वाले सहित तीन आरोपी, पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 08 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा गरबा मंडल के लिये मंदिर में रखे म्यूजिक सिस्टम को चुराने वाले व उसे खरीदने वाले सहित, तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 07.10.16 को फरियादी शेलेन्द्र अहिरवाल पिता घनश्याम निवासी 1621 न्यू द्वारकापुरी ने पुलिस थाना द्वारकापुरी आकर रिपोर्ट की, कि बालाजी साउंड के नाम से दुकान है और वह साउंड सिस्टम लगाने आदि का काम करता है। फरियादी ने सुदामानगर ई सेक्टर  में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर गरबा मंडल में साउंड सिस्टम लगाया था और सभी मशीन मंदिर में रखी थी। दिनांक 6.10.16 को दिन में दो अज्ञात ब्यक्ति 12.30 से 13.15 बजे के बीच आये तथा 5000 वाट की एमपलीफायर मशीन कीमती 50 हजार रूपये की चुरा ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर अप. क्रं. 324/16 धारा 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर, मुखबिर की सूचना पर से प्रकरण के आरोपी 1.पुरुषोत्तम उर्फ़ बंटी पिता अशोक गांधी (34) निवासी 104 प्रजापति नगर इन्दौर तथा 2 दितेश पिता रमेश सोनी (23) निवासी 61 द्वारकापुरी इन्दौर को पकड़ कर पूछताछ की गई, तो दोनों ने उक्त मशीन मोटर साइकिल क्रमांक डच्.09ध्छज्ञ.8978 हीरो हौंडा पैसन से चुरा कर ले जाना बताया  तथा उक्त मशीन नवरंग सांउड सिस्टम के मालिक भगीरथ पिता नाथू लाल मन्द्राेिणया (50) निवासी 195 प्रजापति नगर को 5 हजार रूपये में बेचना बताया। पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उक्त चोरी की म्यूजिक सिस्टम की मशीन कीमती 50 हजार रूपये तथा घटना में उपयोग की गई मोटर साइकिल जप्त की गयी है। आरोपी भागीरथ का साउंड सिस्टम का बड़ा कारोबार है फिर भी उसने उक्त चोरी के सामान को औने-पौने दामों पर खरीद लिया। आरोपी गांधी पूर्व में चोरी के अपराधों में लिप्त रहा है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में सउनि सखाराम जामोद, आर. के.सी. शर्मा, आर. अमरपाल तथा नगर रक्षा समिति के सदस्यों का सराहनीययोगदान रहा।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 128 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 08 अक्टूबर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 अक्टूबर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 47 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
02 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती वारन्टी, 23 गिरफ्तारी तथा 101 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 08 अक्टूबर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 अक्टूबर 2016 को 04 गैर जमानती वारन्टी, 23 गिरफ्तारी तथा 101 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुये मिले 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 08 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2016 को 20.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गणेश धाम रेल्वे पटरी के पास, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, अकिल पिता बाबू खां, बाबू पिता देशराज कौशल, मुन्ना उर्फ इम्तियाज पिता तस्लीम खान, मनोज पिता शिवचरण कौशल तथा फूलचंद पिता रामनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5250 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।   
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 अक्टूबर 2016-पुलिसथाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर  2016 को 00.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, मुंशी प्रतिमा गरबा मण्डल के पीछे कुशवाहर नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 253/4 कुशवाह नगर इंदौर निवासी शंकर पिता रवि बसोड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक कटार जप्त की गयी ।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर  2016 को 10.10 बजे, नाहरशाह वली दरगाह के सामने खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 356 जल्ला कालोनी खजराना इन्दौर निवासी मो. इमरान पिता शेख अब्दुल्ला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 08 अक्टूबर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 07 अक्टूबर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 81 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

24 आदतन 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 24 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती वारन्टी, 34 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 08 अक्टूबर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 अक्टूबर  2016 को 04 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 08 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2016 को 13.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माय कार शोरूम के पास, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, 450ग्राम सिमरोल निवासी निलेश पिता आत्माराम पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 634 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।   
                पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2016 को 01.30 बजे, संजय गांधी नगर, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, महेश पिता अम्बाराम खाती, मनोज पिता रमेश प्रजापत तथा अशोक पिता मुन्ना खारोल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर  2016 को 12.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, अर्जुनसिंह नगर गली न.3 जूना रिसाला इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 165/3 जूना रिसाला इंदौर निवासी चंगीराम पिता गोरेलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी ।
     पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर 2016 को 12.20 बजे, सैफी नगर रेल्वे स्टेशन केपास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 80 नूरी कालोनी इंदौर निवासी शोएब खान पिता अब्दुल मजीद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक खुखरी जप्त की गयी।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।



अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर सहित 02 आरोपी पुलिस थाना तेजाजी नगर की गिरफ्त में,
2 लाख 40 हजार रू. कीमत की 120 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद

इन्दौर-दिनांक 08 अक्टूबर 2016-पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 07 अक्टूबर  2016 को 22.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, लिम्बोदी बिजली ग्रिड के पास इंदौर से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर लिये मिलें, वरसाना अपार्टमेन्ट श्रीकृष्ण एवेन्यू फेस-3 लिम्बोदी में रहने वाले प्रिंस पिता यशवंत सलूजा तथा रूबल पिता यशवंत सलूजा  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 लाख 40 हजार रू. कीमत की 120 ग्राम ब्राउन शुगर सहित 5 मोबाईल फोन व 51 हजार रूपयें नगदी बरामद की गयी है।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।