Monday, February 19, 2018

मुंबई से अश्लील कॉल कर परेशान करने वाला मंगेतर, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में


इन्दौर-दिनांक 19 फरवरी 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियोंको पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना किशनगंज महूं क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराई कि, मैं पीथमपुर में प्रायवेट कंपनी में काम करती हूं, मेरे मोबाइल नंबर पर किसी अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा व्हाट्‌सअप पर काफी अश्लील मैसेज किये जा रहे है व गाली-गलौच भी कर रहा है साथ ही कॉल कर मेरे चरित्र को लेकर गलत बातें कर रहा हैं।

            उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक रोहित पिता राधेश्याम चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी धन्नड़ थाना पीथमपुर जिला धार हाल मुकाम सांई छाया अपार्टमेंट फ्लेट नं. 70 रूम नं. 001 सेक्टर 19 कोपर खरणे नवी मुंबई को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थानाकिशनगंज के सुपुर्द किया गया है। अनावेदक रोहित चौधरी ने बताया कि आवेदिका से उसकी सगाई 12 साल पहले हो चुकी थी और वह करीब पिछले 16 सालों से मुंबई में ही रह रहा है और मुंबई से ही बी.कॉम कर चुका है तथा वर्तमान में मुंबई में रहकर ही एक सी.ए. के पास प्रायवेट जॉब कर रहा है। रोहित ने बताया कि उसे आवेदिका (अपनी मंगेतर) पर शक था, इसलिये उसके द्वारा मैसेज आदि किये गये थे।


ट्रक कटिंग करने वालें अन्तराज्यीय गिरोह का सदस्य अरबन क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, गिरोह चलते ट्रकों से लाखों का सामान कर लेते थे चोरी, ट्रक कटिंग कर की गयी चोरी का सामन खरीदने वाले आरोपी व्यापारी भी गिरफ्तार, आरोपियों से कुल 1 करोड 10 लाख तक की दवाईया, कपडे व मोबाईल बरामद


