Wednesday, November 15, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत, स्कूल/कॉलेज छात्राओं के साथ किया जा रहा है संवाद


इन्दौर-दिनांक 15 नवम्बर 2017-प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, महिला संबंधी अपराधों पर रोकथाम व उनके त्वरित निराकरण हेतु, पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु जनजागृति अभियान चलाने एवं इस संबंध में प्रभावी कार्यवाही हेतु निदेशित किया गया है। जिसके तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, शहर के स्कूल व कॉलेज की छात्राओं के साथ लगातार संवाद स्थापित कर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज दिनांक 15.11.17 को अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन श्री अजय शर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो. युसुफ कुरैशी, ओल्ड जीडीसी कॉलेज की छात्राओं से महिला सुरक्षा से संबंधित विषय पर संवाद कार्यक्रम के दौरान मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी विपरित परिस्थिति में अपना धेर्य बनाये रखते हुए, सृदृढ़ता के साथ उसका सामना करे वघबरायें नहीं तथा किसी भी अप्रिय घटना होने पर तत्काल उसकी सूचना पुलिस को डायल-100, महिला हेल्प लाईन-1090, सिटीजन कॉप, डच्मब्व्च् एप, संबंधित थाने या अन्य पुलिस के नम्बरों पर सूचित करें। साथ ही पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हे सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्‌सअप आदि का सावधानी पूर्वक उपयोग करने व इसके दुरूपयोग के बारें में बताया तथा इस संबंध में अवांछित कॉल व मैसेज या किसी के द्वारा परेशान करने पर वी केयर फोर यू में संपर्क करने का कहा साथ ही कहीं रास्ते में किसी वाहन चालक, मैजिक वालों आदि के द्वारा अवांछित कृत्य करने पर, बिना डरे उनका नंबंर नोट कर, तत्काल पुलिस को सूचित करने का बताते हुए, एडीजी श्री अजय शर्मा द्वारा सबसे मुखय बात सभी छात्राओं से कहीं की वे सर्वप्रथम अपने को मानसिक, शारिरिक एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाये। उक्त संवाद कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की छात्राओं ने भी कई सवाल किये गये जिन्हे पुलिस अधिकारियों द्वारा उचित कार्यवाही व जानकारी देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। छात्राओं ने कुछ सुझाव भी दिये गये कि, 1. जिस तरह पुलिस गर्ल्स स्कूल/कॉलेज में अभियान चलाते है, उसी तरह लड़को के स्कूल व कॉलेजोमें जाकर भी उन्हे अच्छे आचरण के संबंध में उन्हे भी जागरूक किया जायें।
2. प्रत्येक गर्ल्स स्कूल/कॉलेज में सेल्फ डिफेंस की क्लासेस लगाई जाकर, छात्राओ की इसकी ट्रेनिग दी जाये। जिस पर पुलिस अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।
                इन्दौर पुलिस द्वारा उक्त ऑपरेशन कवच के अन्तर्गत छात्राओं से एक फीडबैक फार्म भी भरवाया गया, जिसमें बिना उनकी पहचान व नाम जाने, शहर में किन स्थानों पर मनचलों/असामाजिक तत्वों द्वारा इशारे/छेड़छाड़ किये जाते है, स्कूल/कॉलेज/कोचिंग आते-जाते समय किन व्यक्तियों द्वारा परेशान किया जाता है, उनके गाड़ी नंबर। छात्राओं को किसी मोबाईल नंबरों/फेसबुक आदि पर अश्लील कॉल/मैसेज आते हो। बस/मैजिक/आटो से आते जाते समय परेशान करने संबंधी जानकारी प्राप्त की गयी साथ ही महिला जागरूकता संबंधी एक बुकलेट, जिसमें महिला अपराधों से संबंधित धाराओं व कार्यवाही की जानकारी तथा संबंधित पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों के मोबाइल नम्बर भी है, प्रदान की गयी।
                उक्त कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रशांत चौबे, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री गौतम सोलंकी, उप पुलिस अधीक्षक महिलाअपराध श्रीमती दीपाली जैन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रामेश्वर प्रसाद चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक श्री बसंत मिश्रा, थाना प्रभारी जूनी इन्दौर श्री दिलीप गंगराड़े, महिला थाना प्रभारी श्रीमती ज्योति शर्मा व उनकी टीम द्वारा भी महिला सुरक्षा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी।

