इन्दौर -दिनांक ०८ अगस्त २०१०- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव ने बताया कि कल दिनांक ०७ अगस्त २०१० की रात्री शहर में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर तथा पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द्र जैन, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिह के मार्गदर्शन मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको व सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो मे अपने-अपने अधिनस्थ अधिकारियो/कर्मचारियो को हमराह लेकर शहर मे प्रमुख-प्रमुख चौराहो पर, कॉलोनियो मे एवं छोटी-छोटी गलियां में तथा शहर से बाहर आने-जाने वाले मार्गो पर पुलिस द्वारा सघन चैंकिंग की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा शहर मे घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियो एवं आदतन अपराधियो तथा वारन्टियों की घेराबन्दी करते हुए ०३ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १० संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई। इसी प्रकार २ स्थाई वारंटी, ७३ गिरफ्तारी वारन्टियो के साथ साथ १२८ जमानतीय वारन्ट भी तामिल किये गये। इसके अलावा आदतन वाहन चोरो, व चैन स्नेचरो को भी पूछताछ कें लिये हिरासत मे लिया गया, तथा चैकिंग के दौरान विभिन्न स्थानो पर ७० वाहनो को चैक किया गया।
Sunday, August 8, 2010
अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०८ अगस्त २०१०- पुलिस जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक ०७ अगस्त २०१० को १४.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत रेल्वे स्टेशन के पीछे सेफी नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ७४ आनंद नगर एबीरोड इंदौर निवासी राजू पिता लक्ष्मीनारायण खाती (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९ हजार ४०० रूपये कीमत की ५५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।इसी प्रकार पुलिस चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०७ अगस्त २०१० को ००.१० बजे हरिकिशन पब्लिक स्कूल के पास खुला मैदान हवा बंगला के सामने इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही आनंद नगर इंदौर निवासी श्रीराम पिता रमेश खटीक (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० हजार ८० रूपये कीमत की ७ बोरियो में भरी हुई ३२० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
दहेज प्रताडना के दो मामलो में पॉच के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इन्दौर -दिनांक ०८ अगस्त २०१०- थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०७ अगस्त २०१० को १३.३० बजे फरियादिया श्रीमती कविता पति नवीन हरोदिया (२९) निवासी शांतीनगर गली नं. ३ काली टंकी के पास इंदौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति नवीन पिता विशनलाल तथा सास सुमनबाई पति विशनलाल के विरूद्ध धारा ४९८ए,३२३,३४ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि फरियादिया श्रीमती कविता की शादी में इसके पिता द्वारा यथास्थिति दहेज दिया गया था। इसके बाबजूद फरियादिया का पति नवीन पिता विशनलाल तथा सास सुमनबाई पति विशनलाल द्वारा आये दिन दहेज में ७५ हजार रूपये नगद लाने की मांग को लेकर फरियादिया को शारीरीक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट कर धमकी देता रहता है। पुलिस संयोगितागंज द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति नवीन पिता विशनलाल तथा सास सुमनबाई पति विशनलाल के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक ०७ अगस्त २०१० को २२.०५ बजे फरियादिया श्रीमती तुलसी बाई पति तरूण नागर (२५) निवासी ८ सोलंकी नगर इंदौर की रिपोर्ट पर पाटनीपुरा मोतीलाल की चाल इंदौर निवासी इसके पति तरूण नागर, कस्तूरीबाई, विजय सेठ तथा लिफना के विरूद्ध धारा ४९८ए,३२३,३४ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि फरियादिया श्रीमती तुलसीबाई की शादी में इसके पिता द्वारा यथास्थिति दहेज दिया गया था। इसके बाबजूद फरियादिया का पति तरूण नागर, कस्तूरीबाई, विजय सेठ तथा लिफना द्वारा आये दिन दहेज में ५० हजार रूपये नगद लाने की मांग को लेकर फरियादिया को शारीरीक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट कर धमकी देता रहता है। पुलिस एमआईजी द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति तरूण नागर, कस्तूरीबाई, विजय सेठ तथा लिफना के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)