Saturday, February 16, 2013

01 आदतन व 08 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 16 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थाई, 33 गिरफ्तारी व 120 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 16 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 फरवरी 2013 को 06 स्थाई, 33 गिरफ्तारी व 120 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ खेलते हुए मिले 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 16 फरवरी 2013- पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कलदिनांक 15 फरवरी 2013 को 17.40 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर सिंधी कॉलोनी चौराहा से ताद्गा पत्तियों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिले रमेद्गा, रूपसिंह, अरूण तथा सुरेद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4 हजार रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।  
             पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इन के विरूद्व जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 16 फरवरी 2013- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 15 फरवरी 2013 को 17.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कालानी नगर बगीचे के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 202 भोले नाथ कॉलोनी इंदौर निवासी नितिन उर्फ निखिल व्यास (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।