                इसके अतिरिक्त इन्दौर पुलिस के सभी अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के स्कूल/कॉलेज की छात्राओं से रूबरू होकर, उक्त अभियान के तहत महिला सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम किया गया। महिला सुरक्षा और उनसे जुड़े अपराधों में त्वरित कार्यवाही हेतु इन्दौर पुलिस का ये अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।



छात्रा को परेशान करने वाला छत्तीसगढ का मनचला, वी केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में


इन्दौर-दिनांक 15 नवम्बर 2017-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिाकायतों व प्रकरणों पर त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्रीहरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना पलासिया क्षेत्रांतर्गत रहनें वाली आवेदिका द्वारा एक शिकायत पत्र प्रस्तुत कर बताया कि, मैं दिल्ली की रहने वाली हूं और इंदौर में मेडिकल की पढ़ाई कर रही हूं साथ ही इंदौर में अकेले ही रहती हूं। मेरे मोबाईल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्‌अप पर मैसेज कर परेशान किया जा रहा है साथ ही दोस्ती के लिए दबाव बना रहा है और मेरे द्वारा ब्लॉक करने पर अलग अलग मोबाईल नंबरों सें फोन कर परेशान कर रहा है।

          उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक आदित्य दुबे पिता प्रकाश दुबे उम्र 24 साल नि 411-ए करूणा हाइवे अर्पाटमेंट कनाडिया इंदौर को पकड कर अग्रिम वैघानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना पलासिया इंदौर के सुपूर्द किया गया है। अनावेदक आदित्य दुबें नेबताया की मैं मूल रूप सें रायपुर छत्तीसगढ का रहने वाला हूं और साथ ही मैंने बीबीएम मैट्‌स युनिवर्सिटी रायपुर सें किया है, मैं विगत 07 माह सें इंदौर में हूं और इंदौर में रह कर क्रु मेम्बर की ट्रेनिग फ्रेकफिना सें कर रहा हूं। मेरे दोस्त करण के मोबाईल सें मैंने आवेदिका का नंबर ले कर आवेदिका को दोस्ती के लिए फोन व मैसेज किये थे।


सुपारी किलर सुमेर व उसका सहआरोपी कुखयात बदमाश मनोज बामनिया क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में, आरोपी एमआईजी थाने के अपराध में चल रहे थे फरार


इन्दौर-दिनांक 15 नवम्बर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध आपराधिक प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) इंदौर श्री अमरेन्द्रसिहं द्वारा क्राइम ब्रांच की टीमों को ऐसे फरार अपराधियों की गिरफ्तारी करने के लिए योजनाबद्ध तरीके कार्य करने हेतु लगाया था।

इसी कड़ी में मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिलने के पर क्राईम ब्रांच एवं थाना एमआईजी की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी सुमेर पंडित पिता मुकुट त्रिवेदी निवासी जगजीवन राम नगर इंदौर एवं मोहन बामनिया पिता देवीसिहं नि. 258 वेंकटेश विहार थाना एरोड्रम इंदौर को पकड़ा गया। सुमेर पंडित तथा मोहन बामनिया इंदौर शहर के कुखयात अपराधी है इनके विरूद्ध विभिन्न थानों मे मारपीट, हत्या का प्रयास, मकान खाली करवाने हेतु धमकी देने के कई अपराध पंजीवद्ध है तथा ये आरोप, शाकिर चाचा गिरोह के सक्रिय सदस्य है और ये शहर मे मकान खाली कराने हेतु लोगो को धमकाकर पैसा वसूल करते है। आरोपीगणों के विरुद्ध मकान खाली करवाने के संबंध मे धमकी देने का प्रकरण थाना एमआईजी पर पंजीवद्ध है, आरोपी सुमेर कुछ समय पूर्व ही राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जेल से छूटा है तथा घर से फरार रहकर मकान खाली कराने का काम कर रहा था। आवेदक की शिकायत पर थाना एमआईजी पर सुमेर के विरुध्द अपराध पंजीवद्ध हुआ है। आरोपीगणो के विरुद्ध इदौर शहर में आम जनता में दहद्गात फैलाने धमकाने कि शिकायतें अन्य थानो पर भी प्राप्त हो रही थी। अतः इनकी अपराधिक गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए, जिला दण्डाधिकारी इंदौर द्वारा दोनों आरोपियों सुमेर पंडित तथा मोहन बामनिया को भोपाल जेल मे निरुद्ध करने का आदेश दिया गया है, जिसके के पालन मे दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर भोपाल जेल निरुद्ध किया गया है। आरोपी सुमेर पंडित फरारी के दौरान पुष्करजी, अजमेर, सावरियाजी, आदि क्षेत्रो मे रहकर फरारी काट रहा था। हाल ही मे इंदौर आया था, जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

