इन्दौर
08 अगस्त 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 अगस्त 2016 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 09 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
01
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 07 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया
जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की
गई।
08
गिरफ्तारी तथा 48 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
08 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थानाक्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 अगस्त 2016 को
08 गिरफ्तारी तथा 48 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस
द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
इन्दौर
08 अगस्त 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 07
अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 26 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
02
आदतन 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 07 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 11 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05
गैर जमानती वारन्टी, 04 गिरफ्तारी तथा 56जमानती
वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
08 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 अगस्त 2016 को
05 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 56
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 अगस्त 2016-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 07 अगस्त 2016 को 16.30 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम अहीर खेडी झोपडी, इंदौर से अवैध
शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें चंदननगर ईंट भट्टा सिगपुर हाल गणेशनगर चंदननगर
निवासी इमरान उर्फ बच्चा पिता गुलाम मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 14 हजार रूपये कीमत की 350 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 07
अगस्त 2016 को 14.30 बजे, राजीव गांधी चौराहा, इंदौर
से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें परस्पर नगर अन्नपूर्णां रोड इंदौर निवासी
प्रकाश पिता शेरसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100
रूपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्तकी गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 07
अगस्त 2016 को 15.30 बजे, ग्राम सोनागिरी, हातोद से अवैध
शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें यही के रहने वाले गजराज पिता सावंत चमार को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
08 अगस्त 2016-पुलिस थाना राजेंन्द्रनगर द्वारा कल
दिनांक 07 अगस्त 2016 को 14.20 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर, भीमनगर रेलवे पटरी के पास, इंदौर
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, बी22 भीमनगर मल्टी
इंदौर निवासी सन्नी पिता शेषराव हतागले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।