Friday, January 4, 2013

'' 24वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह '' (Stay Alive, don't drink and drive)


इन्दौर -दिनांक 04 जनवरी 2013-आज ज्ञान शिखर काम्पलेक्स ब्रम्हकुमारी आश्रम न्यु पलासिया में आटोरिक्शा चालकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया । आटोरिक्शा चालकों को यातायात नियमों की जानकारी तथा यातायात नियमों के पालन से होने वाली सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी । उपस्थित आटोरिक्शा चालकों को नशा कर वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं की जानकारी देकर इन दुर्घटना में होने वाली जन-धन हानि से अवगत कराया गया, तथा उपस्थित वाहन चालकों को वाहन चालन करते समय किसी भी प्रकार का नशा न करने सम्बन्धी हिदायत दी गयी। यातायात विभाग के सउनि. नारायण सिंह तथा ओमशांती भवन के ब्रम्हकुमारी बहनों व्दारा इस केम्प के आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया
                   यातायात पार्क रेडियो कॉलोनी में आज प्रातः 10 बजे से सांयकाल 6 बजे तक दो पहिया वाहनों चालकों का प्रशिक्षण केम्प का आयोजन किया गया। यातायात एज्युकेशन विंग तथा शहर के दो पहिया वाहन विक्रेता कम्पनी डीलर्स के तकनीशियन्स ने संयुक्त रूप से 128 दो पहिया वाहन चालकों कोवाहन चलाते समय रखी जाने वाले सावधानियों के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया तथा यातायात नियमों के पालन सम्बन्धी जानकारी दी गयी। इस प्रशिक्षण शिविर में यातायात विभाग के निरीक्षक श्री कैलाश पटेल तथा सउनि.राजेन्द्र मनिया तथा आर.दिपेन्द्र उपस्थित रहे । 
क्वीन्स कॉलेज में यातायात विभाग तथा टाटा मोटर्स के तकनीशियन के दल व्दारा कॉलेज के बस चालकों को यातायात नियमों की जानकारी, बस वाहनों के रख-रखाव,तथा चालकों को यातायात प्रशिक्षण देकर कॉलेज में अध्ययरत बच्चों को उनके निवास से कॉलेज लाते ले जाते समय रखी जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में विस्तृत रूप  से जानकारी लेक्चर, ट्रेनिंग मोबाईल यन्त्र के माध्यम से जानकारी दी गयी। इस कार्यवाही में यातायात विभाग के सउनि.देवशरण तिवारी, आर.कैलाश तथा टाटा आटोमोबाईल कंपनी के श्री सचिन पुड़ेकर तथा प्रशान्त जी उनकी टीम व्दारा सहयोग प्रदान किया गया ।  
 पलसीकर तथा रीगल चौराहे पर आर.टी.ओ.,प्रदूषण विभाग, नापतौल विभाग तथा यातायात विभाग के अधिकारियों व्दारा सभी प्रकार के दो पहिया वाहन, आटोरिक्शा, सिटीवेन, टाटा मेजिक, तथा अन्य यात्री वाहनों का चेकिंगकेम्प संचालित कर डीजल वाहनों के 100, पैट्रोल चलित 70 वाहनों की चेकिंग की गयी जिसमें 8 वाहनों में अनियमिता पाये जाने पर 4520 रूपये अर्थदण्ड भी किया गया । 
नगर के प्रमुख चौराहों एवं मार्गो पर यातायात विभाग के कर्मचारियों/अधिकारियों एवं आर.आई. ग्रुप के स्कूली बच्चों द्वारा यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार, वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन एवं प्रशिक्षण दिया गया, तथा बच्चों व्दारा तखतीयों पर यातायात नियमों की जानकारी देकर यातायात  साहित्य का वितरण किया गया । 
यातायात नियमों से सम्बधित फिल्म प्रदर्शन खजराना चौराहा तथा टॉवर चौराहे पर किया गया इसके साथ ही साथ यातायात मोबाईल वाहनों व्दारा सम्पूर्ण शहर में यातायात नियमों एनाउन्समेंट कर प्रचार-प्रसार किया गया ।