शहर में जारी अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम के तहत क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा की गई, भांग मिश्रित नशे की गोलियां बेचने वाले दुकानदारों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही


इन्दौर-दिनांक 15 नवंबर 2017- शहर में अवैध मादक पदार्थो का व्यापार करनें वालें आरोपियों पर अंकुश लगाकर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो. युसुफ कुरैद्गाी के मार्गदर्शन मेंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रॉच की टीम कों नशे की गोलियों की बिक्री के कृत्य में लिप्त लोगों पर कार्यवाही करने हेतु लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम कों मुखबिर के माध्यम से सुचना मिली की पान व किराने की दुकानों पर भांग मिश्रित नशे की मुनक्का सनन गोलियॉ बेची जा रही है, जो आसानी से स्कूली बच्चों को उपलब्ध हो जाती है। जिनका बच्चों के स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव दृष्टिगोचर हो रहा हैं। उक्त सुचना पर पुलिस टीम द्वारा  पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली के साथ संयुक्त कार्यवाही की गई, जिसमें स्कूली बच्चों की मदद से निम्न दुकानोः- 1. अग्रवाल पान भंडार से ओमप्रकाश पिता दुर्गालाल अग्रवाल 48 साल नि. 18 नार्थ हाथीपाला, 2. किद्गाोर पान भंडार से भूपेन्द्र पिता मनोहर विशवकर्मा 20 साल नि. 67 सियागंज, 3. चौरसिया ब्रदर्स पान दुकान से विशाल पिता दिलीप चौरसिया 37 साल नि. 11/1 महारानी रोड तथा 4. सियागंज स्थित राधा ट्रेडर्स से सौरभ पिता वीरेन्द्र पटेल 18 साल नि. राधा सियागंज इंदौर पर दबिश देकर उक्त दुकानों पर से 1-1 किलो ग्राम के 12 डिब्बे जिनका वजन लगभग 12 किलो ग्राम अवैध नशीली मुनक्का व सनन गोली बिना लाईसेंस के बेचते हुये पकडकर बरामद किया गया। जिस पर से पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा अप.क्र.-550, 551, 552, 553,/2017 धारा-34(1) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस टीम द्वारा किन-किन दुकानों पर नशे की मुनक्का गोली अवैध रूप से बेची जा रही है, इनका पता लगाया जा रहा है। वर्तमान में बच्चों को नद्गो के दुष्परिणाम व बुरी लत से बचाने हेतु पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर इस हेतु कड़ा रूख अपनाते हुये सखत से सखत कार्यवाही की जाना सुनिश्चित की जा रही है।

पुलिस टीम द्वारा ऐसी पान व किराने की दुकानें जिन पर भांग मिश्रित नशे की गोलियॉ, मुनक्का सनन व अन्य उत्पाद जो नशे हेतु प्रयुक्त किये जाते है बेची जा रही है, उनके खिलाफ उचित वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।

कनाडियाथाना क्षेत्र मे चाकू मारकर दो पहिया वाहन लूटने वाला फरार आरोपी, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, वाहन छीनकर आरोपी ने वाहन को आग लगाकर नालें में फेंक दिया था


इन्दौर-दिनांक 15 नवंबर 2017- शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, शहर के विभिन्न थानों के पूर्व लंबित प्रकरणों आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देशं के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु लगाया गया।
         उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम को इस कडी मे मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली कि दो वर्ष पूर्व वर्ष अप्रैल 2015 कनाडिया थाना क्षेत्र मे मित्रबंधु नगर के पास एक व्यक्ति का बैग छीनकर दो एक्टिवा वाहन सवार व्यक्ति भाग रहें थे, तब एक लडके ने मोटरसायकल से आरोपियों का पीछा करके दोनों लुटेरों से बैग वापस लिया तो उसके ऊपर दोनों एक्टिवा सवार लुटेरों ने धारदारछुरों से आंख व पेट पर हमला कर दिया तथा उसकी गाडी छीन कर ले गये। इसके बाद गाड़ी में आग लगाकर एलआईजी चौराहे के पास स्थित नाले मे फेक दी थी। उक्त सनसनीखेज घटना की पतारसी करते हुये क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम ने एक माह पहले मोनू उर्फ माया उर्फ अभिषेक पिता मुकेश सिंगारे उम्र 20 साल निवासी विनोभा नगर पलासिया इन्दौर को गिरफ्तार कर उससे जली हुयी लूट की बाईक बरामद की थी। घटना मे अन्य साथी विजय चौहान पिता मुकेश चौहान उम्र 20 साल नि. देवी इन्द्रानगर था, जो की चार साल पुराने सब्जी वाले मर्डर केस मे जेल मे बन्द था। घटना के वक्त आरोपी विजय 18 वर्ष से कम होने के कारण आज से 20 दिन पहले जेल से बाहर आ गया था। आरोपी विजय चौहान पिता मुकेश चौहान उम्र 20 साल नि. देवी इन्द्रा नगर कनाडिया थाने के प्रकरण क्र 142/15 धारा 394 भादवि मे फरार था। जिसें पुलिस टीम द्वारा पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेंतु पुलिस थाना कनाडिया पुलिस के सुपुर्द किया गया है। आरोपी विजय थाना आजाद नगर के अपराध क्रमांक 239/13 धारा 307 294 506 34 भादवि मे भी फरार है, आरोपी विजय चौहान को आज से दो माह पहले ही उसके साथी रईस नाईट्रा, शुभम के साथ चार साल पुराने बंगाली चौराहे पर सब्जी वाले के मर्डर मे गिरफ्तार किया था। उसी दिन इनके व्दारा आजाद नगर थाना क्षेत्र मे एक फल वाले को भी चाकू से मारा था। उक्त मामले मे भी सभी आरोपीगणों की गिरफ्तारी हो चुकी है। विजय चौहान जेल से वर्तमान मे 20 दिन पहले ही छूटा है। 

       आरोपी विजय ने मोनू उर्फ अभिषेक पिता मुकेश सिंगारे उम्र 20 साल नि. विनोभा नगर पलासिया के साथ मिलकर पूर्व मे पलासिया थाना क्षेत्र मे दर्जन भर अपराध घटित किये है। आरोपी मोनू उर्फ माया, शुभम एवं रईस नाईट्रा वर्तमान मे जेल मे निरुध्द है। आरोपीगण नाईट्रावेट का नशा करने के आदि हैं, तथा सबके पूर्व मे काफी अपराधिक रिकार्ड रहे हैं।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 118 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 15 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 59 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
04 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 नवंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 15 नवंबर2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 नवंबर 2017 को 06 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 नवंबर 2017-पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 14 नवंबर 2017 कों 19.45 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर नार्थ टोड़ा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, विजय पिता कांजी गुजराती, विनोद पिता कांजी गुजराती, सरवन उर्फ डावर पिता टप्पु गुजराती को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 430 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 नवंबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 नवंबर 2017 को 01.15 बजें, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर बाणगंगा नाका इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 63 राजबाग इन्दौर निवासी कपिल पिता ललीत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4080 रूपयें नगदी व 06 बोटल अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 14 नवंबर 2017 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जेबीसी शोरूम के सामनें जम्मु कश्मीर ढाबा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, तलावली चांदा इन्दौर निवासी संदीप पिता गोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें नगदी व 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 15 नवंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 59 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 11 संदिग्धबदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 नवंबर   2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी तथा 99 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 15 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 नवंबर 2017 का 10 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी तथा 99 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 नवंबर 2017-पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 14 नवंबर 2017 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम मुरादपुरा सांवेरइन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम मुरादपुरा इन्दौर निवासी मदनलाल पिता मानाजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 नवंबर 2017-पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 14 नवंबर 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी कलाली के सामनें आम रोड और रेल्वे स्टेशन के सामनें आम रोड़ इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, निर्मल कौशल का मकान लुनियापुरा इन्दौर निवासी शिवम उर्फ बाबु पिता तुलसीराम सिलावट और गुजरखेडा मंहु इन्दौर निवासी विक्की पिता महेश ठाकुर और विकास पिता नन्दु कुमार और सिद्धु पिता रामलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।