इन्दौर -दिनांक 03 फरवरी 2013- 60+ सीनियर सिटीजन, सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत इंदौर एवं विजयनगर थाना क्षेत्र की नगर सुरक्षा समिति के तत्वाधान में आज दिनांक 03 फरवरी 2013 को स्कीम नं 54 एफएच गार्डन पावर हाउस के सामने विजयनगर इंदौर में निशुल्क नेत्र परिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें इंदौर के नेत्र रोग विशेषज्ञ श्री राजीव चौधरी, डां ज्योति सिंघई, डां जिघन्या शाह, पंकज, कपिल सिकरवार, भगतजी प्रधान, राहुल एवं उनकी टीम द्वारा द्वारा 260 वरिष्ट नागरिकों की आंखो का परिक्षण किया गया एवं जरूरत के तौर पर उनको परामर्श दिया गया।
आयोजन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्व श्री ओ पी त्रिपाठी एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री प्रशांत चौबे एवं नगर सुरक्षा समिति थाना विजयनगर के थाना संयोजक श्री एस के सिंह एवं जिले के नगर सुरक्षा समिति के वरिष्ट पदाधिकारी रमेश शर्मा, तरूणजीतसिंह छाबडा, सुधीर एरन, रमेंश मंगल, प्रवक्ता सुदन एवं 60 + एसोशियेशन के श्री एन एस जादौन एवं के के बिडला उपस्थित थे। जिनकी टीम का आयोजन में विशेष योगदान रहा। आयोजन में इंदौर जिले के नगर सुरक्षा समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
राजस अस्पताल के डांक्टर राजीव चौधरी ने सीनियर सिटीजन के नेत्र परिक्षण एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के लिए विशेष रियायती धोषणा की एवं पांच निशक्त सीनियर सिटीजन के नेत्र आपरेशन एवं अन्य मदद निशुक्ल करने की घोषणा की गई है। पुलिस पंचायत के सदस्यों को परिचय पत्र पर रियायत की धोषणा की। उपरोक्त धोषणाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए 60+ सीनियर सिटीजन के श्री एन एस जादौन मोबाईल फोन नं 9755531999 एवं थाना प्रभारी विजयनगर से संम्पर्क कर सकते है।