आरएसएस का स्वयं सेवक एकत्रीकरण कार्यक्रम


इन्दौर -दिनांक 04 जनवरी 2013-दिनांक 06.01.13 को सुपर कॉरीडोर पर इम्फोसेस कम्पनी एवं टी सी एस के ग्राउन्ड पर आर एस एस का स्वयं सेवक एकत्रीकरण कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक है कार्यक्रम में लगभग दो लाख आर एस एस के स्वयं सेवक के सम्मिलित होने की संभावना है। कार्यक्रम में इन्दौर के बाहर से आने वाले मार्गों की बसों की संखया एवं मार्ग संखया की जानकारी निम्नानुसार है -
1. उज्जैन की ओर से सांवेर होते हुए लगभग 400 बसें 
2. जिला देवास, शाजापुर, कन्नोद की ओर से आने वाली लाभगंगा गार्डन होते हुए 295 बसें 
3. जिला बड़वानी, खरगोन, अलीराजपुर राउ बायपास होते हुए  200 बसें 
4. धार, बदनावर, बेटमा, पीथमपुर, एकेवीएन रोड़ से होते हुए 100 बसें 
5. देपालपुर, बड़नगर, नागदा, रतलाम, जावरा, पेटलावद, मंदसौर, नीमच बुढ़ानिया फाटा होते हुए लगभग 300 बसें 
6. खण्डवा, बुरहानपुर, तेजाजीनगर होते हुए महूनाका, बड़ा गणपति 150 बसें 
7. जिला इन्दौर, टाटा स्टील, छोटा बांगड़दा होते हुए  190 बस एवं छोटे वाहन 
8. इन्दौर जिले के टाटा स्टील, छोटा बांगड़दा होते हुए लगभग 3000 दोपहिया एवं 3000 प्रायवेट चार पहिया 
               इन्दौर की ओर आने वाले लगभग सभी मार्ग जो सुपर कॉरीडोर की ओर जाते हैं प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक स्वयं सेवकों के वाहन एवं इन्दौर के समाज के वाहन 12:30 से 1:30 बजे तक उपरोक्त मार्गों पर आवागमन करेगें एवं वापसी समय 3:30 बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद इसी मार्ग से वापस जावेगें।
               एयरपोर्ट जाने एवं आने वालों से अनुरोध है कि कृपया असुविधा से बचने के लिये समय से एक घंटा पूर्व एयरपोर्ट के लिए निकलें तथा पूर्वी क्षेत्र से एयरपोर्ट आने के लिये विजय नगर सयाजी चौराहा, एम-10 रोड होते हुये भौरासला चौराहा होते हुये सुपर कॉरीडोर से होकर पहुचा जा सकता है तथा शहर के पद्गिचम क्षेत्र से एयरपोर्ट जाने के लिये मरीमाता चौराहा, लक्ष्मीबाई प्रतिमा होते हुये पुलिस रेडियो स्कूल के सामने से पल्लव नगर, लोक नायक नगर एवं अविन्तका नगर होते हुये एरोड्रम थाने के पास से एयरपोर्ट जा सकते है । आम जनता से अनुरोध है कि कृपया अत्यावद्गयक होने पर ही इन मार्गों का उपयोग करें। किसी भी प्रकार की परेद्गाानी होने पर पर 9479993379 एवं 9479993724 पर सम्पर्क कर सकते है । 

क्राईम ब्रांच के द्वारा जुआरियों को पकड़ा गया


इन्दौर -दिनांक 04 जनवरी 2013-पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को इंदौर शहर में सट्‌टे जुऍ पर अंकुश लगानें हेतु निर्देशित किया गया था। संजीवनी नगर खजराना में बडे पैमाने पर जुऑ संचालित होने की मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु अपराध शाखा के निरीक्षक जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया तो टीम ने मुखबिर द्वारा बताये स्थान संजीवनी नगर खजराना में दबिश देकर मकान के अंदर रूपये-पैसों का दाव लगाकर जुआ खेल रहे 1. मोह इस्माईल पिता इब्राहीम कुरैशी (60) नि 58 तंजीम नगर खजराना 2. हलीम पिता सलीम (31) नि 110 कृष्णबाग कालोनी 3. जाकीर पिता आरिफ हुसैन (40) नि गली न 1 नूरा पटेल के पास बडला खजराना 4. सरदार पिता खाजू पटैल (52) नि 426 मालवीयनगर 5. परवेज पिता जब्बार पटेल (24) नि 163 खजरानी काकड श्रीनगर 6. शब्बीर पिता बाबू पटेल (33) नि 167 खजरानी काकड श्रीनगर इंदौर 06 लोगों को गिरफ्तार किया। मौके पर से 24400 रूपये एवं 52 ताश पत्ते एवं 07 मोबाईल फोन बरामद किये गये। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही के लिये थानाखजराना को सुपुर्द किया गया।  
उक्त आरोपियों को पकड़ने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. चंदरसिंह, अवधेश अवस्थी, आरक्षक रणवीरसिंह,, जितेन्द्र सेन, बसीर खान अजीत यादव सुनिल बिसेन रामप्रकाश बाजपेयी का सराहनीय योगदान रहा।

22 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 04 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थाई, 31 गिरफ्तारी व 136 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 04 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 जनवरी 2013 को 05 स्थाई, 31 गिरफ्तारी व 136 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्नप्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते हुए 05 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 04 जनवरी 2013- पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खेडी सिहोद से अवैध शराब ले जाते हुए मिले शेरपुर निवासी अजय पिता देवीसिंह जाट (24), कुक्षीधार निवासी राकेद्गा पिता मांगीलाल (18) तथा जूनापानी निवासी नानूराम पिता रघुनाथ (55) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3 हजार 990 रूपये कीमत की 106 क्वाटर देद्गाी शराब तथा 08 बाटल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। 
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2013 को 11.00 बजे बाणगंगा नाका के पास से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 39/30 रामगंज जिंसी इंदौर निवासी रूपेद्गा पिता सुरेद्गा (33) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 760 रूपये कीमत की 19 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई। 
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 03 जनवरी 2013 को 20.40 बजे पुल के पास लुनियापुरा इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले रेल्वे स्टेद्गान के पास निवासी राजेद्गा पिता अुर्जन(20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई। 
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।