इन्दौर- दिनांक 19 फरवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्रद्वारा इंदौर शहर में घटित हो रहे विविध अपराधों व अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व ऐसे अपराधियों की पतारसी कर उनकी गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिहं द्वारा क्राइम ब्रांच की टीमों को ऐसी आपराधिक गतिविधियों की पतारसी कर अपराधियों की धरपकड के लिए योजनाबद्ध तरीके कार्यवाही करने हेतु लगाया गया।
इसी कड़ी में दिनांक 17.02.18 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि देवास जिले का शतिर बदमाश कंजर अरबन, इंदौर शहर में चोरी का सामान बेचने के लिए घूम रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए, क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर, बदमाश कंजर को घेराबंदी कर धरदबोचा। मौके पर आरोपी के पास लैड की सिल्ली मिली जिसके संबंध में  बदमाश से सखती से पुछताछ करने पर मालूम हुआ कि आरोपी ने अपने गिरोह के साथी अरविन्द पिता अजबसिंह निवासी रोड एवं गुजरात की अन्य गैंग के साथ  मिलकर लगभग 2 माह पहले लोड ट्रक में से कई सारी सिल्लीया वकरीबन 1 माह पहले राऊ क्षेत्र अन्तर्गत लोड ट्रक से कई सारे प्लास्टिक के दानों के बैग चुरा लिए थे। जिसके संबंध  में जानकारी जुटाते ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपियों के खिलाफ थाना आजाद नगर इंदौर में अप क्र. 489/17 धारा 379 भादवि का अपराध दिनांक 17.12.17 को दर्ज हुआ था, आरोपी कंजर से अभी केवल एक ही लेड की सिल्ली जप्त की जा सकी है शेष सिल्लीयां जप्त किया जाना बाकी है।
आरोपी ने न केवल म.प्र. के इंदौर शहर अपितु अन्य राज्यों महाराष्ट्र, आन्द्रप्रदेश, तमिलनाडू, गुजरात, राजस्थान में भी ट्रक कटिंग की घटनाएं कबूल की। इसी प्रकार राऊ व तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में ट्रक कटिंग की घटना हुई थी जिसमें आरोपी कंजर की भूमिका की जांच की जा रही है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ट्रक कटिंग के माल को इंदौर शहर व गुजरात के व्यापारियों को सस्ते दामों में बेच देते थे। आरोपी कंजर से  चोरी का माल खरीद रहे व्यापारियों की जानकारी ली व व्यापारियों को गिरफ्त में लिया, जिनमें प्रदीप, वाजिद, राहुल, आमिर व सलमान है। उक्त व्यापारियों से चोरी की दवाईया, कपडे व मोबाईल बरामद किये गये है। आरोपी राहूल लालवानी पिता श्री जेठामल लालवानी उम्र41 साल नि. 392-आर. खातीवाला टैंक इंदौर से लाखों के कपडे डोनर, जॉरडन, व अन्य ब्रांडेड कम्पनियो की कॉपी जोकि कुल 22 कार्टून व थैलो में थे, जप्त किये गये। आरोपी प्रदीप माधवानी पिता जयपालदास माधवानी उम्र 32 साल नि. 80 जयरामपुर कालोनी थाना जूनी इंदौर व अब्दुल वाजिद पिता अब्दुल हमीद उम्र 36 साल निवासी 310 आजाद नगर इंदौर से आईफोन, सैमसंग, ओप्पो, रेडमी, सोनी, मोटोरोला, लेनोवो, आसुस, आदि कम्पनीयो के कुल 202 मोबाईल जप्त किये गये है, जिनकी कीमत लगभग 20 लाख से अधिक है। थाना जूनी इंदौर में सिल क्र. 02/18 धारा 41,(1)(4) जाफौ,379 भादवि कायम किया गया है, तथा अन्य आरोपी आमिर व सलमान से दवाईया जप्त की गई जिनकी अनुमानित कीमत करीब 85 लाख से अधिक तक की है जिस पर से थाना भंवरकुआ में सिल क्र 02/18 धारा  41(1)(4) जाफौ व 379 भादवि कायम किया है।  आरोपियो द्वारा चोरी का खरीदा गया माल थाना भंवरकुआ के पालदा व थाना जूनी इन्दौर के बापु नगर स्थित किराये के गोडाउन में छुपा कर रखा गया था 
उक्त जप्त दवाईयों के बारे में पूछने पर आरोपी कंजर अरबन से ज्ञात हुआ कि ये दवाईया इस कंजर गिरोह अरबनपिता इन्दससिहं चौहा , अरविन्द पिता अजबसिहं निवासी ओड, हटेसिहं पिता तारासिहं ,मनोज पिता केसरसिंह, दिलीप पिता राजेश व्दारा इसी फरवरी माह में ट्रक कटिंग कर चुराई गई थी। इस संबंध में उक्त आरोपियों के विरूद्ध पुणे महाराष्ट्र के थाना बडगांव मावल में अप. क्र 30/18 दिनांक 07/02/18 का अपराध पंजीबद्ध किया जा चुका है ।
आरोपी कंजर मूल रुप से ग्राम ओढ जिला देवास का निवासी है, जो अपने साथी गिरोह के साथ मिलकर न केवल म.प्र. अपितु गुजरात, महाराष्ट्र, आन्द्रप्रदेश, तमिनाडु में भी ट्रक कटिगं की कई वारदते करते रहे ह।, आरोपी गिरोह इतना शातिर है कि पलक झपकते ही चलते हुए ट्रको से ही सामान गायब कर लेता है तथा किसी को भनक तक नही लग पाती है। आरोपी गिरोह अपना ट्रक व अन्य वाहन साथ में लेकर चलते है तथा मौका पाकर ट्रक का सामान चुरा लेते है व अपने वाहन में चुराकर रख लेते है। जानकारी अनुसार आरोपी कंजर अरबन कई गिरोह के सम्पर्क में है तथा देवास में इस प्रकार की आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह सक्रिय है जिसमें गुलाब कंजर की गैंग जो राजस्थान जेल में निरुध्द है तथा राजेन्द्र कंजर की गैग व अन्य गुजरात की गैंग सक्रिय है ।आरोपी प्रदीप व वाजिद व्यवसाय में पार्टनर है तथा डालर मार्केट में मोबाईल बेचने का काम करते है, तथा राहुल पूर्व में डालर मार्केट में मोबाईल बेचने का काम करता था किन्तु अब स्वंय का अन्य व्यवसाय चलाता है तथा आरोपी आमिर भी डालर मार्केट में काम करता है तथा साथ ही माल को बिकवाने के लिए सलमान को अपना साथी बनाया है। उक्त आरोपीयो में से सलमान देवास का निवासी है जिसके माध्यम से व्यापारी कंजर गिरोह के संपर्क में आए। 

