पुलिस मल्हारगंज द्वारा आज दिनांक ११ नवम्बर २००९ को चौथीपल्टन के सामने रिक्सा स्टेन्ड से मादक पदार्थ बैचते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने इसके कब्जे से ०३ ग्राम स्मेक बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि आज दिनांक ११ नवम्बर २००९ को मुखबिर से सूचना मिली कि चौथीपल्टन के सामने रिक्सा स्टेन्ड पर एक युवक मादक पदार्थ बैच रहा है इस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शैलन्द्रसिह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मल्हागंज जी.आर. गोलिया व उनकी टीम द्वारा चौथीपल्टन के सामने रिक्सा स्टेन्ड पर मादक पदार्थ बैच रहे जूनारिसाला इन्दौर निवासी इकवाल पिता अब्दुल कय्यूम पठान (४६) को हिरासत मे लेकर तलाशी ली गई तो इसके कब्जे से तीन हजार रूपये कीमत की ०३ ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस मल्हारगंज द्वारा आरोपी इकवाल पिता अब्दुल कय्यूम पठान निवासी जूनारिसाला इन्दौर के विरूद्ध धारा ८/२१ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Wednesday, November 11, 2009
लूट का प्रयास एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगगा क्षैत्रान्तर्गत दिनांक १० नवम्बर २००९ की शाम बाईक से खेत पर दूध लेने जा रहे एक युवक को रोककर अंगूठी, पर्स व मोबाइल छीनने की कोशिश की, युवक द्वारा विरोध करने पर चाकू से मारपीट की, पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को हिरासत मे ले लिया है। पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक १०-११ नवम्बर २००९ के २३.२५ बजे विशाल पिता आन्नदीलाल निवासी मुखर्जीनगर इन्दौर की रिपोर्ट पर नरेन्द्र पिता लक्ष्मीनारायण निवासी भगतसिह नगर इन्दौर एवं इसके साथी के विरूद्ध धारा ३९४.भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक १० नवम्बर २००९ के १९.४५ बजे फरियादी विशाल अपनी वाईक से नरवल स्थित अपने खेत पर दूध लेने के लिये जा रहा था उसी समय बीयर फैक्ट्री के पास सांवेर रोड इन्दौर पर मोटर सायकल पर आये नरेन्द्र व इसके साथी ने आगे बाईक अडाकर रोक लिया और अगूठी ,पर्स व मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया, फरियादी द्वारा विरोध करने पर उस पर चाकू से वार किया, फरियादी के चिल्लाने पर वहां पर गुजर रहे लोगो ने एक आरोपी नरेन्द्र को मौके पर ही पकड लिया, तथा दूसरा आरोपी भाग गया। पुलिस बाणगंगा द्वारा दोनो आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी नरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है तथा इसके साथी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
५६७ वाहनो को चैक कर, २४९ वाहनो के चालान बनाये गये
पुलिस द्वारा शहर में वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत ५६७ वाहनो को चेक किया जिसके तहत ५०७ दुपहिया वाहन, ०३ तीन पहिया वाहन तथा १७ चार पहिया वाहनो को चैक कर २४९ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर बिना कागजात के मिले ४० वाहनो को विभिन्न थानो पर खड़ा किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की, जिसके तहत ५६७ वाहनो को चेक किया जिसके तहत ५०७ दुपहिया वाहन, ०३ तीन पहिया वाहन तथा १७ चार पहिया वाहनो को चैक कर २४९ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर बिना कागजात के मिले ४० वाहनो को विभिन्न थानो पर खड़ा किया गया।
०३ गुण्डे एवं १९ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ गुण्डो को व अपराध करने की नियत से शहर में घूमते हुए मिले १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस द्वारा शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ गुण्डो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नियत से घूमते हुए मिले १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
कटार सहित बदमाश गिरफ्तार
पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक १० नवम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुरमीतनगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले धमेन्द्र पिता मानसिह (३५) निवासी भगवन्त नगर इन्दौर को पकडा तथा इनके कब्जे से कटार बरामद की। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
जुऑ खेलते हुए १३ जुऑरी गिरफ्तार
पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दिनांक १० नवम्बर २००९ को प्रीकांको कालानी इन्दोर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मोहम्मद इमरान , जमील , जाहिद तथा पप्पू को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०४ हजार ५२४ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस लसूड़िया द्वारा दिनांक १० नवम्बर २००९ को निरंजनपुर पानी की टंकी के पास इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सुभाष , आशाराम , मुन्नालाल , राजू , मोहनदास तथा राजेन्द्रकुमार को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०४ हजार ०५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक १० नवम्बर २००९ को शंकर कुम्हार का बगीचा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले पप्पू पिता रामसिह , तरूण पिता शंकरसिह तथा मनीष पिता धर्मदास को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ६८० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित तीन युवक गिरफ्तार
पुलिस बाणगंगा द्वारा सत्यसांई बाग चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए विजय पिता मानसिह यादव (३०) को पकडा तथा इसके कब्जे से ११ हजार रूपये कीमत की ७४ वाटल अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस क्षिप्रा द्वारा दिनांक १० नवम्बर २००९ को मांगलिया चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए बन्टी पिता हल्केसिह (३०) को पकडा तथा इसके कब्जे से ०५ लीटर देशी शराब बरामद की। पुलिस सिमरौल द्वारा दिनांक १० नवम्बर २००९ को ग्राम मेडल से यही के रहने वाले सियाराम पिता ओंकार (३६) को पकडा तथा इसके कब्जे से ०५ लीटर देशी शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)