.इन्दौर- दिनांक १८ मई २०१०- पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा आज दिनांक १८ मई २०१० की रात्री ०२.०० बजे ४३८ ऋषीपैलेस कालोनी चन्दननगर इन्दौर निवासी जितेन्द्र पिता त्रिलोकचन्द राठौर (२९) की रिपोर्ट पर १२ अर्जुनपुरा मल्टी इन्दौर निवासी विनोद पिता केवल बडेले तथा इसके साथ गोलू उर्फ पवन पिता सिन्दू सिह के विरूद्ध धारा ३९२ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि फरियादी जितेन्द्र राठौर आज दिनांक १८ मई २०१० की रात्री ०१.१० बजे सरवटे बस स्टेण्ड से अपनी सायकल से लालबाग दरगाह के सामने से होकर अपने घर ऋषी पैलेस कालोनी जा रहा था उसी समय मौका पाकर दोनो आरोपी विनोद तथा गोलू ने फरियादी को रोककर चाकू अडाकर जेब मे रखे ५०० रूपये नगद छीनकर भागने लगे, तभी फरियादी जितेन्द्र राठौर द्वारा चिल्लाने की आवाज सुनकर थाना छत्रीपुरा के रात्री गस्त मे निकले पुलिस कर्मी चिल्लाने की आवाज सुनकर आ गये जिन्होने फरियादी की मदद से आरोपी विनोद पिता केवल बडेले को मौके पर ही मय चाकू के पकड लिया, व अन्धेरे का फायदा उठाते हुए आरोपी गोलू उर्फ पवन भाग निकला, पुलिस छत्रीपुरा द्वारा आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से एक चाकू व छीने गये ५०० रूपयो मे से २०० रूपये बरामद कर लिये है।पुलिस छत्रीपुरा द्वारा इसके फरार साथी गोलू उर्फ पवन की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। जिसके मिलने पर और भी कई लूट की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।
Tuesday, May 18, 2010
अश्लील सीडियां बेचते हुए युवक गिरफ्तार
.इन्दौर- दिनांक १८ मई २०१०- पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १७ मई २०१० को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना राजेन्द्रनगर क्षैत्रान्तर्गत टी.चोईथराम मण्डी गेट के सामने आम रोड पर प्रतिबन्धित फिल्मो की व अश्लील फिल्मो की सीडियां बेचने वाले यशपाल पिता सुनील (२०) निवासी स्कीम नं. १०३ तेजपुर गडबडी इन्दौर को पकडा गया। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा आरोपी के कब्जे से अश्लील व प्रतिबंन्धित फिल्मो की १० सीडियां बरामद की है। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा आरोपी यशपाल पिता सुनील को गिरफ्तार कर इसके इसके विरूद्ध धारा २९२ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
गिरफ्तारी
०५ आदतन अपराधी एवं १० संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १८ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १० संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०१ फरारी, ०१ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १२२ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक १८ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ फरारी, ०१ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १२२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ फरारी, ०१ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १२२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १८ मई २०१०- पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १७ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम हुकमाखेडी राजेन्द्रनगर इन्दौर से शराब बेचते हुए मिले यही हुकमाखेडी निवासी दीपक पिता तुलसीराम जायसवाल (१८), तथा पीथमपुर रोड राऊ निवासी कमलाबाई पति सीताराम (४८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४९ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस महू द्वारा कल दिनांक १७ मई २०१० को शंकर कालोनी महू से अवैध रूप से बीयर बेचते हुए यही शंकर कालोनी महू के रहने वाले जानी पिता मुकुट बिहारी शर्मा (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ बाटल बीयर बरामद की है।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ/सट्टा खेलते हुए चार जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १८ मई २०१०- पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक १७ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डमरू उस्ताद चौराहा परदेशीपुरा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले वकील पिता मुनीर खां,राजू पिता बाबूलाल, तथा जगदीश पिता भूरालाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८२० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १७ मई २०१० को बाणंगगा मेन रोड पर कबाडी के घर के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही बाणंगगा इन्दौर निवासी जयराम पिता मोतीलाल (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५५१ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १८ मई २०१०- पुलिस सराफा द्वारा कल दिनांक १७ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अग्रेजी वाईन शॉप दुकान के सामने राजवाडा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही यही ७ महू नाका लालबाग इन्दौर निवासी पप्पू पिता अर्जुन मराठा (३४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा बरामद किया गया। पुलिस सराफा द्वारा आरोपीो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)