इन्दौर -दिनांक 18 फरवरी 2014 - क्राईम ब्रांच इंदौर के द्वारा दिनांक 15/02/14 को फर्जी एफ.आई.आर. बनाकर ट्रक चोरी की रिपोर्ट करने के संबध में दिलशाद पिता मोहम्मद रफीक (25) निवासी चंदन नगर इंदौर , नितिन पिता पूनमचंद्र सागर (31) निवासी दुर्गा नगर थाना राजेन्द्र नगर इंदौर एवं वकील विनोद पिता लखनलाल दांगी को गिरप्तार किया गया था। विवेचना के दौरान एक अन्य आरोपी रईस खान पिता जुबुरूद्वीन खान निवासी 10 नौसराबाद कालोनी देवास को गिरप्तार किया गया है। रईस के द्वारा नितिन सागर के माध्यम से ट्रक नंबर एमपी-09/एचएफ/2432 थाना रामपुरा जिला धार में धारा 379,406 की फर्जी एफ.आई.आर. करवाई थी । आरोपी की गिरफ्तारी पश्चात पुलिस रिमांड लिया जा रहा है।
Tuesday, February 18, 2014
एनडीपीएस एक्ट में 05 आरोपियों को 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 01 लाख रूपयें का अर्थदण्ड
इन्दौर -दिनांक 18 फरवरी 2014 - माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा विशेष प्रकरण कं्र. 06/09 आरोपी रोशन सेंगर, नांदला उर्फ नानला उर्फ संतोष तथा अन्य के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी 1. रोशन पिता लोहगिया सेंगर (26) निवासी ग्राम बिलवा तहसील भगवानपुरा जिला खरगोन, 2. नांदला उर्फ नानला उर्फ संतोष पिता देवड़ा (30) निवासी सदर, 3. विजय पिता प्रताप (24) निवासी सदर, 4. संजय पिता नाथु (23) निवासी सदर तथा 5. अर्जुन पिता गुटिया (30) निवासी सदर को धारा 8/20(बी) (2)(सी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये आरापियों को 10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 01 लाख रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 वर्ष के अतिरिक्त सश्रम कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेश दिये गयें।
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 01.01.09 को तत्कालिन थाना प्रभारी थाना नारकोटिक्स एस.पी.सिंह सिसोदिया को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि राऊ चौराहे पर 5-6 व्यक्ति ग्रामबिलवा तहसील भगवानपुरा जिला खरगोन के 2-3 मोटरसाईकिलों पर सफेद व पीले रंग की खाद की पोलीथीन की थैलियों में 50-60 किलो गांजा भरकर इंदौर किसी बाहरी तस्कर को देने आ रहे है। सूचना पर मय फोर्स के घेराबंदी कर उपरोक्त संदेहियों को पकड़ा तथा तलाशी लेते इनके पास से कुल 51 किलो गांजा होना पाया गया। उक्त गांजे तथा 02 मोटरसायकलों को जप्त कर आरोपियों को 8 सहपठित धारा 20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर इनके विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई विशेष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।
06 आदतन, 06 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 18 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन तथा 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03 स्थायी, 51 गिरफ्तारी, 198 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर - दिनांक 18 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 फरवरी 2014 को 03 स्थायी, 51 गिरफ्तारी व 198 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ खेलते मिलें 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2014-पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2014 को 17.00 बजे, आजादनगर हाउस नं. 111 के सामने इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें जावेद तथा अब्दुल हाफीज को पकड़ा गया।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1700 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2014 को सदरबाजार इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें मोहम्मद सलीम, कामील तथा प्रदीप को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 240 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑंॅ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 18 फरवरी 2014- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2014 को 10.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला हातोद से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यही के रहने वाले लीलाधर पिता जगन्नाथ (43) तथा महेन्द्र पिता बंशीलाल (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1950 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2014 को 22.20 बजे, मानसरोवर इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले जवाहर टेकरी निवासी राकेश पिता तुकाराम करोले (29) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटरअवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2014 को 20.30 बजे, ग्राम असरावद खुर्द से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले सालिगराम पिता देवा (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 210 रूपयें कीमत की 07 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 18 फरवरी 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षैत्रांतर्गत इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, सुगन्धानगर निवासी बबलू पिता शिवराम कड़ोले (24) तथा मुखर्जी नगर निवासी मनोज उर्फ राजा पिता रामभरोसे भदौरिया (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 छुरी तथा 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)