इन्दौर -दिनांक 13 फरवरी 2014- वाहन चैकिंग तथा संदिग्धो की चैकिंग करते थाना प्रभारी विजयनगर शैलेन्द्र श्रीवास्तव व उनकी टीम के सउनि राकेश तिवारी, आरक्षक शैलेन्द्र तथा जितेन्द्र द्वारा बिना नंबर की हिरोहोन्डा स्पलेन्डर प्लस मोटरसायकल पर जाते एक व्यक्ति को रोका तो वह भागने का प्रयास करने लगा, जिसका पीछा कर पकड़ा गया तथा उक्त मोटरसायकल के कागजात मांगने पर संतोषजनक जवाब नही दे पाया।
संदिग्ध से नाम पता पूछते उसने अपना नाम विनोद पिता चंद्रपाल सिंह रघुवंशी (32) निवासी आलोक नगर मूसाखेड़ी इंदौर बताया। मोटरसायकल चोरी की होने की शंका में संदिग्ध को मय मोटरसायकल के थाना विजयनगर पर लाया गया। मोटरसायकल के इंजन नं.- भ्।10म्थ्च्भ्क्84623 तथा चेसिस नं.- डठस्भ्।10म्ल्क्भ्क्52180 की तस्दीक करते उक्त मोटरसायकल थाना विजयनगर क्षैत्रांतर्गत सी-21 मॉल के पीछे से चोरी होना पायी गयी, जिसका थाना विजयनगर पर अपराध क्रं. 1136/13 धारा 379 भादवि पंजीबद्व होना पाया गया। आरोपी से विस्तृत पूछताछ करते उसने 04 माह पूर्व उक्त मोटरसायकल सी-21 मॉल के पीछे इंदौर से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपीविनोद को उक्त अपराध में गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है, इससे और भी चोरी की मोटरसायकल मिलने की प्रबल संभावना है।