इन्दौर-दिनांक
19 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 फरवरी 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 59 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 33
आरोपियों, इस प्रकार कुल 92 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
27
आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 19 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 18 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 27 आदतन व 06 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 32 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 19 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 फरवरी 2018 को
02 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 32
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
19 फरवरी 2018-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 18
फरवरी 2018 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नर्सरी ढाबली स्कूल के पास एवं
राहुल गांधी नगर से हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, सतीश पिता
मांगीलाल जायसवाल, विक्की पिता भगवानसिंह परिहार, बालू
पिता थानसिंह, श्याम पिता मनोहर यादव, आशीष पिता उमराव
तथा शुभम पिता सुखदेव गोलकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश
पत्तेबरामद कियें गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 18 फरवरी 2018 को 15.15 बजे, गणेश
गोडाउन विश्रांति चौराहा से हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, सागर
पिता मछिन्दर सस्ते, सुनिल पिता अमरसिंह धानुक, संजय
पिता लक्ष्मण मौरे, लक्ष्मण पिता भगवान डौके, नितिन
पिता नामदेव धुराडे़ तथा मोहन पिता चन्द्रसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध
कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 19 फरवरी 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 18
फरवरी 2018 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
स्वागत गार्डन के सामने एमआर-9 चौराहे से अवैध शराब ले जाते/बेचते
हुये मिलें, 540/2 मालवीय नगर इंदौर निवासी पंकज पिता सीताराम
चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15600 रूपयें कीमत की
दो पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
19 फरवरी 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 18
फरवरी 2018 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
अहिरवार धर्मशाला के पास रूस्तम का बगीचा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
550
गोटू महाराज की चाल इंदौर निवासी दीपक पिता प्रेमसिंह राजावत को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 18
फरवरी 2018 को 14.30 बजे, देवास नाका चौराहे से अवैध हथियार लेकर
घूमते हुये मिलें, 196/5 मालवीय नगर इंदौर निवासी विब्जु पिता दिलीप
जाधव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2018 को 22.45
बजे, बाणेश्वरी कुण्ड मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
राहुल
पिता आत्माराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
01
आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 19फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 18 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 15 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 23 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 19 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 फरवरी 2018 को
02 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 23
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
19 फरवरी 2018-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक
18 फरवरी 2018 को 01.20 बजे, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर जाकिर कमेटी हाल से हार-जीत का जुऑ खेलते हुएमिलें,
जाकिर
पिता मो. हनीफ, अनवर पिता अन्नू खां, मो. इमरान पिता
मो. इकबाल, मो. अजहर पिता युनूस खान, देवेन्द्र
पिता अनूप भैरवे तथा भरत पिता नारायण सुनहरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जें से 1530 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 05
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 19 फरवरी 2018- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक
18 फरवरी 2018 को 18.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर राधा नगर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
108 के
पास राधा नगर इंदौर निवासी शैलेन्द्र उर्फ शेलू पिता सूरज जाठव को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 18
फरवरी 2018 को 01.40 बजें, राज ढाबे के सामने मेन रोड़ से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, डायमंड कालोनी गायकवाड़ महूं गांव
निवासी भारत पिता अशोक शिवहरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1650
रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2018 को
ग्राम मेण चक्र तिराहे से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, कैलोद
निवासी जगदीश पिता रामप्रसाद भील तथा सागौर जिला धार निवासी बलराम पिता हरिसिंह को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 18
फरवरी 2018 को 13.45 बजे, जय अम्बे ढाबा के पीछे सिमरोल से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, दतोंदा निवासी गोलू उर्फ अखलेश पिता
देवकरण बबरीवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 03 लीटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।