इन्दौर -दिनांक २३ अक्टूबर २०१०- निम्न थाना प्रभारियों को उनके नाम के समक्ष दर्षाये गये पुलिस थानो पर पदस्थ किया जाता है।
क्रं०/ निरीक्षक का नाम/ वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना/
१- निरीक्षक अजय केथवास थाना चन्दननगर थाना विजयनगर
२- निरीक्षक पवन मिश्रा थाना पण्डरीनाथ थाना चन्दननगर
३- निरीक्षक डी.एस.बघेल थाना गोतमपुरा थाना बेटमा
४- निरीक्षक अरूण समादिया डीआरपी थाना गौतमपुरा
५- निरीक्षक एम.ए.सैयद डीआरपी थाना हातौद
६- निरीक्षक बी.डी.त्रिपाठी डीआरपी थाना क्षिप्रा
७- निरीक्षक ब्रजेषसिह कुषवाह थाना बेटमा थाना पण्डरीनाथ
Saturday, October 23, 2010
०२ आदतन ०९ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २३ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २२ अक्टूबर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
२८ गिरफ्तारी व १२० जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक २३ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में २८ गिरफ्तारी व १२० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २८ गिरफ्तारी व १२० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त ६ युवक गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २३ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २२ अक्टूबर २०१० को २२.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर सूर्या ट्रांसपोर्ट के पास गुरूनानक नगर इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले षिवसिंह, मनोज कुमार तथा ओमप्रकाष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५८०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक २२ अक्टूबर २०१० को १९.३० बजे नाले के किनारे पुलिया के पास भमोरी इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले संतोष पिता अषोक तथा नरेन्द्र पिता बाबूलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२५ रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २२ अक्टूबर २०१० को ११.०० बजे ग्राम पीर कराडिया पुराना बस स्टैण्ड के पास क्षिप्रा से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही पीर कराडिया के रहने वाले नीरज पिता माणकचंद्र अग्रवाल (३१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध शराब सहित दो युवक गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २३ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २२ अक्टूबर २०१० को २१.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नगीन नगर पुलिया के पास इंदौर से याम्हा मोटरसायकल क्रं. एमपी-११/बी/३८२८ पर अवैध रूप से शराब ले जाते हुए नंदननगर इंदौर निवासी भीम उर्फ जितेन्द्र पिता बाबूलाल (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४०० क्वाटर देशी शराब मय मोटरसायकल कुल २२ हजार रूपये कीमत की बरामद की गई।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २२ अक्टूबर २०१० को १९.४५ बजे कन्हैया चौक आजाद नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता फूलचंद्र को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२५० रूपये कीमत की ५ बॉटल २५ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
शराब
Subscribe to:
Posts (Atom)