आरोपी कंजर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है, आरोपी व्दारा ट्रक कटिंग कई वारदातों का खुलासा किया है जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है तथा आरोपी व्यापारियों से जप्त किये सामान के फरियादीयों की भी तलाश की जा रही है, साथ ही आरोपी कंजर के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है, जिसमें जल्द ही आरोपीगणों की गिरफ्तारी की जा सकेगी।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 92 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 19 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 फरवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 59 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 33 आरोपियों, इस प्रकार कुल 92 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

27 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 19 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 27 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 32 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 19 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 फरवरी 2018 को 02 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 32 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 फरवरी 2018-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2018 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नर्सरी ढाबली स्कूल के पास एवं राहुल गांधी नगर से हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, सतीश पिता मांगीलाल जायसवाल, विक्की पिता भगवानसिंह परिहार, बालू पिता थानसिंह, श्याम पिता मनोहर यादव, आशीष पिता उमराव तथा शुभम पिता सुखदेव गोलकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तेबरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2018 को 15.15 बजे, गणेश गोडाउन विश्रांति चौराहा से हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, सागर पिता मछिन्दर सस्ते, सुनिल पिता अमरसिंह धानुक, संजय पिता लक्ष्मण मौरे, लक्ष्मण पिता भगवान डौके, नितिन पिता नामदेव धुराडे़ तथा मोहन पिता चन्द्रसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 19 फरवरी 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2018 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्वागत गार्डन के सामने एमआर-9 चौराहे से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 540/2 मालवीय नगर इंदौर निवासी पंकज पिता सीताराम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15600 रूपयें कीमत की दो पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गयी।             
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 फरवरी 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2018 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अहिरवार धर्मशाला के पास रूस्तम का बगीचा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 550 गोटू महाराज की चाल इंदौर निवासी दीपक पिता प्रेमसिंह राजावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2018 को 14.30 बजे, देवास नाका चौराहे से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 196/5 मालवीय नगर इंदौर निवासी विब्जु पिता दिलीप जाधव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2018 को 22.45 बजे, बाणेश्वरी कुण्ड मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, राहुल पिता आत्माराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

01 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 19फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 23 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 19 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 फरवरी 2018 को 02 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 23 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 फरवरी 2018-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2018 को 01.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जाकिर कमेटी हाल से हार-जीत का जुऑ खेलते हुएमिलें, जाकिर पिता मो. हनीफ, अनवर पिता अन्नू खां, मो. इमरान पिता मो. इकबाल, मो. अजहर पिता युनूस खान, देवेन्द्र पिता अनूप भैरवे तथा भरत पिता नारायण सुनहरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1530 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 19 फरवरी 2018- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2018 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधा नगर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 108 के पास राधा नगर इंदौर निवासी शैलेन्द्र उर्फ शेलू पिता सूरज जाठव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।             
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2018 को 01.40 बजें, राज ढाबे के सामने मेन रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, डायमंड कालोनी गायकवाड़ महूं गांव निवासी भारत पिता अशोक शिवहरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1650 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2018 को ग्राम मेण चक्र तिराहे से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, कैलोद निवासी जगदीश पिता रामप्रसाद भील तथा सागौर जिला धार निवासी बलराम पिता हरिसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2018 को 13.45 बजे, जय अम्बे ढाबा के पीछे सिमरोल से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, दतोंदा निवासी गोलू उर्फ अखलेश पिता देवकरण बबरीवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।