इन्दौर -दिनांक 04 जनवरी 2013-आज ज्ञान शिखर काम्पलेक्स ब्रम्हकुमारी आश्रम न्यु पलासिया में आटोरिक्शा चालकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया । आटोरिक्शा चालकों को यातायात नियमों की जानकारी तथा यातायात नियमों के पालन से होने वाली सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी । उपस्थित आटोरिक्शा चालकों को नशा कर वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं की जानकारी देकर इन दुर्घटना में होने वाली जन-धन हानि से अवगत कराया गया, तथा उपस्थित वाहन चालकों को वाहन चालन करते समय किसी भी प्रकार का नशा न करने सम्बन्धी हिदायत दी गयी। यातायात विभाग के सउनि. नारायण सिंह तथा ओमशांती भवन के ब्रम्हकुमारी बहनों व्दारा इस केम्प के आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया
यातायात पार्क रेडियो कॉलोनी में आज प्रातः 10 बजे से सांयकाल 6 बजे तक दो पहिया वाहनों चालकों का प्रशिक्षण केम्प का आयोजन किया गया। यातायात एज्युकेशन विंग तथा शहर के दो पहिया वाहन विक्रेता कम्पनी डीलर्स के तकनीशियन्स ने संयुक्त रूप से 128 दो पहिया वाहन चालकों कोवाहन चलाते समय रखी जाने वाले सावधानियों के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया तथा यातायात नियमों के पालन सम्बन्धी जानकारी दी गयी। इस प्रशिक्षण शिविर में यातायात विभाग के निरीक्षक श्री कैलाश पटेल तथा सउनि.राजेन्द्र मनिया तथा आर.दिपेन्द्र उपस्थित रहे ।
क्वीन्स कॉलेज में यातायात विभाग तथा टाटा मोटर्स के तकनीशियन के दल व्दारा कॉलेज के बस चालकों को यातायात नियमों की जानकारी, बस वाहनों के रख-रखाव,तथा चालकों को यातायात प्रशिक्षण देकर कॉलेज में अध्ययरत बच्चों को उनके निवास से कॉलेज लाते ले जाते समय रखी जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी लेक्चर, ट्रेनिंग मोबाईल यन्त्र के माध्यम से जानकारी दी गयी। इस कार्यवाही में यातायात विभाग के सउनि.देवशरण तिवारी, आर.कैलाश तथा टाटा आटोमोबाईल कंपनी के श्री सचिन पुड़ेकर तथा प्रशान्त जी उनकी टीम व्दारा सहयोग प्रदान किया गया ।
पलसीकर तथा रीगल चौराहे पर आर.टी.ओ.,प्रदूषण विभाग, नापतौल विभाग तथा यातायात विभाग के अधिकारियों व्दारा सभी प्रकार के दो पहिया वाहन, आटोरिक्शा, सिटीवेन, टाटा मेजिक, तथा अन्य यात्री वाहनों का चेकिंगकेम्प संचालित कर डीजल वाहनों के 100, पैट्रोल चलित 70 वाहनों की चेकिंग की गयी जिसमें 8 वाहनों में अनियमिता पाये जाने पर 4520 रूपये अर्थदण्ड भी किया गया ।
नगर के प्रमुख चौराहों एवं मार्गो पर यातायात विभाग के कर्मचारियों/अधिकारियों एवं आर.आई. ग्रुप के स्कूली बच्चों द्वारा यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार, वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन एवं प्रशिक्षण दिया गया, तथा बच्चों व्दारा तखतीयों पर यातायात नियमों की जानकारी देकर यातायात साहित्य का वितरण किया गया ।
यातायात नियमों से सम्बधित फिल्म प्रदर्शन खजराना चौराहा तथा टॉवर चौराहे पर किया गया इसके साथ ही साथ यातायात मोबाईल वाहनों व्दारा सम्पूर्ण शहर में यातायात नियमों एनाउन्समेंट कर प्रचार-प्रसार किया गया ।