इन्दौर-दिनांक
14 नवंबर 2018-
चुनाव के मद्देनजर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतू, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा
क्षेत्र के गुंडे/बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर नियत्रंण रखने हेतु सखत
कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस
अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम
श्री अशोक कुमार पाटीदार व उनकी टीम द्वारा कुखयात बदमाश भूरा उर्फ दीपक पिता
लक्ष्मण सिंह कुशवाह के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की गई है।
पुलिस थाना
एरोड्रम क्षेत्र का कुखयात बदमाश भूरा उर्फ दीपक पिता लक्ष्मण सिंह कुशवाह उम्र 27 वर्ष निवासी नयापुरा इंदौर के विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक
कार्यवाही की जाने के उपरांत भी इसके अपराधिक कृत्यों में कोई कमी नही आई। तथा
बदमाश भुरा उर्फ दीपक क्षेत्र का कुखयात बदमाश होकर आरोपी के विरूद्ध थाना
एरोड्रम पर लुट, हत्या का प्रयास, मारपीट सहित
करीब एक दर्जन अपराध दर्ज है। कुखयात बदमाश भूरा उर्फ दीपकपिता लक्ष्मण सिंह
कुशवाह की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें हेतू अति.पुलिस अधीक्षक श्री मनीष
खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री शेष नारायम तिवारी के निर्देशन में थाना
प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार व उनकी टीम द्वारा बदमाश भूरा उर्फ दीपक
पिता लक्ष्मण सिंह कुशवाह को श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय इंदौर के आदेश दिनांक
14.11.2018 के पालन में
बदमाश को रासुका में गिरफ्तार किया जाकर केन्द्रीय जेल रीवा मे दाखिल कराया जा रहा
है।
उक्त कार्यवाही
में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री अशोक कुमार पाटीदार
उनि. विजेन्द्र शर्मा, आर. विशाल विष्ठ, आर. सुनिल पवांर, आर. अरविन्द
सिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही।