Saturday, September 5, 2020

· अपनी दुकान में काम करने वाली लड़की के फोटो वायरल कर शादी का दबाव बनाने वाला आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।

·        युवती के दुकान छोड़कर चले जाने के बाद भी आरोपी, कर रहा था पीछा, युवती घर के बाहर रास्ते में फेंके फोटो और पत्र।

·        अन्यत्र काम करने पर युवती को दुकान पर जाकर धमकाया, जबरन बुरी नियत से हाथ भी पकड़ा।

 

 इंदौर- दिनांक 05 सितंबर 2020-0इंदौर शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री राजेश दण्डोतिया द्वारा महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।

           फरियादिया गीता (परिवर्तित नाम) निवासी इंदौर द्वारा लिखित शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसमें फरियादिया ने आरोप लेख किया था कि वह प्राइवेट जॉब करती हूॅ तथा निशांत भाटिया को 2017 से जानती है जो कि लेडीज कपडों की दुकान चलाता था। निशांत की दुकान पर वह 2017 से जॉब करती थी।

 

     कार्य करने के दौरान निशांत भाटिया से अच्छी बातचीत होने पर उन दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई थी। बाद निशांत शादी के लिये दबाव बनाने लगा। इसको लेकर उन दोनों के बीच विवाद होने लगा, जिससे उसने जॉब छोड़ दी और अन्यत्र काम करने लगी। इस दौरान निशांत भाटिया ने धमकाया कि यदि शादी नहीं की तो साथ वाले फोटो वायरल कर देगा। 03 अगस्त 2020 को रक्षाबंधन के दिन निषांत, युवती की गली में घर के सामने फोटो एवं लेटर फेंककर गया। दिनांक 04.09.2020 को जब युवती के कार्य स्थल पी के टेक्सटाइल एमटी क्लॉथ मार्केट में दुकान के अंदर जबरदस्ती घुसकर बुरी नियत से हाथ पकड़ा, तथा धमकी दी और झूमाझटकी करने लगा।

            

            उपरोक्त प्राप्त शिकायत आवेदन पत्र को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए व्ही केयर फॉर यू की टीम द्वारा प्रारंभिक जांच के दौरान यह ज्ञात किया गया कि , निशांत भाटिया पिता महेश कुमार भाटिया निवासी 38 लोकनायक नगर इंदौर मोबाइल नंबर 8085599793 द्वारा आवेदिका पर शादी के लिये दबाव बना रहा था तथा आवेदिका के घर के सामने आवेदिका के फोटो लेटर फेंक कर जाता था। आवेदिका के मना करने पर बुरी नियत से आवेदिका का हाथ पकड़ा आवेदिका को धमकाया। व्ही केयर फॉर यू की टीम ने द्वारा घेराबंदी कर आरोपी निशांत भाटिया पिता महेश कुमार भाटिया निवासी 38 लोकनायक नगर इंदौर मोबाइल नंबर 8085599793 को पकड़ कर थाना सदर बाजार पर अपराध क्रं. 254/20 धारा 354(), 506 भादवि. के तहत अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया है।