Wednesday, May 5, 2010

थाना छोटी ग्वालटोली गुमशुदा महिला की तलाश बाबद

इन्दौर- ०५ मई २०१०- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली - गुमशुदगी क्रंमाक-२/१० दिनांक ५.अपै्रल २०१०, को खुशबू पति शंकरलाल राठौर (१९) निवासी २० खातरीपुरा बाबू चौक तराना, जिला उज्जैन, मोबाइल क्रंमाक- ९८९३४-१२८३१, अपने पति शंकरलाल राठौर के साथ उसके पियर कुमलाबाखल जिला धार से अपने ससुराल ग्राम तराना जाने के लिये दिनांक ५ अपै्रल २०१० को आई थी, जो सरवटे बस स्टेण्ड इन्दौर में ब्यावरा पचौर बस मे दोनो बैठे थे, पति शंकरलाल पानी लेने के लिये बस स्टेण्ड पर गया, इसी बीच खुशबू बिना बताये सामान बस की सीट पर छोड कर कही चली गई, जो अभी तक नही मिली। महिला के पति शंकरलाल की रिपोर्ट पर पुलिस छोटी ग्वालटोली पर गुम शुदगी दर्ज कर पतारसी की जा रही है। गुमशुदा महिला का हुलिया निम्नानुसार है- रंग -गेहुंआ, बदन -इकहरा, चैहरा गोल, लम्बाई ५ फीट ५ इंच, रंगीन साडी व ब्लाउज पहिने है।

अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०५ मई २०१०- पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०४ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नाथ मन्दिर चौराहा प्याऊ के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही इस्तियाब पिता हनीफ खां (२५) निवासी गोपाल मन्दिर के पास खाराकुऑ जिला उज्जैन को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चाकू बरामद किया है।    पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०४ मई २०१० को बीमा अस्पताल के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ३२३ सुन्दरनगर इन्दौर निवासी उत्तमसिह ठाकुर पिता नारायणसिह (२४) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक छूरा बरामद किया गया।पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०४ मई २०१० को देपालपुर आम रोड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले आम रोड खजराना निवासी मानसिह पिता नब्बू जी बलाई (२६) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
   

जुऑ खेलते हुऐ ०९ जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०५ मई २०१०- पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०४ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर झाबुआ टावर के सामने इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले इकबाल, मोहम्मद अनीस, राजा, शानू, तथा मेहबूब को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८८० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किया किया। पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०४ मई २०१० को बक्षीबाग सदरबाजार इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले रामू पिता दशरथ गोड (२४),तथा संदीप पिता दुर्गाप्रसाद (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किया किये।पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक ०४ मई २०१० को गोकुलधाम मैदान इन्दौर से मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही ११/७ परदेशीपुरा इन्दौर निवासी राजू उर्फ राजेन्द्र पिता मन्नूलाल (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की।पुलिस महू द्वारा कल दिनांक ०४ मई २०१० को कनाटरोड महू से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही केट रोड महू निवासी मोहम्मद कालू पिता मोहम्मद अजीज (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १३५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

मकान मे घूस कर चोरी करते बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०५ मई २०१०- पुलिस देपालपुर द्वारा दिनांक ४ मई २०१० को २१ बजे ग्राम लिम्बोदा पार देपालपुर निवासी संतोषबाई पति मदनलाल (४०)की रिपोर्ट पर यही ग्राम लिम्बोदा पार निवासी पे्रमसिह पिता प्रभूसिह के विरूद्ध धारा ३८० भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक ०१ मई २०१० के १६ बजे फरियादिया संतोषबाई के घर स्थित ग्राम लिम्बोदापार मे आरोपी पे्रमसिह ने मकान के खुले दरवाजे से प्रवेश कर पेटी मे रखे २००० रूपये नगद चुरा कर भाग गया था, जिसकी फरियादी द्वारा रिपोर्ट किये जाने पर पुलिस देपालपुर द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते आरोपी पे्रमसिह पिता प्रभूसिह को गिरफ्तार कर चुराये गये, उपरोक्त २००० रूपये नगद इसके कब्जे से बरामद कर लिया है। पुलिस देपालपुर द्वारा आरोपी गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०७ आदतन अपराधी एवं २३ संदिग्ध गिरफ्तार

.इन्दौर- दिनांक ०५ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २३ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ४५ गिरफ्तारी व १५१ जमानतीय वारन्ट तामील

.इन्दौर- दिनांक ०५ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ४५ गिरफ्तारी व १५१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ४५ गिरफ्तारी व १५१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित तीन युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०५ मई २०१०- पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक ०४ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छोटी खजरानी काकड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही यही मूसाखेडी इन्दौर निवासी इमरान पिता हुसैन (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८ हजार रूपये कीमत की ५२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।    पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक ०४ मई २०१० को ग्राम नरलाय इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले चुन्नीलाल पिता हुकमा जी (६२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८ हजार ६० रूपये कीमत की ५ बाटल बीयर व ५२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस बेटमा द्वारा कल दिनांक ०४ मई २०१० को ग्राम अजन्दा बेटमा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले विक्रमसिह पिता बद्रीलाल कलोता (४६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार ५०० रूपये कीमत की ३० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।