पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा कल दिनांक २७ दिसम्बर २००९ के ११ बजे भागीरथपुरा इन्दौर निवासी जितेन्द्र पिता मनोहरलाल चौहान (१९) तथा मनोज पिता सरदारसिह (१८) को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १६० भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस पण्डरीनाथ थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थित नन्दालालपुरा के पास जवाहरमार्ग इन्दौर पर कल दिनांक २७ दिसम्बर २००९ के १०.३० बजे बीयर पीने की बात को लेकर दोनो अरोपीगण जितेन्द्र पिता मनोहर लाल चौहान एंव मनोज पिता सरदारसिह निवासी भागीरथपुरा इन्दौर के आपस मे नन्दलालपुरा के पास आमरोड जवाहर मार्ग पर झगडा कर शान्ती भंग कर रहे थे।
पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।