Monday, October 26, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 37 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 26 अक्टूबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2020 के सुबह से आज दिनांक 26 अक्टूबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 37 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


 11 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन एवं 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


03 गैर जमानती व 01 जामानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 अक्टूबर 2020 को 03 गैर जमानती वारण्ट व 01 जामानती वारंट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


अवैध शराब सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2020 को 11.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बंजारी माता मंदिर के पास भट्टा रोड भागीरथपुरा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 142/4 पुरानी कलाली के पास हीरानगर निवासी राकेश पिता श्यामलाल माली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2020 को 06.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर समेरा कालोनी ग्राम उमरीखेडा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सपेरा कालोनी ग्राम उमरीखेडा निवासी बलवंत नाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2020 को 22.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 122 जबरन कालोनी कमेली रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 122 कमेला रोड जबरन कालोनी निवासी भूरीबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2020 को 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीएनटी मार्केट कलाली के सामनें इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिले, 491 24 समाजवादी इंदिरा नगर निवासी अजय पिता हुकुचंद देवडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1800 रूपयें कीमत की 18 पाव अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला बिजलपुर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हरिजन मोहल्ला बिजलपुर निवासी बाबू उर्फ बाबुलाल और अयोद्धाबाई और कमलाबाई और तुलसीबाई और दीपक परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 120 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2020 को 21.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अखाडे के पास गायकवाड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अखाडे के पास गायकवाड इन्दौर निवासी सागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2020 को 16.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मस्जिद के पास ग्राम खुडैल बुजुर्ग इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम खुडैल गुजुर्ग इन्दौर निवासी पवन चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 25 अक्टूबर 2020 को 18.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सांतेर पुलिया के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम सांतेर निवासी भारत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1470 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।