Monday, July 22, 2019

· अवैध रूप से गांजे की तस्करी करने वाले 02 आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में। · आरोपियों से लगभग 02 किलो अवैध गांजा बरामद।




इन्दौर- 22 जुलाई 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर, श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र  द्वारा शहर में अवैध मादक पदार्थाें की सप्लाय कर विद्यार्थियों तथा युवाओं को नशे की लत लगाकर उनके भविष्य को गर्त में धकेलने का काम करने वाले आरोंपियों की पहचान सुनिश्चित कर, धरपकड़ कर विधिसंगत कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारत्मय मे पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा, इन्दौर श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्राँच इंदौर की समस्त टीमों के प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
              इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि 02 व्यक्ति अवैध गांजा लेकर बेचने के लिये तलावली चंदा के पास सिद्धेष्वर मंदिर के निकट खढ़े हैं। प्राप्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना लसूड़िया पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये सूचना के मुताबिक आरोपियों को पकड़ा गया जिन्होंनें अपने नाम मोती लाल पिता बद्रीलाल चौहान उम्र 55 सान निवासी इन्द्रा नगर डढाबली इंदौर तथा 2. विशाल पिता उम्र 19 साल निवासी रविदास नगर इंदौर का होना बताया। 

           पुलिस टीम द्वारा मौके पर ली गई तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से लगभग 02 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। आरोपियों को मौके पर पुलिस टीम द्वारा अभिरक्षा में लिया गया जिन पर वैद्यानिक कार्यवाही करते हुये थाना लसूड़िया में अपराध क्रमांक 826/19 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया है।
               प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि आरोपी  मोतीलाल लम्बे समय से गांजे की सप्लाय कर रहा था जिसके साथ आने जाने तथा ग्राहकों से मोल भाव कराने के लिये आरेपी विशाल सुनहरे साथ रहता था। विशाल का काम ग्राहक को अधिकतम मूल्यों में गांजा खरीदने हेतु राजी करना था जबकि मोतीलाल गांजा उपलब्ध कराने का काम करता था। दोनों आरोपी प्राथमिक पढ़े लिखे है। आरोपियों के पास से बरामद गांजे की कीमत करीबन तीस हजार रूपये आंकी गई।




· मोटर सायकल चोरी करने वाले दो शातिर वाहन चोर क्राईम ब्राँच इन्दौर की गिरफ्त मे। · भाई की जेल से जमानत कराने के खर्च हेतु चुरा रहा था सरगना अपने साथी के साथ वाहन। · आरोपीगणों से चोरी के 05 दो पहिया वाहन बरामद। · भवंरकुआ, चंदननगर, महू, कोतवाली एवं व्दारिकापुरी शराब की दुकानों के बाहर से चुराये थे वाहन। · दोनों आरोपियों के परस्पर विवाद में 01 दो पहिया वाहन को किया था आग के हवाले, वाहन का मलबा आरोपियों की निषानदेही पर किया बरामद।




इन्दौर- 22 जुलाई 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व्दारा शहर में वाहन चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने तथा चोरी गये वाहनों की पतारसी कर, वाहन चोरों को पकड़कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये थे।

         क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति थाना भवंरकुआ क्षेत्र में चोरी के दो पहिया वाहन, हीरो पैशन मोटरसायकल को सस्ते दामों मे बेचने के लिये घूम रहे हैं। चोरी के वाहन की सूचना मिलने पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना भवंरकुआ पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये निगरानी रखकर छानबीन की गई जिसमें मुताबिक सूचना व हुलिया के 02 लड़को को पकड़ा गया जिनके पास सिल्वर रंग की हीरो पैशन मोटरसायकल उपलब्ध थी। पकड़े गये संदेहियों ने अपने नाम (1) मुबारीक पिता अब्दुल रहमान उम्र 19 साल निवासी म.नं. 403 नंदननगर, थाना चंदननगर इन्दौर एवं (2) गुलफान पिता गुलाम मो0 शाह उम्र 23 साल निवासी गुलजार कालोनी, श्याम नगर इंदौर का होना बताये। आरोपीगणों के पास दो पहिया वाहन पैशन के संबंध में दस्तावेज मांगने पर आरेपी बरगला कर पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास करने लगे किंतु सख्ती से की गई पूछताछ में आरोपियों के कब्जे से बरामद मोटरसायकल क्रमाँक MP 09 MZ 4821 को उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर कलाली के पास से चोरी करना बताया। चोरी के दो पहिया वाहन को बरामद कर आरेापियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया जिसमें पतारसी के दौरान उपरोक्त वाहन थाना भवंरकुआ के अपराध क्रमांक 529/19 धारा 379 भादवि के प्रकरण में दिनांक 15.07.2019 को चोरी होना ज्ञात हुआ।

