Monday, February 3, 2020

सिक्का स्कूल की बाउंड्री वाल के पीछे चल रहा था जुआ , 16 जुआरी क्राईम ब्राँच इन्दौर की गिरफ्त मे। · 45 हजार रुपये नगदी व 12 मोबाईल जप्त। · अधिकतम आरोपी सिक्का व गुजराती स्कूल की गाडी से लेकर आते थे बच्चों को, स्कूल की छुट्टी होने के पहले खेलते थे जुआ।


· 

इंदौर- दिनांक 03 फरवरी 2020 -  इन्दौर शहर मे अवैध रुप से जुआ/सट्टा चलाने वालो व इनकी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध इंदौर पुलिस द्वारा निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही हैं।
                                 क्राइम ब्रांच की टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की कुछ लोग सिक्का स्कुल के पीछे बाउंड्री वाल के पास चद्दर की आड मे रुपये पैसो का दाव लगा कर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना लसूडिया पुलिस को अवगत कराकर साथ लेकर मौके पर पहुंचे जहाँ दूर से देखा तो कुछ लोग ताश के पत्तो पर हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिन्हे घेराबन्दी कर पकडा तो 16 लोग पकडाये जिनसे नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम (1) हनुमंत पिता स्व. देवराम काशी उम्र 58 साल नि, पार्क रोड थाना तुकोगंद इंदौर (2) मुकेश पिता किशोरी लाल जायसवाल उम्र 60 साल नि. स्कीम नंबर 51 इंदौर (3)विनोद पिता नामदेव  असुल उम्र 40 साल नि. 241 कन्नु पटेल की चाल इंदौर (4)मुकेश पिता जगन्नाथ बगोरिया उम्र 42 साल नि. रघुनंद बाग कबीट खेडी इंदौर (5) संदीप पिता अब्बु दास उम्र 71 साल नि. 240 कन्नु पटेल की चाल पाटनीपुरा इंदौर (6) दिपकपिता विठ्ठल राव नि. सी सेक्टर सुखलिया (7) मनीष पिता ओंकार लाल उम्र 38 साल नि. एम.आर.टेन. कल्पना नगर इंदौर (8)विष्णु पिचा भगवान राव नि. 109 दुबे का बगीचा राजकुमार मिल के पास इंदौर (9) राजेश पिता प्रेम नारायण रायरवार नि. वाल्मिकी नगर बाणगंगा (10) अनवर पिता अन्नु खान उम्र 65 साल नि.जुना रिसाला 96/2 इंदौर (11)दिनेश पिता बसंत श्रीवास नि. मयुर नगर मुसाखेडी (12)मुकेश पिता मांगीलाल बुर्रा उम्र 53 साल नि, 171 विजय नगर स्किम नं. 54 इंदौर (13) मन्नु पिता तेजराम जटाव नि. हवाबंगला इंदौर (14) सत्यप्रिय पिता अभय सिंह उम्र 39 साल नि. 245 भाग्य लक्ष्मी सेक्टर इंदौर (15) बन्नी पिता हरी दयमा उम्र 29 साल नि. 1/19 विजय नगर जैन मंदिर के पास इंदौर (16) रवि पिता राम उम्र 33 साल नि. 45 सोलंकी नगर इंदौर का होना बताये आरोपीगण के कब्जे से कुल 45000 रुपये नगदी एवं  12 मोबाईल तथा 52 ताश के पत्ते जप्त किये गये तथा आरोपीगण को विधीवत् गिरफ्तार किया गया तथा अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का पाया जाने पर थाना लसूडिया मे अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया । 
       आरोपीगण ने पूछताछ पर बताया की वह सब सिक्का स्कुल व गुजराती स्कूल मे बच्चो को छोडने व ले जाने का काम करते हैं । अधिकतम आरोपी आँटो, मैजिक मे ड्रायवरी करते है। बच्चो को छोडने के बाद फ्री समय मे जुआ खेलते है।
     क्राईम ब्रांच की टीम ने अवैध रुप से संचालित होने वाले जुए की धरपकड कर 16 आरोपीगण को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है ।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 55 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 03 फरवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 55 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

03 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी एवं 84 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 फरवरी 2020 को 01  गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी एवं 84 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्टें की कार्यवाही मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राममंदिर के पास बिजली के नीचे शिवाजी नगर इन्दौर और शिवाजी नगर अरूण के घर के सामने से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, सतीष, शशीकांत और अरूण, सुभाष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2020 को 2030 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई सुमन नगर रेल्वे पटरी के पास खम्बे के रांेशनी मे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, अतुल, तेजमल, रोशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भावना नगर और रालामण्डल चैराहा इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 209 भावना नगर इन्दौर निवासी मोतीलाल बकावले और बबलू का मकान शांतिनगर सरकारी स्कुल के पास भावना नगर इन्दौर निवासी संजय जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2400 रूपये कीमत की 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
 पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जलसा ढाबा बायपास राऊ और बागरी मोहल्ला रंगवासा राऊ इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 103 विश्व शाखा कालोनी खरगोन हाल मुकाम गायत्री नगर इन्दौर निवासी दिव्येश और बागरी मोहल्ला रंगवासा इंदौर निवासी सन्तोषी पति विक्रम बागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2020 को 1700 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आठी का ढाबा आठमील से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम आठमील निवासी अशोक दांगी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2020 को 1740 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगाघाटी गारी पिपल्या आम रोड़ ग्राम गारी पिपल्या संे अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, गंगाघाटी गारीपिपल्या निवासी मुकेश कुम्हार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2020 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ शौचालय के पास नवलखा बस स्टेंड इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिला, ग्राम खजाखेडी तह. कन्नौद जिला देवास निवासी राकेश उर्फ राठिया को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2020 कोें 02ः.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम राजौदा चमार मोहल्ला मन्दिर केे पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, ग्राम राजौदा सांवेर निवासी दुर्गेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से  एक अवैध तलवार जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बरदरी वाली पहाडी के पास सांवेर रोड और रेवती टेकरी तालाव के पास बाणगंगा इन्दौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, रेवती इंदौर निवासी गोपाल और ग्राम पालिया एम पी ई बी के पास पाली गली निवासी अमित पिता जितेंद्र चैधरी पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।