इन्दौर-दिनांक 16 जनवरी 2015-प्रथम जिला स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आज दूसरे दिन के खेल की शुुरूबात फुटबाल से हुई प्रथम मेच ईस्ट जोन- 01 विरूद्ध वेस्ट जोन-02 के मध्य खेला गया । खेले गये मैच के शुरू से ही वेस्ट जोन-02 ने हमले करने शुरू किये खेल के पांचवे मिनट में आदित्य प्रताप सिंह ने शानदार गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढत दिलाई । थोडे समय बाद ही आदित्य प्रताप ने अपनी टीम को 2-0 से बढत दिला दी । खेल के 18 वें मिनट में गोल कर आदित्य प्रताप ने हैट्रिक अपने नाम कर ली थी। ईस्ट जोन-1 की टीम हताश हो चुकी थी। खेल के दूसरे हॉफ में एस0पी0 आबिद खान ने शानदार गोल कर अपनी टीम को 4-0 से बढत दिला दी थी। खेल समाप्ति से पूर्व आदित्य प्रताप सिंह ने एक और गोल कर अपनी टीम को 5-0 से विजय दिलाई।
फुटबाल का दूसरा मुकाबला ईस्ट जोन- 02 विरूद्ध ग्रामीण महू के मध्य खेला गया। जिसमें ईस्ट जोन-02 ने 4-1 से जीत दर्ज की। खेल की शुरूबात से ही ईस्ट जोन-02 की टीम ने हमले करने शुरू किये जिसका जबाव ग्रामीण महू टीम के खिलाडियों के पास नहीं था।खेल के 8 वें मिनट में महू के खिलाडी के द्वारा हैण्डबॉल किया गया। जिससे टीम को पेनल्टी मिलीं, अनुभवी खिलाडी अमीन द्वारा गोल कर टीम को 1-0 की बढत दिलाई। अन्त में ईस्ट जोन-02 की टीम ने 4-1 से मैच जीत लिया।
आज क्रिकेट में दो मुकाबले खेले गये । पहला मुकाबला पश्चिम जोन-01 विरूद्ध ग्रामीण महू के मध्य खेला गया । जिसमें पश्चिम जोन प्रथम ने 20 ऑवर ने 298 रन का लक्ष्य दिया। जिसमे नितीश अठोद ने 171 रन बनाये तथा जबाव में ग्रामीण महू ने 215 पर ऑल आउट हो गई, जिसमें ब्रम्हानन्द ने शानदार 102 रन बनाये। ये मैच पश्चिम जोन-01 ने 83 रन से जीत लिया। दूसरा मुकाबला पुलिस मुखयालय विरूद्ध रक्षित केन्द्र इन्दौर के मध्य खेला गया। जिसमें रक्षित केन्द्र की टीम ने 202 रन बनाये। जबाब में मुखयालय की टीम 62 रन ही बना सकी । यह मैच रक्षित केन्द्र की टीम ने 150 रन से जीत लिया।