आरोपियों के वाहन चोरी के अन्रू प्रकरणों के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने पर उन्होंनें थाना चंदननगर ग्रीन पार्क कालोनी से एक टीवीएस दो पहिया क्रमाँक MP 09 NU 3451 चोरी करना बताया, उपरोक्त वाहन की तस्दीक करने पर आरोपियों ने खुलासा किया कि उनका आपस में विवाद हो जाने से उन्होंनें उस दोपहिया वाहन को माणिकबाग ब्रिज के नीचे खड़ा आग लगा के जला दिया था। आरोपीगणों की निशादेही पर से उक्त जले हुये वाहन के मलबा को बरामद किया गया जोकि थाना चंदननगर के अपराध क्रमाँक 558/19 धारा 379 भादवि में चोरी हुआ था। उपरोक्त जले हुये वाहन का चेचिस नम्बर मिलान करने पर वह सही पाया गया। 

आरोपियों ने पूछताछ में एक मोटर सायकल, होंडा डीलक्स क्रमाँक MP09LG2717, थाना व्दारिकापुरी क्षेत्र की कलाली से तथा एक मोटर सायकल होन्डा शाईन क्रमाँक MP09 QQ 9605 को थाना महू कोतवाली क्षेत्र से एवम् एक स्कूटी पेप MP09UP6221 थाना भवरकुआ क्षेत्र के सपना संगीता से चोरी करना बताया, जिनको आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किया गया। उपरोक्त वाहनों की तस्दीक करते हुये ज्ञात हुआ कि होंडा डीलक्स क्रमाँक MP09LG2717 वाहन थाना व्दारिकापुरी के अपराध क्रमांक 373/19 धारा 379 भादवि तथा होन्डा शाईन क्रमाँक MP 09 QQ 9605 महू कोतवाली के अपराध क्रमाँक 244/19 धारा 379 भादवि के प्रकरण में तथा MP 09UP 6221 स्कूटी भवरकुंआ के अपराध क्रमांक 492/19 धारा 379 भादवी में चोरी गये थे जिन्हें बरामद किया गया है।

          आरोपी मुबारीक ने बताया कि वह कक्षा तीसरीं तक पढ़ा है तथा वर्तमान मे कपड़े की दुकान पर काम करता है। आरोपी ने बताया कि वह पैसों की आवश्यक्ता के चलते अपने साथी गुलफाम के साथ वाहन चोरी करता था जोकि पूर्व में भी आरोपी एक्टिवा गाडी चोरी करने के केस मे थाना चंदननगर में बंद हो चुका है। 

            आरोपी गुलफाम पिता गुलाम मो. शाह उम्र 23 साल निवासी गुलजार कालोनी श्याम नगर ने पूछताछ पर बताया कि वह सिटी वेन पर ड्रायवरी करता है। आरोपी पर थाना चंदननगर में कुल 05 अपराध चोरी, जहरीली शराब बेचने, तथा अपहरण के पूर्व से ही पंजीबद्ध किये जा चुके हैं। आरोपी ने बताया कि उसका भाई गुलरेज वर्तमान मे जेल मे निरूद्ध है जिसकी जमानत कराने के लिये पैसों  की आवश्यक्ता होने के कारण वह चोरी कर रहा था। 




· गुण्डा अभियान के अंतर्गत 4 बदमाशो को पुलिस थाना बाणगंगा ने किया गिरफ्तार · क्षेत्र में बदमाशो एवं फरार आरोपीयों के विरुद्ध चलाया गया है विशेष अभियान




