इन्दौर -दिनांक 09 फरवरी 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध इन्दौर श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना लसूडिया क्षैत्र के अंतर्गत तुलसी नगर में संजय ठाकरे हत्याकांड के अपराध क्रमांक 223/11 धारा 302,34 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट में घटना दिनांक से फरार आरोपी राहुल पिता जमनादास उर्फ राजेन्द्र निवासी शिवाजी नगर इंदौर किसी गंभीर घटना को अंजाम देने हेतु इंदौर शहर में घूम रहा है । आरोपी ने उक्त अपराध में हत्या करने के पहले करीब तीन दिन तक रैकी कर हत्या की थी तथा घटना के अंजाम देने हेतु अपने हिस्से में आये सुपारी के 60 हजार रूपये भी ले चुका है।
उक्त सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय ने उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में निरीक्षक जयंत राठौर व उनकी टीम के सउनि विजेन्द्र जाट, प्र.आर. नाथूराम दुबे आरक्षक चंदरसिंह ,रणवीरसिंह ,रमेश ,श्याम पटेल, अवधेश अवस्थी को सूचना की तस्दीक हेतु लगाया। निरीक्षक जयंत राठौर ने अपनी टीम के सहित पतारसी की तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी राहुल पिता जमनादास उर्फ राजेन्द्र को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना लसूडिया के सुपुर्द किया गया है।
उक्त सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय ने उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में निरीक्षक जयंत राठौर व उनकी टीम के सउनि विजेन्द्र जाट, प्र.आर. नाथूराम दुबे आरक्षक चंदरसिंह ,रणवीरसिंह ,रमेश ,श्याम पटेल, अवधेश अवस्थी को सूचना की तस्दीक हेतु लगाया। निरीक्षक जयंत राठौर ने अपनी टीम के सहित पतारसी की तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी राहुल पिता जमनादास उर्फ राजेन्द्र को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना लसूडिया के सुपुर्द किया गया है।