**इन्दौर - दिनांक 22 जुलाई 2019**  - श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर (शहर) श्रीमति रुचि वर्द्धन मिश्र द्वारा असमाजिक तत्वों एवं गुंडों-बदमाशों विरुद्ध कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशो के पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर(पूर्व) श्री युसुफ कुरैशी, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय झोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में अभियान चलाया जाकर श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय परदेशीपुरा श्री पंकज दीक्षित के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा इन्दौर निरीक्षक इन्द्रमणि पटेल के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया है ।

थाना बाणगंगा इंदौर क्षेत्र में गुण्डो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया गया है । अभियान के दौरान् आज दिनांक 22 जुलाई 2019 को  पुलिस थाना बाणगंगा की टीम द्वारा कार्यवाही कर 04 बदमाशो को गिरफ्तार किया गया । जिसमें  03 बदमाशो के विरुद्ध धारा 151, 107,116(3) जा.फौ.के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाकर बदमाशों को बाउण्ड ओव्हर कराया गया  तथा तीन महिने से फरार एक आरोपी विक्की सिंह को गिरफ्तार किया । 

थाना बाणगंगा द्वारा निम्न बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही की गईः-
1 . धीरज पिता मनोहरसिंह ठाकुर उम्र 34 साल निवासी 639 गोविंद कालोनी इँदौर
2 . आकाश पिता नारायण सिंह डांडे उम्र 30 साल निवासी 48 ए संगम नंगर इंदौर
3 . राजू पिता शांतिलाल सेन उम्र 19 साल निवासी कुशवाह नगर इंदौर
(तीन महिने से फरार आरोपी गिरफ्तार)
4 . विक्की सिंह पिता हरी सिंह उम्र 22 साल निवासी ग्राम जांखिया थाना बाणगंगा इंदौर

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा इन्द्रमणि पटेल व थाना बाणगंगा इंदौर की टीम  का योगदान रहा ।

·        गुण्डा अभियान के अंतर्गत बदमाशो को पुलिस थाना बाणगंगा ने किया गिरफ्तार
·        क्षेत्र में बदमाशो एवं फरार आरोपीयों के विरुद्ध चलाया गया है विशेष अभियान

· कार से घूमकर नकबजनी करने वाले शातिर नकबजनों का गिरोह, पुलिस थाना लसूड़िया की गिरफ्त मे। · वारदात के दौरान रखते थे महिला साथी को कार में अपने साथ, ताकि किसी को शक न हो · घटना मे प्रयुक्त सेंट्रो कार व स्वीफ्ट डिजायर कर सहीत लाखों का माल जप्त · गिरफ्तार आरोपियों पर पुर्व मे भी है कई अपराध पंजीबद्ध



इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2019- शहर में चोरी, नकबजनी एवं संपत्ति संबंधी अपराधो पर नियत्रंण हेतु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र द्वारा पूर्व अपराधियों एवं संदिग्ध बदमाशों की अवैधानिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री मो. यूसुफ कुरैशी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-2 श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में, पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा शातिर नकबजन गिरोह को लाखों का माल सहित पकड़कने में सफलता प्राप्त की है। 
                पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 13 मार्च 2019  की रात्रि को फरियादी दयाशंकर तिवारी निवासी स्कीम नं. 78 इन्दौर के घर मे दरवाजे का नकूचा तोडकर बदमाशो ने लाखो कि ज्वेलरी व नगदी रुपयो की चोरी कर केले गये थे। जिस पर पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री हरीश मोटवानी द्वारा थाना प्रभारी लसूड़िया श्री संतोष दूधी व उनकी टीम को आरोपियों की पतासाजी हेतु लगाया गया।
                पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासो के साथ तीन आरोपियों 1. अनीस उर्फ काला उर्फ जाहीद पिता चांद खां उम्र 30 साल निवासी 82 ई सेक्टर चदंन नगर हाल मुकाम पुरानी जेल के पीछे आजाद नगर, 2. युसूफ उर्फ लाल पिता मुंशी खां उम्र 32 साल प्रेम नगर आजाद नगर हाल मुकाम पानीगांव देवास, 3. अल्का पिता अशोक उम्र 44 साल निवासी श्रीराम नगर थाना द्वारकापुरी इन्दौर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा फरार 1. इमरान पिता बाबु कुरैशी सिकंदराबाद थाना सदा बाजार इन्दौर 2. सिकंदर पिता जब्बार निवासी कमलापुर जिला देवास की तलाश की जा रही है। पुलिस पुछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वरदात के दौरान महिला साथी को कार मे बैठा कर लाते थे, ताकि पुलिस के रोकने पर महिला को परिवार बताकर बहना बनाते थें। आरोपियों ने बताया कि फरियादी के घर मे पांच करोड रुपये रखे होने की सूचना किसीमहिला द्वारा गिरोह के मुखिया इमरान को दी गई थी। इसी सूचना के आधार पर गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन सूचना के अनुसार नकदी रुपया नही मिला। घटना को अंजाम देने से पहलें बैडरुम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था।       गिरोह के सभी सदस्य है खुखार आदतन बदमाश, परिवार के सदस्य के विरोध करने पर हत्या करने तक की तैयारी थी। घटना के बाद नगदी 75000/-रुपये व ज्वेलरी का पाँचो आरोपियो ने आपस मे बॉटकर नगदी रूपयें खर्च कर दिये थे।
पुलिस टीम द्वारा घटना मे प्रयुक्त सेन्ट्रो कार क्रमांक एमपी09/एचबी6039 तथा स्विफ्ट डिजायर नम्बर एमपी09/सीआर0154 एवं करीब पाँच लाख रुपये की सोने की ज्वेलरी जप्त की गई है। आरोपी अनिष पिता चांद खा है चन्दननगर थाने का हिस्ट्रीशिटर बदमाश जो कई मामलो मे फरार चल रहा था। आरोपी सिकन्दर 06 लाख की लूट मे बागली जिला देवास मे निरुद्ध है। बदमाशो ने पूछताछ मे थाना द्वाराकापुरी व खरगोन जिले के सनावद थाना क्षेत्र मे भी चोरी करने की वारदाते स्वीकार की है। जिनसे अन्य पूछताछ जारी है ।

उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी संतोष दूधी, सउनि. जयेन्द्र सिहं कुशवाह, आर. देवेन्द्रसिहं जादौन आर. राजकुमार चौबे, आर. मनोज नायक, आर. लोकेन्द्र सिहं सायबर  सेल, की टीम ने लगातार कार्य कर व सायबर की मदद से घटना का पर्दाफाश कर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर सरहानीय कार्य किया है।

आरोपियो का आपराधिक रिकार्ड-





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 86 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 22 जुलाई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2019 के सुबह से आज दिनांक 22 जुलाई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 86 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

19 आदतन व 32 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 आदतन व 32 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 56 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 21 जुलाई 2019 को 02 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 56 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 18 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ईश्वर अलाय फैक्ट्री खाली मैदान बाणगंगा इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, मुरत पिता नारायण सिंह, सैतान पिता रूपसिंह राजपुत, विरेंद्र पिता रामस्वरूप राजपुत, बलवीर पिता बाबूलाल, दीपक पिता कल्याण राजपुत, बृजेश पिता रघुराज राजपुत और अंकित पिता बाबूसिंह राजपुत, जीतु पिता दिलीप गुप्ता, सुनील पिता बीरसिंह, पप्पु पिता रघुराज सिंह, हरवीर सिंह पिता निरजंन सिंह, नीरज पिता रणबीर सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8900 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गयें।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2019 को 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम मुडंला2000 का जगंल थाना खुडैल इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, राहुल पिता संतोष चौधरी, विशाल पिता रघुनाथ पाटील, भारत पिता बाबूलाल कुमावत, सुनील पिता कल्याण सिंह बघेल, विपिन पिता मांगीलाल जी राठौर, गौरव पिता गोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2019 को 08.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंजाब नेशनल बैंक के पास सर्विस रोड से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, अंकित पिता सुनिल चौहान, रोहित पिता रमेशचंद्र, सोहनसिंह पिता कैलाश पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21000 रू. कीमत की 63 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2019 को 07.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्टार चौराहा के पास खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, विनय नगर बंजारा बस्ती दरगाह गेट के पासखजराना इंदौर निवासी पन्ना पिता स्व शोभाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2019 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव ढाबे के सामनें फोरलेन रोड से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, इंडस टाउन कालोनी पिथमपुर निवासी नितीन पिता शिवलाल साल्वी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 21 जुलाई 2019 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगा बगीचा के पास नदंन नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 1065 मदीना मस्जिद के पास नदंन नगर इंदौर निवासी मो शादाब पिता उमर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।